वन भूमि से कब्जा हटाने गए दल ने महिलाओं से मारपीट की.. तेंदूखेड़ा के ग्राम कोटखेड़ा में बब्बा की जमीन पर काबिज हरिजन परिवार का
कब्जा हटाने जेसीबी मषीन लेकर गए वन विभाग के द्वारा महिलाओ के साथ मारपीट
एवं गालीगलीच एवं जानसे मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है। जिस कारण
एक वृद्ध महिला मौके पर बेहोस हो गई थी साथ ही दूसरी महिला को चोटे आई है
जिनका इलाज तेंदूखेड़ा सामुदायिक केंद्र में किया जा रहा है। इसके अलावा वन
विभाग के डिप्टी रेंजर एवं सिपाही के द्वारा पहले भी 1 लाख रूपए बसूल किए
जाने का आरोप लगा रहे है।
ज्ञात हो कि ग्राम कोटखेड़ा
में हरिजन परिवार के 4 भाई जमना प्रसाद अहिरवाल, हरिराम अहिरवाल, गुडडा
अहिरवाल, मुन्न अहिरवाल चारो भाई अपने पिता वटुआ पिता तिज्जा अरिवार की
लगभग 8 एकड जमीन पर कई सालो से खेती करते आ रहे है। अभी भी गेंहू की फसल
लगी हुई है। हालाकि यह जमीन छोटेघास की जमीन है। जिसकी नकले उनके पास है
जिस पर वटुआ का नाम चढा हुआ है। लेकिन वनविभाग का कहना है कि यह जमीन
वनविभाग की है। जो वर्तमान में टाईगर जोन में आती है। जिसे खाली कराने के
लिए सर्रा रेंजर अपने अमले साथ जेसीबी मषीन लेकर पहुंच गए थे।
साथ ही मषीन
से पत्थर की खकरी तोड़ने लगे जिसका विरोध करने पर वन विभाग के अमला ने
मारपीट करदी। जमना प्रसाद अहिरवार ने कहां कि अपने पिता की जमीन पर हम चार
भाई खेती करते है इसी खेती से अपने परिवार का भरण पोषण करते आ रहे है। यह
जमीन छोटेघास की जमीन है। लेकिन सर्रा रेंज का अमला शुक्रवार की दोपहर लगभग
दो बजे जेसीबी मषीन लेकर पहुंच गया था साथ खकरी तोडने लगे हम लोगो ने कहां
कि अभी हमारी फसल रखी हुई अभी मत तोड़ो लेकिन डिप्टी रेंजर और सिपाही
जातिगत अपमान कर गालीगलोच के साथ ही डंडे से मारपीट करने लगे एवं जान से
मारने की धमकी देने लगे और मेरी माता सल्लोवाई एवं पूनावाई को पकड़कर जेसीबी
के सामने फैक दिया था। जिसकी चोट के कारण सल्लोवाई वेहोष हो गई साथ ही
पूनावाई को चोटे आई है। जिन्हे 100 डायल के मदद से अस्पतला में भर्ती कराया
गया है।
चारो भाईयों ने बताया कि पहले भी डिप्टी रेंजर ने हम लोगो से पैसा
बसूल कर चुके है। दीपावली के समय भी डिप्टी रेंजर अतिक्रमण हटाने की धमकी
देकर हम चारो भाईयों से 25-25 हजार रूपए बसूल किए थे। जबकि जमीन के संबंध
में कलेक्टर, सांसद सहित अनेक अधिकारियों को आवेदन देकर राजस्व की जमीन पर
काबिज होने की जाॅच कराने की मांग कर चुके है। जिसका खसरा नक्सा हमारे पास
है। सर्रा रेंजर बलविन्दर सिंह ने कहां है कि पहले
भी उन लोगो ने कहा था कि फसल आने के बाद कब्जा हटा लेगें जिस कारण वन अमला
कब्जा हटाने गया था, वन अमला ने किसी के साथ कोई मारपीट नहीं की है यह
मारपीट का गलत आरोप लगा रहे है। वह जमीन वन विभाग की है। अगर उनके पास उनके
नाम खसरा है तो मुझे दिखाए मैने पहले भी उनसे मांगा है। इसके अलावा अगर
डिप्टी रेंजर के द्वारा पैसा बसूल करने का आरोप लगा रहे है तो उसकी जाॅच की
जाएगीं। विशाल रजक की खबर मंत्री धर्मेंद्र सिंह ने लाखों के कार्यों का लोकार्पण किया.. तेंदूखेड़ा नगर से लगभग 40 किलोमीटर दूर जनपद पंचायत तारादेही मंडल के
अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत भैंसा सर्रा में 13 लाख की लागत से
नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण प्रदेश के संस्कृति पर्यटन धार्मिक
धर्मस्य स्वतंत्रप्रभार राज्यमंत्री धर्मेंद्र सिंह के द्वारा किया गया
इस अवसर पर श्री लोधी ने कहा कि बहुत समय से भैंसा ग्राम पंचायत के लोगों
की मांग थी कि आंगनवाड़ी भवन बने आज भवन बनकर तैयार हो चुका है और इसमें
बच्चे पढ़ेंगे और आगे बढ़ेंगे..
यह केंद्र के निर्माण से बच्चों को शिक्षा के
साथ साथ शारीरिक विकास में महत्वपूर्ण कडी साबित होगा डॉ मोहन यादव की
सरकार लाडली बहनों के लिए निरंतर काम कर रही है अपने घर में बेटी पैदा होती
है तो उसे यह सरकार लाडली लक्ष्मी बना देती हैं जब बिटिया 21 साल की होगी
तो इस सरकार बिटिया को 1 लाख 18 हजार रुपए देने का काम किया है, इसके बाद
इस सरकार ने बहनों की चिंता की और लाडली बहना योजना लेकर आई आज जिसके
अंतर्गत महिलाओं को 12 सौ 50 रुपए महीने 1 साल मे 15 हजार रुपए देने का
काम सरकार ने किया है भैंसा ग्राम पंचायत में 340 महिलाओं को लाड़ली बहना
योजना का लाभ प्राप्त हो रहा है और अभी गरीब आदिवासी भाइयों को
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बना कर दे रही है 280 मकान वन चुके
हैं और 312 और मकान बनाने की कार्य योजना है जो दो-तीन साल में गरीब
आदिवासियों को बना कर देगी । संबल योजना के अंतर्गत सामान्य मृत्यु में 2
लाख और दुर्घटना पर 4 लाख रुपए भी सरकार द्वारा दिए जा रहे हैं निरंतर यह
सरकार गरीबों की चिंता कर रही इ अभी गेहूं खरीदी का काम शुरू हुआ है भाजपा
की सरकार इस बार किसानों का गेहूं 26 सौ रुपये प्रति कुंतल के भाव से
खरीदने का काम कर रही है धान पर भी अलग से 4 हजार रुपये हेक्टेयर देने का
काम भी यह सरकार कर रही है कार्यक्रम के अवसर पर आम नागरिक जनों की जन
समस्याओं को त्वरित निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर
पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गौरव पटेल , तारादेही मंडल अध्यक्ष डॉ.
मनोहर सिंह, सांसद प्रतिनिधि मूरत सिंह, तेंदूखेड़ा नगर परिषद अध्यक्ष
सुरेश जैन, राजकुमार लोधी जनपद सीईओ मनीष बागरी सहित बड़ी संख्या में
क्षेत्रवासियों की उपस्थिति रही।
भाजपा के आगामी कार्यक्रमों को लेकर सभी 24 मंडलों में बैठकें संपन्न.. दमोह। भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक कार्यक्रमों
को लेकर जिले के सभी मंडलों में बैठकें आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि के
तौर पर जिला पदाधिकारी और वरिष्ठ कार्यकर्ताओ के मार्गदर्शन में रूप रेखा
तैयार की गई। आज जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे ने भाजपा कार्यालय में नगर के
रानी दमयंती और पं दीन दयाल नगर मण्डल की कामकाजी बैठक को संबोधित करते हुए
कहा कि 6 अप्रैल को पार्टी का स्थापना दिवस और 14 अप्रैल को भारत रत्न डॉ.
भीमराव अंबेडकर की जयंती कार्यक्रम जिले के 1184 बूथों पर कार्यकर्ताओं
द्वारा मनाया जाएगा, 6 अप्रैल को प्रत्येक कार्यकर्ता अपने अपने निवास पर
पार्टी का ध्वज लगाकर पदाधिकारी पूरे हर्षोल्लास के साथ स्थापना दिवस
मनाएगा। साथ ही कार्यालय की सजावट कर रंगोली सजाएं तथा मिठाई बांटेंगे।
कार्यक्रमों के जिला प्रभारी जिला महामंत्री सतीश तिवारी ने रानी दमयंती
मंडल की बैठक में कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के साथ आगामी
कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि 6 एवं 7 अप्रैल को बूथ
स्तर पर और 8-9 अप्रैल को मंडल व विधानसभा स्तर पर भाजपा की चुनावी सफलता,
संगठनात्मक विस्तार, भारतीय राजनीति में भाजपा द्वारा लाया गया परिवर्तन
एवं प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के साथ विकसित भारत की ओर यात्रा
जैसे विषयों पर नए प्राथमिक सदस्यों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। 7 से
12 अप्रैल के बीच जिला पदाधिकारी, जन प्रतिनिधि व मंडल अध्यक्ष दिन में 8
घंटे “बस्ती चलो अभियान“ के तहत सेवा बस्ती का दौरा कर मंदिर, अस्पताल,
स्कूल व गलियों में स्वच्छता अभियान में भाग लें। इस दौरान विभिन्न योजनाओं
के 10 लाभार्थियों से मिलकर उनसे बातचीत करें, आंगनवाड़ी केंद्र, स्कूल,
पशु चिकित्सालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व पंचायत कार्यालय का दौरा कर
जल संरचनाओं की सफाई में सहभागिता करें। स्थानीय निवासियों की चौपाल का
आयोजन तथा अलग-अलग समुदाय के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के घर पहुंचना है।
वरिष्ठ पार्टी कार्यकर्ता, मीसा बंदी तथा कारसेवकों का सम्मान करने के साथ
बूथ समितियों की बैठक आयोजित करना है।
जिला
मीडिया प्रभारी राघवेन्द्र सिंह परिहार और सह प्रभारी महेन्द्र जैन ने बताया कि भारत रत्न
डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के पूर्व 13 अप्रैल को उनकी प्रतिमाओं की सफाई
करना तथा संध्या के समय दीपोत्सव मनाना है। 14 अप्रैल को बाबा साहब की
प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित कर संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ
करना है। आंगनबाड़ी केंद्रों और अनुसूचित जाति बस्तियों के स्कूल परिसरों की
सफाई एवं सामुदायिक सुविधाओं का रखरखाव किया जाए। आज राम लाल उपाध्याय,
जुगल अग्रवाल ने अभाना मंडल, संजय सेन बांदकपुर मंडल ,रामेश्वर चौधरी बांसा
तारखेड़ा मंडल, महेन्द्र जैन, रिंकू गोस्वामी पथरिया नगर मण्डल, अरविंद
उपाध्याय पथरिया ग्रामीण मण्डल, राघवेन्द्र सिंह परिहार नरसिंहगढ़ मंडल,
रमन खत्री सदगुआ मंडल, अमित बजाज बटियागढ़ मंडल, गोपाल पटेल फतेहपुर, उत्तम
सिंह जबेरा मंडल, अरुण तिवारी नोहटा मंडल, हरिश्चंद पटेल बनवार मंडल
,रूपेश सेन सिग्रामपुर मंडल, मनीष सोनी प्रिंस जैन तारादेही मंडल, रूपेश
सेन, अनिता सिंग तेंदूखेड़ा मंडल, सुरेश पटेल, राजकुमार सिंह तेजगढ़
मंडल,संजय यादव हटा नगर मण्डल, बहादुर पटेल, भोले सराफ हटा ग्रामीण मंडल,
ब्रजेश दुबे मड़ीयादो मंडल,, अनिता खरे कुम्हारी मंडल, विधायक उमा देवी
खटीक पटेरा मंडल, शिखा जैन हिंडोरिया मण्डल की बैठकों में मुख्य अतिथि के
तौर पर शामिल हुए और आगामी संगठनात्मक विषयों पर कार्यकर्ताओं से चर्चा कर
कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की। मंडल बैठक में मंडल अध्यक्ष सहित मंडल के
पदाधिकारी एवं शक्ति केदो के प्रभारी संयोजक सहित वर्ष कार्यकर्ताओं की
उपस्थिति रही..
0 Comments