मिशन अस्पताल प्रबंधन समिति पर FIR दर्ज
दमोह।
मिशन अस्पताल में फर्जी डॉक्टर द्वारा की गई हार्ट सर्जरी के दौरान सात
मरीजो की मौत के आरोपो की जांच के चलते फर्जी डॉक्टर नरेंद्र यादव की
प्रयागराज से गिरफ्तारी तथा पुलिस रिमांड पर पूछताछ के दौर के बीच मिशन
अस्पताल की कैथ को सील कर दिए जाने की कार्रवाई पिछले दिनों की गई थी। वहीं
अब जांच के बाद मिशन हॉस्पिटल समिति प्रबंधन के खिलाफ दमोह कोतवाली में
विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
एडिशनल
एसपी संदीप मिश्रा ने मंगलवार दोपहर इस मामले में जानकारी देते हुए बताया
कि मिशन अस्पताल प्रबंधन समिति पर कोतवाली पुलिस ने अवैध कैथ लैब संचालन के
आरोप में अपराध दर्ज किया गया है। दरअसल जबलपुर के डॉ अखिलेश दुबे ने दमोह
सीएमएचओ मुकेश जैन को शिकायत में बताया था कि मिशन अस्पताल प्रबंधन के
द्वारा उनके नाम से फर्जी रजिस्ट्रेशन कराकर कैथ लैब संचालित की जा रही है।
उन्होंने जब ऑनलाइन दस्तावेजों को सर्च किया तो उसमें उनके फर्जी
हस्ताक्षर भी मिले। जिसकी जांच के बाद सीएमएचओ जैन द्वारा दी गई रिपोर्ट पर
पुलिस ने मिशन अस्पताल प्रबंधन समिति पर एफआईआर दर्ज की है।
कोतवाली में
मिशन अस्पताल प्रबंधन समिति के अशीम न्यूटन, फ्रेंक हैरीशन, इंदू लाल, जीवन
मैसी, रोशन प्रसाद, कदीर यूसुफ, डॉ. अजय लाल, संजीव लेम्बर्ड के खिलाफ
धारा 318(4), 336 (2), 340(2), 105,3 (5) बीएनएस, मध्यप्रदेश उपचारगृह एवं
रुजोपचार अधिनियम (रजिस्ट्रीकरण तथा अनुज्ञापन) अधिनियम 1973 व नियम 1997
संशोधित नियम 2021 की धारा 12 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। फिलहाल मामले
की विवेचना जारी है
0 Comments