Ticker

6/recent/ticker-posts

नवरात्रि पर्व पर महिला सुरक्षा हेतु "शक्ति मोबाइल" की अनूठी पहल, पुलिस सहायता हेतु नंबर जारी.. जबलपुर के जॉय स्कूल संचालक के खिलाफ ज्ञापन.. इधर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला गिरफ्तार..

महिलाओं की सुरक्षा हेतु "शक्ति मोबाइल" की पहल

दमोह। नवरात्रि पर्व के अवसर पर महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक दमोह द्वारा "शक्ति मोबाइल"  की शुरुआत की गई है। इस पहल के अंतर्गत शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों पर पुलिस की विशेष गश्त लगाई गई है, जिससे किसी भी महिला को आपातकालीन स्थिति में त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जा सके। यदि किसी महिला को कहीं भी पुलिस सहायता की आवश्यकता होती है, तो वह तुरंत मोबाइल नंबर 7587619008 पर संपर्क कर सकती है।
शक्ति मोबाइल के रूट एवं गश्त क्षेत्र: शक्ति मोबाइल 01- पालंदी चौराहा, ओवरब्रिज, हटा नाका, श्मशान घाट रोड होते हुए फुटेरा तालाब, बड़ी देवी मंदिर गेट तक।  शक्ति मोबाइल 02- बड़ापुरा चौक, पठानी मोहल्ला, यशवंत चौक, फुटेरा फाटक होते हुए बड़ी देवी मंदिर गेट तक।  शक्ति मोबाइल 03- घंटाघर चौक, बड़ा पुल, महाकाली चौराहा, यशवंत चौराहा, फुटेरा फाटक होते हुए बड़ी देवी मंदिर गेट तक। महिलाओं को सुरक्षित माहौल प्रदान करने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है। पुलिस विभाग दमोह सभी नागरिकों से अपील करता है कि किसी भी आपात स्थिति में बिना किसी हिचकिचाहट के "शक्ति मोबाइल" से सहायता प्राप्त करें।
धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले आरोपी की त्वरित गिरफ्तारी.. दमोह।थाना पटेरा अंतर्गत ग्राम तिरगढ़ में एक व्यक्ति द्वारा धार्मिक भावनाओं को आहत करने की घटना प्रकाश में आई. प्राप्त सूचना के अनुसार, आरोपी धनीराम पटैल (55 वर्ष) ने ग्राम स्थित 40 वर्ष पुराने हनुमान मंदिर से श्री बजरंग बली की मूर्ति हटाकर स्थानीय लोगों की आस्था को ठेस पहुंचाई.घटना की सूचना मिलते ही, पुलिस अधीक्षक व अति. पुलिस अधीक्षक  के निर्देशन में, एसडीओपी हटा प्रशांत सिंह सुमन के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक सरोज ठाकुर व थाना स्टाफ द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई.एसडीओपी हटा ने बताया कि  प्रार्थी रामेश्वर पिता तखत पटैल (58 वर्ष) की रिपोर्ट के आधार पर थाना पटेरा में अपराध क्रमांक 80/25 धारा 296, 298, 351(2) बी.एन.एस. के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई.. 
त्वरित कार्रवाई और आरोपी की गिरफ्तारी मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस टीम ने सक्रिय रूप से आरोपी की तलाश प्रारंभ की. आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार छिपता रहा, लेकिन प्रभावी पुलिस प्रयासों के चलते घटना के मात्र दो घंटे के भीतर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया.सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों में थाना प्रभारी निरी. सरोज ठाकुर,सहायक उपनिरीक्षक महेश उपाध्याय, बलदेव प्रसाद,प्रधान आरक्षक पूरनलाल (558), रुपलाल (235),आरक्षक रामकृष्ण (814), चंद्रकांत (419), राघवेन्द्र, नीतेश (420), अनिल सिंह (152) व सायबर सेल टीम प्रधान आरक्षक राकेश, प्रधान आरक्षक सौरभ का योगदान रहा.पुलिस विभाग इस प्रकार की घटनाओं के प्रति सख्त कार्रवाई करने के लिए संकल्पित है और आमजन की धार्मिक भावनाओं की सुरक्षा हेतु प्रतिबद्ध है।
आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले जॉय स्कूल संचालक के खिलाफ ज्ञापन.. दमोह। को जॉय स्कूल विजय नगर के संचालक अखिलेश मैबन के द्वारा 1 अप्रेल को आराध्य प्रभु श्री राम जी के लिए एवं समस्त हिंदू समाज के विरुद्ध अपमान एवं आपत्तिजनक टिप्पणी की गई जिससे हिंदू समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं इन्हीं के ईसाई समुदाय से आने वाले लोगों द्वारा इसको सोशल मीडिया पर शेयर भी किया जिसका पुरजोर विरोध विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल करता है।
प्रभु श्री राम जी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले अखिलेश मेबन के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट विजय नगर थाना जबलपुर में दर्ज की गई है जिसमें अभी तक गिरफ्तारी नहीं की गई है विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल शासन प्रशासन से यह मांग करता है कि प्रभु श्री राम जी के खिलाफ आपत्ति जनक टिप्पणी करने वाले इस व्यक्ति जिसका आपराधिक रिकॉर्ड भी है इसके सभी कृत्यों पर अभी तक कोई भी कारवाही नहीं की गई है अखिलेश का जो मकान बना है वह भी अवैध रूप से बनाया गया है इस पर कड़ी से कड़ी कारवाही की जाए ।साथ ही इस पर रासुका की कारवाही करने की मांग भी संगठन द्वारा की गई। इसके अलावा जिन लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट को शेयर किया है उनके खिलाफ जांच कर  करते हुए गिरफ्तारी की मांग भी संगठन द्वारा की गई।
इसी के विरोध में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा गुरुवार को एसपी ऑफिस पहुंचकर एएसपी संदीप मिश्रा को एक ज्ञापन दिया गया जिसमें तत्काल गिरफ्तारी और रासुका की कार्यवाही करने की मांग की गई और कहा कि यदि तत्काल गिरफ्तारी नहीं की गई तो विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल भविष्य में उग्र आंदोलन करेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने में विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल के पदाधिकारी मातृशक्ति दुर्गावाहिनी की बहने और सैकड़ों की संख्या में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments