Ticker

6/recent/ticker-posts

मंत्रीजी के क्षेत्र महादेव घाट पर यह रैलिंग पहले लग जाती तो शायद आठ जिंदगानी बच जाती.. ! दिव्यांग परीक्षण शिविर शामिल हुए मंत्री श्री लोधी ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी..

महादेव घाट पर सड़क किनारे रैलिंग का कार्य पूर्ण
दमोह। जिले के नोहटा थाना अंतगर्त बनवार चौकी के महादेव घाट पर शून्य नदी के पुल निर्माण के बाद एप्रोच रोड साईड पर रैलिंग लगाने के मामले में विभागीय अधिकारियों द्वारा घोर लापरवाही बरती गई थी। नतीजन पुल से आवागमन शुरू होने के कुछ समय बाद ही पूर्व सरपंच की मौत गाड़ी पुल से नीचे गिरने से हो गई थी। वहीं पिछले दिनो बुलेरो हादसे के बाद यहां पर रैलिंग लगान का कार्य करा देने से उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनोें में इस तरह के हादसों पर अंकुश लग सकेगा। इस पुल के निर्माण के दौरान मोड़ पर एप्रोच रोड पर रैलिंग निर्माण की अनदेखी संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा क्यू की गई इसकी भी जांच कराकर कार्यवाही की अपेक्षा स्थानीय विधायक एवं मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी  से की जा रही है।

जबेरा विधायक तथा मप्र सरकार में महत्वपूर्ण विभागों के स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी के क्षेत्र में आने वाली इस सड़क तथा पुल से स्थानीय निवासियों के अलावा जबलपुर नरसिंहपुर तरफ से आने वाले यात्रिंयों तथा बांदकपुर कुंडलपुर जाने वाले तीर्थ यात्रियों के बाहन अधिकांशतह निकलते है। लेकिन अंधे मोड़ वाले पुल की एप्रोच रोड के गड्डे को भरवाने से लेकर एप्रोच रोड साईड पर रैलिंग लगाने की तरफ प्रशासनिक अधिकारियों ने कभी ध्यान नहीं दियाा था।

नतीजन 22 अप्रैल को बांदकपुर दर्शन करके लौट रहे पोड़ी कंटगी निवासी लोधी परिवार की महिलाओं तथा बच्चियों की बोलेरों गाड़ी महादेव घाट पुल की रैलिंग विहीन एप्रोच रोड से सूखी नदी में नीचे गिरकर पलट गई थी। जिससे पांच सगी बहिनों, बच्चियों सहित लोधी परिवार के आठ सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई थी। घटना के बाद मौके पर पहुचे दमोह कलेक्टर एसपी ने महादेव घाट पुल की एप्रोच रोड के रैलिंग विहीन हालात को देखकर अधिकारियों को यहां पर रैलिंग लगाने के साथ गति अवरोधक बनवाने के निर्देश दिए थे।
जिस पर गति अवरोधक का उसी दिन निर्माण करा दिया गया था वहीं तीन दिन बाद रैलिंग भी लगा दी गई है। जिससे भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद की जा सकती है। मामले में प्रधानमंत्री सड़क के महाप्रबंधक देवेश साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि महादेव घाट पर जिला प्रशासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार सड़क किनारे रैलिंग का कार्य पूर्ण किया गया है।

दिव्यांग शिविर का आयोजन मंत्री श्री लोधी ने पहलगाम में हुए शहीदों के लिए रखा मौन.. दमोह जिले की जबेरा विधानसभा अंतर्गत नगर परिषद तेंदूखेड़ा के जनपद सभागार में एलिम्को जबलपुर द्वारा आयोजित दिव्यांग परीक्षण शिविर का आयोजन हुए इस दौरान स्थानीय विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में शहीदों के लिए मौन धारण कर ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान प्रार्थना देने की प्रार्थना की। 
मंत्री श्री लोधी ने बताया कि विधानसभा के अलग-अलग ग्रामों में जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र वासियों की शिविर को लेकर मांग की जा रही थी जिस के उपरांत इस दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया है शिविर में परीक्षण के उपरांत पात्र हितग्राहियों को ई-रिक्शा सहित विभिन्न सामग्री प्रदान की जाएगी एवं नवीन दिव्यांग प्रमाण पत्र भी बनाये जा रहे हैं शिविर में 96 दिव्यांगों ने परीक्षण कराया जिसमें 46 सहायक उपकरण हेतु चिन्हांकित किए गए शेष 50 के दिव्यांग प्रमाण पत्र हेतु आवेदन प्राप्त हुए है।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की तैयारी के संबंध में मंत्री ने ली बैठक.. तेंदूखेड़ा कृषि उपज मंडी में 4 मई 2025 को होने वाले मुख्यमंत्री कन्या दान विवाह योजना के संबंध में स्थानीय विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी राज्यमंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) ने जनपद सभागार भवन में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया जिसमें कार्यक्रम संबंधी विभिन्न कार्य योजनाओं पर चर्चा की इस विवाह समारोह के लिए अभी तक 800 से अधिक आवेदन जनपद पंचायत में जमा हो चुके हैं और अभी 30 अप्रैल तक निरंतर है प्रक्रिया चलेगी।

Post a Comment

0 Comments