Ticker

6/recent/ticker-posts

सांसद राहुल सिंह ने किया सामाजिक समरसता का द्वितीय समागम.. मानवाधिकार आयोग के सदस्य प्रियंक कानूनगो ने किया सफाई कामगारों का सम्मान..

सांसद राहुल सिंह ने किया सामाजिक समरसता समागम

दमोह। बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर जी जन्म जयंती अवसर पर बुधवार को राजगढ़ी परिसर, हिंडोरिया में सामाजिक समरसता का द्वितीय भव्य समागम आयोजित किया गया जिसमें दमोह जिले के समस्त माते मुखियों द्वारा मंच की शोभा बढ़ाई गई। सांसद राहुल सिंह लोधी कहते हैं कि यह माते मुखिया समाज को दिशा और दशा दिखाने का काम करते हैं। यह माते मुखिया समाज में चल रही कुरीतियों एवं हो रहे अत्याचारों को रोकने हेतु, अपनी समाज का नेतृत्व करते हैं। यह सामाजिक समरसता का द्वितीय भव्य समागम आज राजगढ़ हिंडोरिया में सांसद राहुल सिंह लोधी के मुख्य अथित्य में किया गया जिसमें सांसद राहुल सिंह लोधी ने समस्त माते मुखियों के साथ बैठकर, समरसता भोज किया एवं भोजन उपरांत उनकी पत्तले उठाई । 
सांसद राहुल सिंह लोधी का कहना है यह जो सामाजिक समागम है! यह हमारे परिवार में कई बरसों से चला रहा है। इस सामाजिक समागम में हम माते मुखिया एवं सामाजिक बांधों के साथ बैठकर भोजन करते हैं एवं उनके पत्तलो को उठाकर समाज में समता का, समान अधिकार का संदेश देते हैं। सांसद जी कहते हैं कि हमारे परिवार पर समाज का सदैव आशीर्वाद रहा है। जिसके फल स्वरुप आज मैं दमोह संसदीय क्षेत्र से सांसद बनकर आया हूं।
सांसद कहते हैं कि बाबा अंबेडकर जी के आदर्शों पर चलना हमें बचपन से ही माता-पिता द्वारा सिखाया गया है जिनका अनुसरण हम सब कर रहे हैं। सांसद राहुल सिंह लोधी ने इस अवसर पर संकल्प लिया कि हम सभी बाबासाहेब के सर्वकालिक और सर्वस्पर्शी विचार आधुनिक भारत एवं समरस समाज के निर्माण के संकल्प को पूर्ण करेंगे। इस कार्यक्रम में दमोह जिले के समस्त माते मुखिया गण, पूर्व विधायक प्रद्युमन सिंह, वैभव सिंह एवं बड़ी संख्या में जिले से पधारे सभी सजातीय बंधुओ की उपस्थिति रही।

नगर पालिका के सफाई कामगारों का किया सम्मान.. दमोह। मानवाधिकार आयोग के सदस्य प्रियंक कानूनगो आज दमोह पहुंचे और स्थानीय मानस भवन में वाल्मीकी समाज के कार्यक्रम में शामिल हुये। उन्होंने नगरपालिका के सफाई कामगारों का सम्मान किया।
इस अवसर पर मानवाधिकार आयोग के सदस्य प्रियंक कानूनगो ने कहा हम सभी बाबा साहब अंबेडकर की जन्म जयंती मनाने के लिए एकत्रित हुए थे मुझे बहुत तीव्र पीड़ा और वेदना है इस बात कि आज जिस वाल्मीकि समाज के भाई बहनों से कम वेतन में बरसों से काम करवाया गया उनको उनके अंतर की शेष राशि का भुगतान भी करवाया जाएगा।
उन्होंने कहा भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने हमारे दलित सफाई कर्मी भाई बहनों के पैर धुलाकर के ये संदेश दिया है कि दलित सफाई कर्मी भाई बहनों का सम्मान सर्वोपरि ही है और एक.एक सरकारी कर्मचारी के दिमाग में ये बात तय कर लें इनके वेतन के साथ खिलवाड़ नहीं होगा इनका वेतन नहीं रोका जाएगा। मेरा काम है अगर इनके मानवाधिकारों का हनन हो रहा है तो मैं आयोग की प्रदत्त शक्तियों के अंतर्गत कार्रवाई करूँ।

Post a Comment

0 Comments