Ticker

6/recent/ticker-posts

सागर जबलपुर स्टेट हाईवे पर दो सड़क हादसे.. एक कार अनियंत्रित होकर पलटी, दूसरी पेड़ से टकराई.. दो महीने से सड़क पर पड़े पेड़ बन रहे सड़क हादसों की बजह..

अनियंत्रित कार पलटी, दूसरी पेड़ से टकराई..

दमोह। जिले के तेंदूखेड़ा थाना अंतर्गत सागर जबलपुर स्टेट हाईवे 15 पर झलोन मार्ग के अंधे मोड पर एक ही स्थान पर दो घटनाएं घटित हो गई। जिसमें एक कार अनियंत्रित होकर जंगल में जाकर पलट गई वहीं दूसरी कार पेड़ से टकरा गई जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हें इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल कालेज रेफर किया गया पहली घटना शुक्रवार की रात हुई जब दिल्ली से नागपुर जा रहे कार सवार की कार नागबाबा के समीप अनियंत्रित होकर सड़क छोड़ कर पलटी खाते हुऐ जंगल पहुंच गई और समय पर एयर बैग खुलने से कार चालक की जान बच गई दूसरी घटना उसी स्थान पर शनिवार सुबह हुई जब एक जानवर को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिसमें तीन चार लोगों घायल हुए हैं।

कार क्रमांक सीजी 07 बीई 9975 में छत्तीसगढ़ निवासी दम्पत्ति सागर होकर जबलपुर मार्ग से वापस छत्तीसगढ़ जा रहे थे जैसे ही इनकी कार बगदरी से तेंदूखेडा की ओर बड़ी उसी समय अंधे मोड़ पर सामने अचानक कोई जानवर आ गया जिसको बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई ओर सड़क छोड़ सीधे पेड़ से टकरा गई।घटना के बाद एक महिला ओर दो बच्चे घायल हुये है जबकि पुरुष को मामूली चोटे आई थी।घटना शनिवार सुबह चार बजे की बताई जा रही है डायल 100 को सूचना मिलने के बाद ड्यूटी पर मौजूद  आरक्षक अजय सिंह ठाकुर, पायलट चरण सिंह लोधी  मौके पर पहुंचे पहुंचे साथ ही 108 वाहन भी मौके पर पहुंचा 108 के वाहन चालक सुखदेव बेन ने बताया कि घटना में चार लोग घायल हुये थे

जिसमें नरसिंह पिता राजदुलारे उनकी पत्नी प्रीति पुत्र नवनीत पिता नरसीग धाकड़  12,  दिव्यांशी पिता नर सिंह 9 सभी का उपचार तेंदुखेडा में हुआ उसके बाद मां और दोनों बच्चों को 108 की मदद से जबलपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया तेंदूखेड़ा थाने से मिली जानकारी के अनुसार ऑल्टो कार में छत्तीसगढ़ के नर सिंह धाकड़ अपने परिवार के साथ ग्वालियर गये थे जहां से लौटते समय उनकी कार तेन्दूखेड़ा की सीमा में नागाबाबा के समीप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।  जिसमें पत्नी एक बेटा और उनकी बेटी घायल हुई थी उपचार के बाद तीनो को जबलपुर रिफर किया गया है।पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

दो महीने से सड़क पर पड़े पेड़ बन रहे सड़क हादसों की बजह.. तेजगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हर्रई चौराहे से रिचकुडी सैलवाड़ा जाने वाले मार्ग पर लगभग तीन से चार किलोमीटर की दूरी पर दो माह पहले बीच सड़क पर एक सूखा विशालकाय पेड़ हवा में गिर गया था। जो कि आज तक सड़क पर पड़ा हुआ है लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा इस पेड़ को हटाने का प्रयास नहीं किया गया जिसके कारण हर दिन हादसे हो रहे हैं और पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी कर्मचारी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं दरअसल यह पेड़ आधी सड़क के हिस्से में पड़ा हुआ है जिसके कारण बाइक सवार, कार सवार सहित अन्य लोगों को यहां से निकलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है लोगों का कहना है जिस स्थान पर यह पेड़ पड़ा हुआ है वह ग्राम पंचायत महंगुवाकला में आता है लेकिन यहां के सरपंच सचिव का भी ध्यान नहीं दे रहे है कि इस पेड़ को हटावा दिया जाए।

पेड के कारण आए दिन बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिरकर घायल हो चुके हैं तो कुछ बाइक सवार रात के अंधेरे में तेज रफ्तार के कारण सीधे पेड़ से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। इसके अलावा नई सडक के किनारे साईड सोल्डर नही भरे जाने के कारण बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर रहे है यहां से गुजरने वाले राहगीरों और लोगों का कहना है पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़क निर्माण के दौरान गुणवत्ता व मेंटेनेंस पर ध्यान नहीं दिया है कुछ स्थानों पर सड़क के साइट सोल्डर किनारे मिट्टी का भराव नहीं होने से लोग अनियंत्रित गिर कर घायल हो रहे
लोगों का आरोप है कि पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी को इस समस्या के बारे में पहले ही अवगत करा चुके हैं लेकिन इस और ध्यान नहीं है जिससे प्रतीत होता है पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी कर्मचारी किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ ब्हीपी खरे ने कहां है अभी तक कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है लेकिन मै आज ही कर्मचारियों को भेजकर सड़क पर पडे़ पेड़ को कटवाकर अलग करवा देता हूॅ..  विशाल रजक की खबर

Post a Comment

0 Comments