Ticker

6/recent/ticker-posts

फांसी के फंदे पर घुटनो के बल लटका मिला युवक का शव इधर नदी में मिली युवक की लाश.. दोनों मामलों में परिजनों ने जताई हत्या की आशंका.. 2 किसानों की खड़ी फसल में लगी आग जलकर खाक..

खिडकी में फांसी के फंदे पर घुटनो के बल लटका युवक का शव मिला.. दमोह। तेंदूखेड़ा महगुवाकला में एक युवक का शव उसके घर की लोहे की खिडकी से घुटने के बल पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई क्योंकि जिस तरह से युवक का शव फंदे पर लटका हुआ मिला है उसे देखकर परिजनो ने हत्या कर शव लटकाने का अंदेशा जताया साथ ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फंदे से शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए ले जाने से मना कर दिया। जिस कारण तारादेही एवं तेंदूखेड़ा थाने का पुलिस बल मौैके पर पहुंच गया था। 
पुलिस ने जब गुरूवार की दोपहर को दमोह से डॉग स्क्वायड की टीम बुलाकर सम्पूर्ण घटना स्थल की जाॅच कराई गई इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। महगुवाकला ग्राम में बुधवार की शाम 7 बजे अमित पिता सटटी अहिरवार उम्र 20 वर्ष का शव घर के अंदर खिडकी में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला है गुरूवार की सुबह मौके पर पहुंची पुलिस जब शव को फंदे से उतारने का प्रयास किया तो परिजनो ने शव को उतारने से पुलिस को मना कर दिया साथ ही  दमोह से पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों और डॉग स्क्वायड टीम को बुलाने की मांग पर अड़ गए जिस के बाद दोपहर तीन बजे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर जिले से डॉग स्क्वायड टीम मौके पर पहुंची और डॉग को घटनास्थल से पूरे गांव में घूमाया गया और डॉग पूरे गांव में घूमने के बाद मौके पर पहुंचा जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को शव उतराने व पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। अमित अहिरवार के अज्ञात कारणों के चलते घर पर ही दीवार के बीच मैं लगे लोहे की खिड़की से फांसी से लटका हुआ था लेकिन खिड़की की उचाई कम होने के चलते युवक का आधा धड़ जमीन पर टिका हुआ था। जिस कारण हत्या करने का अंदेशा जताया जा रहा था। परिजनों का आरोप था कि फांसी लगाने वाले व्यक्ति का शरीर जमीन से टिका नहीं रहता है या फिर आधे पैर ही जमीन से टिके रहते हैं लेकिन अमित का आधा धड़ ही जमीन से टिका हुआ था। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया गया और शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है। परिजनों ने बताया कि घर पर कोई नहीं था और युवक कुछ दिनों से टेंशन में चल रहा था। क्योंकि पूर्व में मृतक अमित अहिरवार के पिता की जनवरी माह में मौत हो चुकी है। मृतक के पिता का भी शव गांव के बाहर तलैया के पास मिला था जिसके शरीर पर चोट के निशान पाए गए थे। क्योंकि पिता सटटी अहिरवार भी जंगल में बकरियों को चराने के लिए गया था लेकिन देर-रात तक घर नहीं लौटा और सुबह गांव के पास ही तलैया में सटटी अहिरवार का शव मिला था और परिजनों द्वारा हत्या करने के आरोप लगाए थे। अमित के दादा बुद्धू अहिरवार ने बताया कि मेरे बेटे सटटी की मौत के बाद से ही नाती टेंशन में चल रहा था  उसे भी हत्या किए जाने की आशंका थी क्योंकि उसके पिता की भी पूर्व में हत्या हुई थी लेकिन पुलिस द्वारा कोई जांच ओर कार्रवाई नहीं की गई..

नदी में मिली मिली लाश, हत्या की आशंका.. गुरुवार को तेन्दूखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम कोड़ल गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक की लाश केकरा नदी में मंदिर के पास मृतक का पिता जब अपनी भैंसों को पानी पिलाने के लिए गया था उसी दौरान मिली है। घटना की सूचना परिजनों ने तेन्दूखेड़ा पुलिस को दी गई जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया।

जानकारी अनुसार हरिशंकर पिता भुजवल यादव यादव उम्र 32 वर्ष निवासी कोडल है जो कि सोमवार को घर से सुबह रहली के लिए निकला था लेकिन वापस लौटकर घर नहीं आया था।  लेकिन गुरुवार की सुबह जब हरिशंकर के पिता भुजवल यादव अपनी भैंसों को लेकर पानी पिलाने के लिए नदी किनारे पहुंचे तो उन्होंने झाड़ियों के पास बाइक और कुछ दूर जूते नजर आए तो उन्होंने बाइक की पहचान करते हुए उन्होंने देखा तो मंदिर के पास नदी में अपने पुत्र का शव नजर आया। खबर फैलते ही लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य लाया गया जहां पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया गया और शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। 
वहीं हरिशंकर के पिता भुजवल यादव व अन्य परिजनों ने हत्या कर शव को नदीं में फेंकने के आरोप भी लगाए हैं उन्होंने बताया कि हरिशंकर सोमवार को सुबह से रहली के लिए निकला था क्योंकि उसकी पत्नी से विवाद चल रहा था जिसके कारण थाने में मामला दर्ज था और मामला कोर्ट में पहुंचा गया था। लेकिन पेषी करने के बाद वह वापस नहीं लौटा ना ही उसका फोन आया मृतक के पिता ने बताया कि हरिशंकर के सुसराल वाले आए दिन परेशान कर रहे थे और जान से मारने की धमकी देते रहते थे। उन्होंने ही इसकी हत्या कर शव नदी में फेंक कर चले गए क्योंकि नदी में दो दिन तक कोई भी लाश नहीं थी और आज लाश मिलना बड़ी बात है क्योंकि इस नदी किनारे हर दिन दर्जनों लोग अपने मवेशियों को पानी पिलाने और खुद लोग नहाने के लिए आते हैं लेकिन तीन दिन तक यहां पर कोई भी बाइक ओर नदी में लाश नहीं थी लेकिन आज सुबह लाश मिलना बड़ा सवाल है हरिशंकर के पिता ने कहा कि मुझे आशंका है कि मेरे बेटे की हत्या कर नदी में फेंक कर गए हैं.. उपनिरीक्षक रंजीत कुमार अहिरवार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा कि युवक की हत्या कर शव नदी में फेंका गया है या फिर पानी में डूबने से मौत हुई है पुलिस मामले की जांच कर रही है जांच में जो भी तथ्य पाएं जाते हैं उसके आगे कार्रवाई की जाएगी..
2 किसानों की खड़ी फसल में लगी आग जलकर खाक.. तेंदूखेड़ा थाने अतर्गत ग्राम मोहड़ में बुधवार को दो किसानों के खेतों में अचानक आग लग गई आग कैसे लगी इसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है मगर दोनों जगह लगी आग में किसानों की जरूर नुकसान हुआ है क्योंकि आग लगने से उनके खेत में लगी फसल जलकर राख हो गई आग बुधवार को दोपहर के समय लगी जिसमें किसान अनिता पति भुजन लोधी  की ढेर एकड़ गेहूं की फसल पूरी तरह जल गई दूसरी घटना मोहड़ में ही हुई  प्रहलाद पिता बहादुर लोधी के खेत में  आग लग गई  और खेत में लगी  फसल जल गई  आग देख ग्राम के लोग दौड़े और पानी ओर झाड़ियों के सहारे आग पर काबू किया अनिता लोधी ने बताया आग कैसे लगी पता नहीं किंतु ढेर एकड़ खेती भी उनके पास थी और खेती से ही परिवार का भ्रमण पोषण होता था आग लगने के बाद लगी फसल जल गई  प्रहलाद लोधी ने बताया कि आग लगने से उनके एक एकड़ खेत में लगी फसल भी जल गई जनपद सदस्य सोनी यादव ने बताया दोनों किसानों के खेत आजू बाजू है आग कैसे लगी ये तो पता नहीं चला है मगर फसल दोनों किसानों की जल गई ग्राम के लोग दौड़े पर आग पर काबू किया
ग्राम मोहड़ जंगली क्षेत्र के बीचों बीच बसा ग्राम है इस ग्राम तक  पहुंचने के लिए काफी परेशानियों का ग्राम के लोगों को सामना करना पड़ता है क्योंकि मोहड़ ग्राम जाने के लिए सीधा मार्ग झलोन मार्ग से लमटी की टेक के ऊपर से जाना पड़ता है मगर यह जंगली क्षेत्र है और ग्राम पहुंचने के लिए सात किलोमीटर दूरी तय करनी पड़ी है इसलिए घटनाओं और आकस्मिक सुविधाओं का ग्राम के लोगों को तत्काल लाभ नहीं मिल पाया कुछ दिन पूर्व भी गेहूं की लाक से भरी ट्राली में आग लग गई थी ग्राम के लोगों ने घरों के पानी की मदद से आग पर काबू पाया था इसी तरह बुधवार को भी दो किसानों के खेतों में आग लगी गई किसानों ने पहुंचकर घरों के पानी और पेड़ों की झाड़ियों की मदद से आग पर काबू कियाजनपद सदस्य ने बताया फायर बिग्रेड वाहन ग्राम तक पहुंच नहीं पाता इसलिए सूचना नहीं दी कई वर्षों से सड़क निर्माण की हमलोगो माग कर रहे है किंतु आज तक हमारी मांग पूरी नहीं हो हुई है। विशाल रजक की खबर

Post a Comment

0 Comments