Ticker

6/recent/ticker-posts

बिना नंबर का नया स्वराज ट्रेक्टर एवं ट्राली चोरी करना महंगा पड़ा.. तीन दिन के अंदर तीनो आरोपियो को पकड़कर पुलिस ने ट्रेक्टर एवं ट्राली जप्त की..

चोरी गए ट्रेक्टर एवं ट्राली को आरोपियों से किया बरामद

दमोह। तेंदूखेड़ा के ग्राम झराली से अज्ञात चोरी के द्वारा ट्रेक्टर ट्राली को चुराकर ले गए थे तेंदूखेड़ा पुलिस ने तीन दिन के अंदर अज्ञात चोरो को पकडकर तेंदूखेड़ा पुलिस के द्वारा चोरी गए ट्रेक्टर एवं ट्राली को आरोपियों से ट्राली जप्त की गई है। साथ ही तीनो आरोपियो को आज न्यायालय में पेष किया जाएगा।

ज्ञात हो कि दिनांक 20 अप्रेल 2025 को प्रार्थी किशन पिता चेतराम केवट उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम झरौली थाना तेन्दूखेड़ा ने थाना पहुंचकर रिपोर्ट लिखवाई थी कि घर के पास से नया बिना नंबर का स्वराज कम्पनी का नीला 742 ट्रेक्टर मय ट्राली के दिनांक 19 अप्रेल 2025 को रात्रि में करीब 11.30 बजे कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गए है। जिसकी रिपोर्ट पर अपराध क्रमाक 155/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान तलाश में आरोपीगण राजा पिता जीवन गौड़ ठाकुर उम्र 24 वर्ष निवासी झरौली थाना तेन्दूखेड़ा, छोटे सींग पिता मुन्ना सींग गौड़ ठाकुर उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम महगुवां खुर्द थाना तेन्दूखेड़ा, आकाश पिता डब्बल सींग गौड़ ठाकुर उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम पांडाझिर थाना तेन्दूखेड़ा से पूछताछ की गई और आरोपियो के द्वारा जुर्म करना स्वीकार किया गया। साथ ही आरोपी राजा ठाकुर से मामले में चोरी गया ट्रेक्टर स्वराज कम्पनी का मय ट्राली के बरामद किया गया। गठित टीम में उपनिरी, नीतेश जैन थाना प्रभारी तेन्दूखेड़ा, प्र.आर. बृजेश तिवारी, प्र.आर. महेश ठाकुर, आर. रणधीर दांगी, आर. रणजीत राणा, आर. शैलेन्द्र बघेल, आर. नीरज नामदेव, सलीम खान मौजूद रहे। विशाल रजक की खबर..

Post a Comment

0 Comments