Ticker

6/recent/ticker-posts

शराब के खिलाफ नारी शक्ति का बड़ा शंखनाद.. संगठन कार्यकर्ताओं ने तीन जगह से पकड़वाई करीब दो करोड़ की शराब.. पुलिस आबकारी विभाग भी कार्रवाई करने को हुए मजबूर..

 संगठन कार्यकर्ताओं ने पकड़ा अवैध शराब का जखीरा

 दमोह। जिले के पटेरा थाना क्षेत्र से  भगवती मानव कल्याण संगठन द्वारा चलाई जा रहे नशा मुक्ति जन आंदोलन के तहत दमोह जिले के पटेरा नगर में एक के बाद एक तीन बड़ी कार्यवाही कराते हुए करोड़ो रूपये कीमत की शराब को पकड़वाने में सफलता प्राप्त की है। करीब 2 करोड़ की शराब को पकड़वाने में संगठन कार्यकर्ताओं के कंधे से कंधा मिलाकर संगठन की नारी शक्ति के द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया गया। यहां तक की पुलिस विभाग के पास शराब की पेटियां उठवाने के लिए कर्मचारी नहीं होने पर इन सभी के द्वारा स्वयं साथी हाथ बढ़ाना की तर्ज पर श्रमदान किया गया।
सबसे पहले एक मकान में अवैध शराब की सूचना मिलने पर भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओ ने दिनांक 4/4/2025 को सुबह 8 बजे से घर में अवैध रूप से बेची जा रही शराब की घेरा बंदी कर 31पेटी लाल मसाला, 22पेटी प्लेन,2 पेटी इंग्लिश,10पेटी बीयर कुल 65 पेटी जिसकी कीमत करीब 400000 रुपए की शराब जप्त की गई। करीब 20 घंटे बाद पटेरा पुलिस ने कार्य वाही की है।
इस दौरान नारी शक्ति ने नारेबाजी के साथ शराब के खिलाफ जबरदस्त जागरूकता फैलाई। कार्रवाई के दौरान एडिशनल एसपी से लेकर पुलिस के अन्य अधिकारी तथा आविकारी विभाग के अधिकारी मौजूद रहकर समस्या के समाधान करने संगठन कार्यकर्ताओं से चर्चा करते रहे।

 इसी बीच जब 65 पेटी अवैध शराब की कार्रवाई चल रही थी तभी  एक कंटेनर mp 15जी 3220में 698 पेटी शराब कीमत अनुमानित एक करोड रुपए की है कुंडलपुर की ओर ले जाए जा रही थी आपको बता दें कम मोहन यादव ने 1 अप्रैल से कुंडलपुर क्षेत्र में शराबबंदी की घोषणा की है लेकिन उसके बावजूद भी अवैध शराब कुंडलपुर क्षेत्र में बिकने के लिए बड़ी मात्रा में आई हुई थी  जिसे संगठन के कार्यकर्ताओ ने कुंडलपुर तिराहा पटेरा में पकड़ लिया। पुलिस द्वारा इसमें भी कार्यवाही करने से आनाकानी की गई। करीब 12 घंटे बाद कार्यवाही की गई।

कुछ समय के अंतराल में पटेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं ने तीसरी बड़ी कार्रवाई कराते हुए 1022 पेटी शराब को पकड़वाने में सफलता प्राप्त की है।  पटेरा बस स्टैंड के पास एच पी  पेट्रोल पंप के सामने पुरानी शराब दुकान पर रखी अवैध शराब को चोरी छिपे बेंचा जा रहा था जिसकी सूचना मिलने पर 05 अप्रैल को दोपहर शराब दुकान में अवैध रूप से बेची जा रही शराब की 1022 पेटी जप्त कराई  गई है। जिसकी कीमत अनुमानित डेढ़ करोड़ करोड रुपए की है। 

Post a Comment

0 Comments