दमोह स्टेशन के समीप पार्सल गाड़ी के तीन डिब्बे बेपटरी
दमोह।
रेलवे स्टेशन के सागर साइड पर मलैया मिल फाटक के समीप पार्सल ट्रेन की तीन
बोगियों के पहिए रेलवे ट्रैक से उतर कर बेपटरी हो गए। जिससे बीना कटनी रेल
खंड पर यातायात प्रभावित होते देर नहीं लगी। घटना की जानकारी मिलते ही
रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और उच्च अधिकारियों घटना की
जानकारी दी गई।
प्राप्त
जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर कटनी से बीना की ओर जा रही पार्सल खाली
मालगाड़ी दमोह रेलवे स्टेशन से निकल रही थी। इसी दौरान मलैया मिल फाटक के
समीप तीन बोगियों के पहिए ट्रैक से उतरते चले गए। एक डिब्बा इलेक्ट्रिक
पोल से भी टकरा गया। स्टेशन प्रबंधक ने जबलपुर रेल मंडल के अधिकारियों को
घटना की सूचना दी। रेलवे की टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक को दुरुस्त
करने का कार्य शुरू किया, लेकिन एक साथ तीन बोगियों के पहिए उतरने से
यातायात पूर्ण रूप से प्रभावित हो गया है।
जिससे कटनी से बीना की ओर चलने
वाली यात्री ट्रेनों को अपने-अपने स्थान पर रोक दिया गया है। रेलवे के
अधिकारियों के अनुसार जबलपुर से निजामुद्दीन की ओर चलने वाली गोंडवाना
एक्सप्रेस साथ ही कटनी से बीना की ओर चलने वाली मेमू एक्सप्रेस को नजदीकी
स्टेशन पर रोक दिया गया है। इसके अलावा कटनी से स्पेशल ट्रेन सुधार कार्य
के लिए दमोह पहुंची। कटनी बीना रेलखंड पर घंटो रेल यातायात प्रभावित रहा..
0 Comments