दो बच्चों की माँ ने प्रेमी संग झूल कर जान दी
दमोह। कहते हैं प्यार अंधा होता है और अक्सर इस बात के उदाहरण देखने को भी मिल जाते हैं ऐसा ही एक मामला एक बार फिर सामने आया है। जब प्यार में पागल एक युवती दो बच्चों के बाप प्रेमी के साथ फांसी के फंदे पर झूल कर कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
यह घटनाक्रम दमोह जिले के बटियागढ़ थाना अंतर्गत फुटेरा कला चौकी क्षेत्र अंतर्गत सामने आया है जहां एक
प्रेमी जोड़े ने फांसी फांसी के फंदे पर झूल कर मौत को गले लगा लिया। बाद
में परिजनों को जब जानकारी लगी तो दोनों को फंदे से उतार कर जिला अस्पताल
लाया गया जहां डॉक्टर ने चेक अप उपरांत दोनों को मृत घोषित कर दिया। बताया
जा रहा है कि एक यूवती की दो माह पहले शादी तय हो चुकी थी। इधर उसके प्रेम संबंध दो बच्चो के पिता प्रेमी से थे। प्यार में पागल होकर वह दो
बच्चों के पिता अपनेे प्रेमी के साथ भाग कर बांदकपुर से फुटेरा कला आई हुई थी।
माना
जा रहा है की साथ जीने मरने की कसम खा चुके प्रेमी युगल को इस बात का
एहसास हो चुका था कि जीते जी अब वह साथ नहीं रह पाएंगे शायद यही वजह रही की
दोनों ने मुलाकात के बाद एक साथ मौत को गले लगा लिया। फिलहाल पुलिस पूरे
घटनाक्रम की जांच पड़ताल कर रही है। पोस्टमार्टम उपरांत दोनों के शव उनके
परिजनों को सौंप दिए गए हैं इधर उपरोक्त घटनाक्रम से दुखी परिजनों का
प्रयोग कर बुरा हाल बना हुआ है।
0 Comments