भाजपा कार्यालय में संगठनात्मक बैठक आयोजित
दमोह । भाजपा जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे की अध्यक्षता में संगठनात्मक बैठक आयोजित हुई जिसमें पूर्व सांसद चंद्रभान सिंह लोधी, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह, हटा विधायक उमा देवी खटीक, जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता पटेल, जिला महामंत्री गोपाल पटेल, सतीश तिवारी, जिला उपाध्यक्ष संजय सेन, पूर्व विधायक पी एल तंतुवाय, जनपद अध्यक्ष प्रीति सिंह मंचासीन रहे। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे ने कहा कि 6 अप्रैल को प्रत्यके बूथ पर प्राथमिक सदस्यों का सम्मेलन आयोजित कर पार्टी का स्थापना दिवस मनाना है। 7 से 12 अप्रैल तक गांव चलो, बस्ती चलो अभियान में कार्यकर्ता तीन दिन तक प्रतिदिन आठ घंटे गांव व बस्ती में सेवा कार्यों में सहभागिता करेंगे।
अभियान के दौरान उन्हें मंदिर, अस्पताल या स्कूल या गलियों में स्वच्छता अभियान चलाना है। विभिन्न योजनाओं के 10 लाभार्थियों से मिलकर उनसे बातचीत करना है। जल संरचनाओं की सफाई में भी सहभागिता करना है, कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी के झंडे लेकर सभी गलियों में यात्रा निकालना है तथा अलग-अलग समुदाय के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के घर जाना है। वरिष्ठ पार्टी कार्यकर्ताओं का सम्मान करना है, और उनके अनुभव का लाभ लेना है, उन्होंने कहा कि भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के पूर्व 13 अप्रैल को उनकी प्रतिमाओं की सफाई करना है तथा संध्या के समय दीपोत्सव मनाना है। 14 अप्रैल को बाबा साहब की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित करना है तथा संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ करना है। आंगनबाड़ी केंद्रों और अनुसूचित जाति बस्तियों के स्कूलों में परिसर की सफाई, सामुदायिक सुविधाओं का रखरखाव किया जाए। पूर्व जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने बताया कि स्थापना दिवस पर प्रारंभ होने वाले कार्यक्रमों में प्राथमिक सदस्यों और सक्रिय सदस्यों के साथ सम्मेलन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 वर्षों के ऐतिहासिक और गौरवशाली कार्यकाल को प्रत्येक बूथ पर जाकर जाकर लोगों को बताना है, प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छता अभियान को आंदोलन बना दिया, जन धन खातों के माध्यम से आम जनता को बचत करने का संदेश दिया । जिला महामंत्री सतीश तिवारी ने संगठनात्मक विषयों और स्थापना दिवस से शुरू होने वाले कार्यक्रमों को बूथ स्तर पर और शक्ति केंद्र पर जाकर आयोजित किए जाने की जानकारी दी।
जिला उपाध्यक्ष संजय सेन ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की स्थापना 6 अप्रैल 1980 से शुरू हुई और आज 45 वर्ष बाद हमारी सरकार के नेतृत्व में विकसित भारत की स्थापना कर चुके हैं जिसमें सनातन की परंपरा को अपनाते हुए मूल्यों पर आधारित राजनीति की विचारधारा पर चलकर कार्य कर रहे है संचालन जिला महामंत्री रामेश्वर चौधरी ने किया और आभार जिला उपाध्यक्ष अमित बजाज ने किया। बैठक में जिला उपाध्यक्ष रमन खत्री, चन्दभान पटेल, अरुण तिवारी, जिला मंत्री संजय यादव, अरविंद उपाध्याय, ब्रजेश दुबे, वर्ष रैकवार, रश्मि साहू, अनिता खरे, कोषाध्यक्ष सुरेश पटेल, कार्यालय मंत्री राम लाल उपाध्याय, मीडिया प्रभारी राघवेन्द्र सिंह परिहार, सह प्रभारी महेन्द्र जैन, रिंकू गोस्वामी, संदीप शर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्ष शिखा जैन, युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रिंस जैन, किसान मोर्चा अध्यक्ष एड हरिश्चंद पटेल, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष गणेश जाटव, अल्प संख्यक मोर्चा अध्यक्ष सादिक रिजवी सहित सभी मंडल अध्यक्ष, प्रकोष्ठ संयोजक सहित सभी अपेक्षित कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।कांग्रेसियों ने भ्रष्ट्राचारी शर्मा का पुतला दहन किया.. दमोह। जिला कांग्रेस कमेंटी के आहवान पर जिला प्रशासन द्वारा अनुमति न मिलने के बाबजूद जिला कांग्रेस कार्यालय के सामने ही भ्रष्ट्राचारी परिवाहन विभाग के सौरभ शर्मा का पुतला दहन किया गया। कांग्रेस जनो का कहना था कि म.प्र. की भाजपा सरकार के संरक्षण के चलते सौरभ शर्मा ने बेमिसाल संपत्ति बनाये उसके पास से अवैध 52 किलो सोना जप्त किया गया उसके साथ तत्कालीन मुख्यमंत्री के साथ अनेको मंत्री उसके अवैध कार्यो में लिप्त थे किन्तु प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा मामूली कार्यवाही करते हुए उसे क्लीन चिट दें दी। जिसके विरोध में जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने कार्यालय के सामने ही उसका पुतला जलाते हुए अपना विरोध दर्ज किया।
कांग्रेस सेवादल के वीरेन्द्र राजपूत, किसान कांग्रेस के नितिन मिश्रा, पूर्व लोकसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजेश तिवारी, राहुल जैन, पप्पू कसोटया, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, सोनू जैन, शमीम कुरैशी, रफीक खान, अजय जाटव, रियाज खान, अभिषेक डिम्हा ने पुतले को जलाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा गरीब निर्दोष को तो महीनो जेल में रहा जाता है अनेकों तरह की प्रताड़ना दी जाती है किन्तु सौरभ शर्मा जैसे आर्थिक गुनहगार को अपने मंत्रियो को बचाने के चक्कर में छो़ड़ दिया जाता है जो कि असंवैधानिक है। इस अवसर पर पार्षद अमर राजपूत, शैलेन्द्र सिंह, सौरभ अवस्थी, अरूण दुबे, पुरूषोत्त्म पटैल, ए.के. चिश्ती, जावेद रोजान सहित अनेको कांग्रेसजनों की उपस्थिति रही।कार्यक्रम के अंत में ईद उल फितर के उपलक्ष में शिमाईया और फल फ्रूट का वितरण किया गया जिसमें परम यादव प्रदीप पटेल जी श्री वीरेंद्र दुबे जी संजय चौरसिया वीरेंद्र ठाकुर का नित्य कमला निशाद जी महिला कांग्रेस अध्यक्ष रजनी ठाकुर सभी ने शहर को अमन शांति की बात रखकर ईद की बधाई दी उबेद गौरी विक्रम ठाकुर अमर राजपूत पप्पू कसोतिया हेमराज पार्षद शैलेंद्र सिंह पार्षद निक्की चंदेल पार्षद अरुण मिश्रा बसंत कुशवाहा संजय सेठ अलीम ठेकेदार समीम कुरेशी विजय कर्मकार मदन सुमन अमित नामदेव मंजीत यादव भूपेंद्रअजमानी अजय जाटव मुख्तार मानक अहीरवाल जाफरी नईम भउएं श्री सलोना मिश्रा जमील खान किश्ती आरिफ खान कलीम ठेकेदार नादिर खान अनुज ठाकुर खिलान सिंह ठाकुर अजय पेरूची बबलू राज विजय रैकवार बसंत पटेल पप्पू कुशवाहा आमिर खान जुगल गुप्ता डिंपल सेन गजराज सिंह बाबू चौहान राजा खान सभी की उपस्थिति रही।
बहुजन समाज शौर्य दिवस पर बसपा ने बहुजन वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी.. दमोह। 2 अप्रैल 2018 को बहुजन समाज आरक्षण बहाली एवं सवैधानिक अधिकारों के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले वीर सपूतों शहीदों के बलिदान दिवस को बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई दमोह द्वारा डॉ. अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वीर सपूतो को याद करते हुए शत शत नमन किया एवं श्रद्वाजंलि दी की।
बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि बहुजन वीर सपूतो के बलिदान दिवस को हमेशा बहुजन समाज शौर्य दिवस के रूप में याद रखेगें और संविधान की सुरक्षा व सम्मान में तत्पर सजग रहेगें। श्रद्वांजलि कार्यक्रम में बसपा जिला प्रभारी कोमल अहिरवार, जिलाध्यक्ष इंजी.गोर्वधन राज, हरवेन्द्र लड़िया, जोगेन्द्र चौधरी, फारूक खान, प्रमोद दिनकर, बबलू जाटव, दीनदयाल पटेल, नीलेश अठ्या, अजय बौद्व, वीरेश सेन, विपिन जाटव, भीम, गौरव, सोनू, अमन, मनीष अहिरवार, प्रशांत अहिरवार, भरत, नीलेश, दीपक, पवन, अनिकेत आदि की उपस्थिति रहीं।
0 Comments