सांसद राहुल सिंह का नर्मदा-सुनार लिंक परियोजना पर लोकसभा में ध्यानाकर्षण.. दूषित पेटिस मिलने पर श्रेष्ठ बेकर्स का फूड रजिस्ट्रेशन निलंबित.. सागर का सुपर सौरभ ब्रांड लाल मिर्च पाउडर प्रतिबंधित..
दमोह।
दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी ने लोकसभा में नर्मदा-सुनार लिंक परियोजना के
संबंध में ध्यानाकर्षण कराया। आज अपरान्ह लोकसभा में "लोक महत्व के मुद्दे"
पर चर्चा के दौरान नर्मदा-सुनार लिंक परियोजना के संबंध में ध्यानाकर्षण
कराया। जिसमें नर्मदा जी नरसिंहपुर के पतई घाट से मेरे संसदीय क्षेत्र की
देवरी विधानसभा अंतर्गत केसली तड़ा के पास बरांझ नदी की दूरी 20 किलोमीटर है
और तकरीबन उतनी ही दूरी बरांझ नदी से सुनार नदी की है।
माँ नर्मदा जी का
जल बरांझ नदी से होते हुए सुनार में लिंक कर दिया जाए तो इससे सम्पूर्ण
लोकसभा क्षेत्र में पानी की आपूर्ति पूर्ण हो जाएगी। जब यह पानी सुनार नदी
के माध्यम से आएगा तो देवरी, रहली, गढ़ाकोटा, पथरिया ब्लॉक के ग्राम- इमलिया
से नरसिंहगढ़ होते हुए हटा विधानसभा अंतर्गत खमरगौर में व्यारमा नदी की ओर
पहुँच जायेगा।
इस परियोजना के क्रियान्वयन होने से सम्पूर्ण लोकसभा क्षेत्र
में पानी की आपूर्ति पूर्ण होगी। जिससे किसानों को खेती और पीने के जल का
लाभ होगा। यह परियोजना जल संरक्षण एवं सिचाई व्यवस्था को मजबूती प्रदान
करेगी।
दूषित पेटिस मिलने पर श्रेष्ठ बेकर्स का फूड रजिस्ट्रेशन निलंबित.. दमोह। कलेक्टर दमोह सुधीर कुमार कोचर के निर्देशों के तहत् खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा जांच दल ने दमोह शहर में निरीक्षण कार्यवाही करते हुए फास्ट फूड दुकानों एवं पेटिस निर्माण यूनिट्स में विक्रय हेतु संग्रहित चाउमिन एवं आलू पेटिस के नमूने जांच हेतु लिए हैं।
दमोह शहर में बस स्टैंड स्थित भारत सैंडविच हाउस एवं सिंधी कैंप स्थित श्रेष्ठ बेकर्स का निरीक्षण किया गया। मौके पर विक्रय हेतु संग्रहित चाउमिन एवं आलू पेटिस के नमूने जांच हेतु लिए गए हैं। इन नमूनों को जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया। सिंधी कैंप स्थित श्रेष्ठ बेकर्स पर दूषित पेटिस की 35 5 किलो मात्रा बाजार मूल्य लगभग 2765 रुपए का विनष्टीकरण किया गया।
विभिन्न फास्ट फूड दुकानों एवं चाट सेंटर का निरीक्षण.. दमोह खाद्य
सुरक्षा जांच दल ने दमोह शहर में निरीक्षण कार्यवाही करते हुए फास्ट फूड
दुकानों एवं चाट सेंटर में विक्रय किए जा रहे रेड चिली सॉस पास्ता आलू चाप
एवं मिक्स चाट के नमूने जांच हेतु लिए हैं। दमोह शहर में जबलपुर रोड
स्टेडियम के सामने स्थित पॉकेट फूड कोर्ट बालाजी रेस्टोरेंट का निरीक्षण
किया गया। परिसर से मौके पर विक्रय हेतु संग्रहित रेड चिली सॉस पास्ता के
नमूने जांच हेतु लिए गए। फास्ट फूड में अजीनोमोटो के ज्यादा मात्रा में
इस्तेमाल करने पर मानव स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव होने के बारे में
जानकारी प्रदान की गई।
इसी तरह बस स्टैंड एवरेस्ट लॉज के सामने स्थित
अनिल चाट भंडार एवं दीप चाट भंडार का निरीक्षण किया। मौके पर चाट भंडार में
विक्रय हो रहे आलू चाप एवं मिक्स चाट के नमूने जांच हेतु लिए गए। इन
नमूनों को जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया। मौके पर चाट
भंडार संचालकों को चाट में प्रतिबंधित फूड कलर मेटानिल यलो के उपयोग नहीं
करने के निर्देश दिए गए एवं प्रतिबंधित फूड कलर के उपयोग करने से मानव
शरीर पर होने वाले विपरीत प्रभावों की जानकारी दी गई है।
सागर का सुपर सौरभ ब्रांड लाल मिर्च पाउडर प्रतिबंधित..दमोह। कलेक्टर
सुधीर कुमार कोचर द्वारा जारी निर्देशों के तहत् खाद्य सुरक्षा एवं मानक
अधिनियम 2006 के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा जांच दल ने निरीक्षण कार्यवाही करते
हुए ग्राम आम चोपड़ा जबलपुर रोड दमोह स्थित अर्धसैनिक कैंटीन से सुपर सौरभ
ब्रांड लाल मिर्च पाउडर का नमूना जांच के लिये राज्य खाद्य परीक्षण
प्रयोगशाला भेजा गया था। राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला की जांच रिपोर्ट
में सुपर सौरभ ब्रांड लाल मिर्च पाउडर असुरक्षित पाया गया है। जांच रिपोर्ट
में सुपर सौरभ ब्रांड लाल मिर्च पाउडर में प्रतिबंधित नॉन परमिटेड फूड कलर
कोल तार कलर की मिलावट पाई गई है।
एफएसएसआई भारत सरकार के निर्देश पत्र
अनुसार प्राथमिक खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला की जांच रिपोर्ट में कोई भी
खाद्य पदार्थ असुरक्षित पाया जाता है तो उक्त खाद्य पदार्थ के विक्रय पर
तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया जाएगा। उक्त परिपत्र के परिपालन में
अभिहित अधिकारीए खाद्य सुरक्षा प्रशासन दमोह राकेश अहिरवाल ने खाद्य
सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की धारा 36 सहपठित धारा 18 में प्रदत्त
शक्तियों का प्रयोग करते हुए सुपर सौरभ ब्रांड लाल मिर्च पाउडर को संपूर्ण
दमोह राजस्व जिले में विक्रय हेतु प्रतिबंधित किया है। विक्रेता अर्धसैनिक
कैंटीन दमोह एवं निर्माता कंपनी सौरभ गृह उद्योग जगजीवन राम वार्ड खुरई
जिला सागर मप्र को पत्र जारी कर निर्देशित किया गया है कि वे सुपर सौरभ
ब्रांड लाल मिर्च पाउडर का बाजार में विक्रय नहीं करेंगे। इस अवसर पर
मैजिक बॉक्स की सहायता से विभिन्न प्रकार की फास्ट फूड एवं पेटिस निर्माण
खाद्य सामग्री आदि की ऑन द स्पॉट गुणवत्ता जांच की गई । श्रेष्ठ बेकर्स में
अस्वच्छ वातावरण में पेटिस का निर्माणए संग्रह एवं विक्रय करते हुए पाए
जाने पर फूड रजिस्ट्रेशन को तीन दिवस के लिए निलंबित किया गया ।
0 Comments