हरिद्वार तथा नागपुर हैदराबाद के लिए समर स्पेशल ट्रेन
जबलपुर रेल मंडल के द्वारा इस वर्ष चलाई जा रही समर स्पेशल ट्रेनों में पहली बार कटनी बीना रेलखंड से होकर उत्तर तथा दक्षिण भारत को जाने वाली स्पेशल ट्रेन सुविधा का लाभ मिलने जा रहा है। 16 अप्रैल से जबलपुर से हरिद्वार समर स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन जहां शुरू हो चुकी है वही 24 अप्रैल से रीवा से नागपुर होते हुए हैदराबाद के लिए साप्ताह मैं दो दिन चलने वाली समर स्पेशल ट्रेन की सुविधा मिलने जा रही है।
दमोह सागर होकर निकलने वाली यह दोनों ट्रेन हालांकि सीमित ट्रिप के लिए ही चलाई जा रही है लेकिन इनके संचालन से क्षेत्र की जनता के साथ रेल यात्रियों के बीच उत्साह का माहौल बना हुआ है जिसे देखकर अब दमोह सागर के सांसदों के द्वारा भी इन ट्रेनों को स्पेशल की बजाय नियमित तौर पर चलाने की मांग रेल मंत्री से की जा रही है। दमोह सांसद राहुल सिंह के द्वारा भी नागपुर रेल सेवा के लिए माननीय रेल मंत्री का आभार जताते हुए इसके नियमित संचालन की मांग की गई है।
दमोह सागर बालों को पहली बार नागपुर तथा दक्षिण भारत के लिए सीधी रेल सेवा मिलने से उत्साहित सागर सांसद लता वानखेड़े तो बाकायदा रेल मंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक का आभार जता चुकी है। वही इस ट्रेन का संचालन प्रतिदिन तथा नियमित करने की मांग कर चुकी है। इसी तरह जबलपुर से हरिद्वार के बीच चलने वाली समर स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन को भी नियमित रूप से संचालन की मांग जनता द्वारा की जा रही है।
रीवा से हैदराबाद (चर्ल पल्ली) के बीच नागपुर होकर 24 अप्रैल से सप्ताह में दो दिन चलेगी समर स्पेशल ट्रेन..
क्षेत्र वासियों द्वारा लगातार दमोह से नागपुर ट्रेन के लिए मांग उठाई जा रही थी। मरीजों के इलाज की सुविधा एवं अन्य साधारण यात्रियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी ने रेल मंत्री, अश्विनी वैष्णव जी से आग्रह करते हुए, कोई ऐसी ट्रैन प्रारम्भ की जाए जो सीधे दमोह से सागर होते हुए नागपुर की ओर जाए की मांग की थी। उसी क्रम में पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेन आगामी 24 अप्रैल से अस्थायी रूप से चलाने की मंजूरी दी है।
गाड़ी संख्या- 01704 गुरुवार, रविवार को रीवा से दोपहर 01:00 बजे चलकर दमोह सांयकाल 05:23 एवं अगले दिन सुबह 04:35 पर नागपुर पहुँचेगी। यहां से हैदराबाद के जरिए दक्षिण भारत को जोड़ेगी। जबकि यहा से वापसी में गाड़ी संख्या 01703 सोमवार, शुक्रवार को रवाना होगी। जो सुबह 06:25 बजे नागपुर से चलकर रात्रि 08:38 पर दमोह पहुचेगी। इसके लिये दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी ने रेल मंत्री जी को धन्यवाद देते हुए एवं पुनः क्षेत्रवासियों को विश्वास दिलाते हुए रेल मंत्री, अश्विनी वैष्णव जी से भेंट कर समर स्पेशल अस्थाई ट्रैन को स्थायी कराने के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया है।
जबलपुर से हरिद्वार के बीच 16 अप्रैल से 26 जून तक साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन शुरू..
पश्चिम मध्य रेलवे के द्वारा कोरोना कल के बाद एक बार फिर जबलपुर से हरिद्वार के लिए समर स्पेशल वीकली ट्रेन शुरू की गई है लेकिन इस बार यह ट्रेन मैहर सतना बांदा महोबा के बजाए दमोह सागर होकर चलाई जा रही है। यह पहला मौका है जब दमोह सागर वालों को चार धाम यात्रा के लिए सीधे उत्तराखंड के लिए समर स्पेशल ट्रेन मिल रही है। हालांकि यहां से उत्कल एक्सप्रेस बरसों से चल रही है लेकिन उसमें पैर रखने के लिए भी लोकल यात्रियों को जगह नहीं मिलती जिस वजह से जबलपुर हरिद्वार ट्रेन चार धाम यात्रा करने वाले तथा गर्मी की छुट्टियों मे उत्तराखंड घूमने जाने वालों के लिए बहुत उपयोगी ट्रेन साबित होने जा रही है। इस ट्रेन की अस्थाई तथा सिर्फ 11 फेरों के लिए चलाई जाने से रेल यात्रियों में निराशा छाई हुई है तथा इसे नियमित रूप से सप्ताह में काम से कम 3 दिन चलाने की मांग की जा रही है।
जबलपुर से हरिद्वार स्पेशल ट्रेन सप्ताह में एक दिन बुधवार को ही चलेगी। जिसकी शुरुआत 16 अप्रैल से हो गई है। लेकिन पहले से जानकारी के अभाव में क्षेत्र की बहुत सारे यात्री यात्रा से वंचित रहे हैं।26 जून तक 11 ट्रिप्स में चलने वाली गाड़ी संख्या 01705 जबलपुर-हरिद्वार बुधवार और गाड़ी संख्या 10706 हरिद्वार-जबलपुर प्रत्येक गुरुवार को चलाई जाएगी। जबलपुर-हरिद्वार ट्रेन जबलपुर स्टेशन से बुधवार दोपहर 15.45 बजे चलेगी। जो दमोह में शाम 18.40 बजे पहुंचेगी। 5 मिनट के स्टॉपेज के बाद सागर की ओर प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन अगले दिन गुरुवार को 13.50 बजे हरिद्वार स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह हरिद्वार-जबलपुर ट्रेन हरिद्वार स्टेशन से गुरुवार की शाम 17.40 बजे रवाना होगी। जो दूसरे दिन शुक्रवार को दोपहर 13.30 बजे दमोह आएंगी। शाम 17.50 बजे जबलपुर पहुंचेगी।
छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एवं दुर्ग उधमपुर का अभी तक नहीं हुआ दमोह में स्टॉपेज.. दुर्ग से निजामुद्दीन के बीच सप्ताह में तीन दिन चलने वाली छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति तथा दुर्ग से उधमपुर के बीच सप्ताह में एक दिन चलने वाली सुपर फास्ट ट्रेन का स्टॉपेज मध्य प्रदेश के उमरिया शहडोल अनूपपुर मुड़वारा सागर जैसे स्टेशनों पर है लेकिन दमोह जैसे मॉडल स्टेशन पर इन दोनों ट्रेनों स्टॉपेज आज तक नहीं किया गया है।
जिस वजह से सप्ताह में चार दिन कटनी बीना रेलखंड से निकलने वाली यह महत्वपूर्ण ट्रेन दमोह में बिना रुके ही आगे बढ़ जाती है। जबकि सप्ताह के बाकी तीन दिनों में जबलपुर से मध्य प्रदेश संपर्क क्रांति ट्रेन दमोह में रुकते हुए निकलती है। इन दोनों ट्रेनों के स्टापेज की मांग काफी लंबे समय से की जा रही है वही जबलपुर रेल मंडल द्वारा 2024 में रेलवे टाइम टेबल कमेटी को इस संदर्भ में प्रस्ताव भेजे जाने की बात कही जा रही है।
दमोह सांसद राहुल सिंह द्वारा भी इस संदर्भ में माननीय रेल मंत्री को पूर्व में मांग पत्र सोपा जा चुका है। इसके बावजूद इन दोनों ट्रेनों का स्टॉपेज दमोह में नहीं हो पाना संसदीय क्षेत्र के लाखों मतदाताओं की भावनाओं पर कुठारा घात करने जैसा साबित हो रहा है।
0 Comments