फर्जी डॉक्टर एन जॉन कैम की रिमांड पूरी होने पर जेल
दमोह।
मिशन अस्पताल में हार्ट सर्जरी के बाद सात मरीजों की मौत मामले में आरोपी
डॉक्टर नरेंद्र यादव उर्फ एन जॉन केम की दस दिन की पुलिस रिमांड पूरी हो
जाने पर शुक्रवार को उसे जिला कोर्ट में पेश किया गया। जहा से उसे एक मई तक
के लिए जिला जेल भेज दिया गया है।
दमोह कोर्ट से जेल
जाते समय मीडिया के राडार पर आया आरोपी डॉक्टर पहले की तुलना में काफी
आश्वस्त तथा पुलिस व कोर्ट की कारवाही पर भरोसा व्यक्त करता दिखा। उसने
जल्द ही तथ्य बाहर आने और डिग्री को लेकर चल रही बातों को भी उसने गलत
बताया। उनका सब कुछ फेयर है, कोई भी नेकलेस नहीं है।
उल्लेखनीय की आरोपी
डॉक्टर की 10 दिन की डिमांड पूरी हो जाने के बाद आज कोर्ट में पेश किया गया
था.. जबकि बीती रात उसकी तबीयत बिगड़ने पर जिला अस्पताल भी ले जाया गया था।
आरोपी डॉक्टर के अधिवक्ता सचिन नायक ने न्यायालय से मांग की थी कि अब पुलिस
पूछताछ कर चुकी है और किसी भी तरह के प्रत्यक्ष रूप से डॉक्टर की आवश्यकता
पुलिस को नहीं है, इसलिए उन्हें ज्यूडिशल कस्टडी में भेजा जाए। शासन की ओर
से मामले की पैरवी कर रहे एडीपीओ संजय रावत ने कहा कि न्यायालय ने आरोपी
डॉक्टर को एक मई तक के लिए जेल भेज दिया है। डिफेंस लॉयर ने मांग की थी कि
उनके क्लाइंट की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी की जाए और उन्हें
मोबाइल चलाने की अनुमति दी जाए, ताकि हम उनसे फीस ले सके।
इस पर एडीपीओ ने तर्क दिया कि मोबाइल नहीं दिया जा सकता क्योंकि वह जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया है रही बात वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की तो उसके लिए जेल मेनू के हिसाब से न्यायालय तय करेगी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग होनी है या प्रत्यक्ष रूप से पेशी होगी।
0 Comments