Ticker

6/recent/ticker-posts

सीएमओ कालिख कांड की जांच के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ.. थाना कोतवाली दमोह में विभिन्न धाराओ में मामला दर्ज..

 सीएमओ कालिख कांड आरोपियों पर मामला दर्ज

दमोह। हिंदू नव वर्ष पर्व की पूर्व बेला में घंटाघर पर लगाई गई ध्वजाओ पर नगर पालिका के कुछ कर्मचारियों द्वारा जाने पर नगर पालिका सीएमओ के खिलाफ घंटा घर पर जहां देर तक विरोध प्रदर्शन का दौर चला था वही बाद में दो युवको ने नगर पालिका अधिकारी के निवास के बाहर जाकर उनके ऊपर काली स्याही पोतते हुए उन पर सनातन विरोधी होने के आरोप लगाये थे।
मामले में सीएमओ द्वारा की गई शिकायत तथा कलेक्टर द्वारा गठित की गई समिति के द्वारा जांच के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओ में मामला दर्ज कर लिया गया है। तदसन्दर्भ में दमोह एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि आवेदक श्री प्रदीप कुमार शर्मा पता सीएमओ नगर पालिका दमोह के द्वारा एक हस्त लिखित आवेदन पत्र थाना पर प्रस्तुत किया था। जिसके मजमून के अवलोकन पर शासकीय कार्य में बाधा डालना, चेहरे पर स्याही लगाकर अनादर करना, एक राय होकर गंदी गंदी गालियां देकर, जान से मारने की धमकी देना एवं बीच बचाव के लिए मेरे आवास पर खडे कर्मचारी जितेन्द्र बंसल के द्वारा रोकने पर गंदी-गंदी गालियां देकर जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने पर जातिगत अपमानित करना पाया गया है।
उक्त आवेदन पत्र के मजवून से थाना कोतवाली दमोह में धारा 115(2), 132, 133, 296, 351(3), 351(4), 3 (5) बी एन एस 3 (1)द, 3 (1)ध, 3 (2) व्ही.ए एससीएसटी एक्ट का अपराध आरोपी विवेक अग्रवाल एवं छुट्ट यादव के द्वारा प्रथम दृष्टया घटित करना पाया गया है। उसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उल्लेखनीय कि उपरोक्त घटनाक्रम के बाद में सीएमओ प्रदीप शर्मा के द्वारा अनेक गंभीर आरोप लगाते हुए नेेता नुमा ठेकेदारों के क्रियाकलापों की पोल खोलने की कोशिश की थी।

Post a Comment

0 Comments