मुख्यमंत्री के प्रस्तावित बांदकपुर आगमन को लेकर तैयारियां शुरू कलेक्टर एसपी ने हैलीपेड सभा स्थल सहित मंदिर आदि की व्यवस्थाएं देखी
दमोह। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के प्रस्तावित बांदकपुर आगमन को लेकर तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। इसी क्रम में आज कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी के साथ बांदकपुर पहुंचे और कार्यक्रम स्थल हैलीपेड आदि स्थलों का जायजा लिया। कलेक्टर श्री कोचर एवं पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी ने भगवान जागेश्वरनाथ और माता पार्वती के मंदिर पहुंचकर पूजन अर्चन किया और मुख्यमंत्री जी के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर व्यवस्थाएं भी देखी।

इस अवसर पर सहायक कलेक्टर ऋषिकेश विजय ठाकरे सीईओ जिला पंचायत प्रवीण फुलपगारे खासतौर पर मौजूद थे। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा मुख्यमंत्री जी के आगमन को लेकर बॉदकपुर का प्रशासनिक तैयारियों की दृष्टि से भ्रमण किया है। मुख्यमंत्री डॉण् मोहन यादव जी का 9 मई का संभावित कार्यक्रम हैए उसके आगमन की तैयारियां ज़ोर.शोर से प्रारंभ कर दी गई है। यहाँ पर हेलीपैड से लेकर सभा स्थल तक व मंदिर परिसर की सारी व्यवस्थाओं को एक बार सुरक्षा की दृष्टि से और प्रशासनिक व्यवस्था के पहलुओं से देखा है। सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये लगातार तैयारियों में धीरे.धीरे तेजी आ रही है।पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने कहा मुख्यमंत्री जी का यहाँ पर कार्यक्रम 9 मई को प्रस्तावित है। बॉदकपुर जागेश्वरनाथ कारिडोर बनना हैए उसके संबंध में यहॉ पर आएंगे यहाँ पर पूजा करेंगे और आम सभा को सम्बोधित करेंगे। आज प्रशासनिक अमला उसी संबंध में यहाँ पर आया है हेलीपैड और तमाम तरह की जो भी यहाँ पर व्यवस्थाएँ देखनी है उसके विषय में चर्चा हुई है और यह प्रयास किये जा रहे है।इस अवसर पर एडवोकेट सुरेश मेहता प्रबंधक कृपाल पाठक एडवाकेट अनुराग श्रीवास्तव एडीशनल एसपी संदीप मिश्रा एसडीएम आरएल बागरी एसडीओ पुलिस रघु केसरी लोक निर्माण विभाग कार्यपालन यंत्री अनिल अठ्या सीएमएचओ डॉ मुकेश जैन सुनील डबुल्या सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
0 Comments