Ticker

6/recent/ticker-posts

जबलपुर मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत.. तारादेही के जंगल में सागर जिले के युवक की मौत.. तेंदूखेड़ा में हवन पूजन के साथ हनुमान जी की शोभायात्रा..

अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत..

दमोह। शुक्रवार एवं शनिवार की दरमियानी रात तेन्दूखेड़ा नगर के वार्ड क्रमांक 8 में जबलपुर मार्ग पर स्थित हाईस्कूल के समीप तेन्दूखेड़ा निवासी एक युवक को अज्ञात वाहन टक्कर मारकर मौके से भाग निकला है और युवक की देर-रात स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान मौत हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार नगर के वार्ड क्रमांक 5 में रहने वाले शिवचरण पिता उत्तम पाल उम्र 40 वर्ष जो कि रात 11 बजे अपने घर से खाना खाकर खेत के लिए निकला था लेकिन रात करीब 2 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक हाईस्कूल के पास सड़क किनारे घायल अवस्था पड़ा हुआ है
जहां घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पड़े युवक को उठाकर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया लेकिन डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि युवक के पैर के ऊपर से बड़ा वाहन निकल गया है जिसके कारण मृतक के दोनों पैर छतिग्रस्त हो गए थे। साथ ही यह भी पता नहीं है युवक के साथ कितने टाइम हादसा घटित हुआ है क्योंकि पुलिस को जानकारी रात 2 बजे मिली है पुलिस द्वारा अब जांच की जा रही है। पुलिस ने शनिवार की सुबह स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच व तलाश शुरू कर दी है।
तारादेही के जंगल में सागर जिले के युवक की मौत.. दमोह।  तारादेही थाना क्षेत्र के अंतर्गत रमपुरा ग्राम के बाहर जंगल में  भागवल पिता रमचंदी उम्र 32 निवासी ग्राम मडखेड़ा जागीर थाना सुरखी जिला सागर का शव मिला है बताया जा रहा है कि युवक की मौत भूख और प्यास के कारण हुई थी युवक अनेक दिनो तक खाना नहीं खाता था साथ ही अधिक गांजा पीता था। जिस कारण से मौत हुई है। तारादेही पुलिस को शुक्रवार की शाम सूचना प्राप्त हुई थी साथ ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्यवाही कर शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए तेंदूखेड़ा भेजकर शनिवार को पोस्मार्टम कराया गया है।
तारादेही थाना प्रभारी राजीव पुरोहित ने बताया है कि रमपुरा ग्राम में जनवरी में आदिवासी समाज का एक कार्यक्रम हुआ था। इसी में कार्यक्रम यह युवक यहां पर आया था और गांव के बाहर जंगल में खेरमाता मंदिर के पास अपने देवी देवता हैं  वहीं पर रहकर स्थान बना रहा था गांव वालो से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह युवक 8 दिन तक खाना नहीं खाता था लेकिन गांजा पीने का आदि था। जिस कारण डीहाईव्रेसन के कारण मौत होना लग रहा है। भागवल पटेल कुल 7 भाई है यह सबसे छोटा भाई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है। साथ ही अग्रिम कार्यवाही की जाएगीं..
हवन पूजन के साथ हनुमान जी की भव्य शोभायात्रा.. दमोह। तेंदूखेड़ा में शनिवार को श्रीराम भक्त हनुमान के जन्मोत्सव पर सभी हनुमान मंदिरों में सुबह से विधिविधान से पूजन, अभिषेक हवन पूजन, भंडारा हुआ। ग्राम नरगुवों के हनुमान मठ को बड़े ही आकर्षक रूप से सजाया गया शाम 5.30 बजे से श्री राम भक्त हनुमान जी महाराज की शोभा यात्रा निकाली गई। मुख्य सड़क भौडी हनुमान मंदिर में सुबह से हवन पूजन के बाद प्रसाद वितरण किया गया साथ ही भव्य भंडारे का आयोजन भी किया गया वार्ड क्रमांक 3 बजरंग बली चौराहे मढ़ियाघाट हनुमान मंदिर जनपद परिसर में बैठे हनुमान जी पंचवटी मंदिर रेंज परिसर सहित सभी मंदिरों में सैकड़ो की संख्या में लोगों ने पहुंचकर धर्म लाभ उठाया..
राम भक्त हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर एक दिन पूर्व से ही नगर तथा आसपास के अनेक हनुमान जी के मंदिरों में अखंड रामायण पाठ, सुन्दर कांड, रामधुन, हनुमान चालीसा का आयोजन प्रारंभ हो गये थे शनिवार को हनुमान जी महाराज के जन्मोत्सव पर सुबह से विधी विधान के साथ हवन पूजन अभिषेक एवं कन्या भोज व भंडारे हुए। रेंज परिसर स्थित हनुमान मंदिर में सुबह से पूजन पाट किया गया शाम 5.30 बजे से मढ़ियाघाट स्थित श्री हनुमान जी के मंदिर से राम भक्त हनुमान जी की वाहनों में भव्य झांकियां सजा कर बैंड बाजो के साथ पूर्ण भक्ति भाव से शोभा यात्रा निकाली गई साथ ही ग्राम भौडी हनुमान मंदिर से भी शोभायात्रा निकाली गई
जहां शोभा यात्रा के आगे आगे अखाड़े के सदस्य हैरत अंग्रेज करतब दिखाते चल रहे थे। शोभा यात्रा मढ़ियाघाट हनुमान मंदिर से प्रारम्भ होकर श्रीराम मंदिर पहुंची जहां पूजन के बाद नगर भ्रमण करते हुए ब्लांक परिसर स्थित पंचवटी श्री सिद्ध धाम पहुंची जहां पूजन अर्चन कर नगर भ्रमण करते हुए पुनः मढ़िया घाट मंदिर में शोभा यात्रा का समापन किया गया। समापन के बाद हनुमान जी महाराज का पूजन एवं आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। शोभायात्रा के दौरान जगह जगह आरती उतारी गई एवं तारादेही तिराहा चैराहे पर प्रसाद का वितरण किया गया। ऐसे ही नगर के पंचवटी धाम के सभी मंदिरो को भव्य भगवा कलर झंडो, फूलमालाओ सहित अनेक वस्तुओ सें सजाया गया था। साथ ही सुबह से हवन पूजन हुआ शाम को हनुमान जी की महाआरती की गई इसके बाद शुद्ध घी के लड्डू का प्रसाद वितरण किया
दोनी मंदिर पहुंचे हजारों भक्त.. हजारों भक्त सुबह से ग्राम दोनी के हनुमान मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने पूजन अर्चन कर हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त किया और दर्शन किए साथ ही भंडारे में शामिल हुए राहुल लोधी ठाकुर ने बताया कि दोनी के हनुमान जी सरकार सभी की मनोकामना पूर्ण करते हैं यहां पर जो भी भक्त आता है वो खाली हाथ नहीं जानता है मैं भी अपने दोस्तों और परिवार के साथ दोनी मंदिर पहुंचकर दर्शन किए और हर शनिवार मंगलवार सहित अन्य दिनों में भी यहां पर पहुंचकर दर्शन करता हूं क्योंकि मुझे यहां पर बहुत शांति मिलती है और अच्छा भी लगता है आज हवन पूजन अर्चन कर धर्मलाभ अर्जित किया..

भीमराव अंबेडकर जयंती भव्यता के साथ मनाई जाएगी.. तेंदूखेड़ा में भारतरत्न डॉ. भीमराव रामजी अम्बेडकर जी की 134वीं विकासखंड स्तरीय जयंती समारोह पुलिस थाने के पास आयोजित किया गया है कार्यक्रम : सोमवार 14 अप्रैल  शोभायात्रा  दोपहर 12:30 बजे से मंचीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है शाम 4 बजे से भण्डारा : प्रसाद वितरण  कार्यक्रम है।
उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  धर्मेन्द्र सिंह लोधी संस्कृति एवं पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग राज्यमंत्री  विशिष्ट अतिथि  दशरथ सिंह लोधी पूर्व उर्जा राज्यमंत्री , प्रताप सिंह लोधी पूर्व विधायक,  सुरेशचंद जैन अध्यक्ष न.प., चेतन जैन ,  तुलाराम यादव ज.प. अध्यक्ष ,  राजू रसिया कार्यक्रम के आयोजक तिलक राज अहिरवार ब्लॉक अध्यक्ष अहिरवार समाज संघ ब्लॉक ,उपाध्यक्ष  कंधीलाल माते कार्यक्रम सयोजक  ईश्वर प्रसाद बेन जिला अध्यक्ष बंशकार समाज,सचिव  मनोज अहिरवार, कोषाध्यक्ष:  बालकिशन अहिरवार, सहकोषाध्यक्ष  जगदीश अहिरवार,व्यवस्थापक :  भगवानदास अहिरवार बहेरिया वाले, राजेश राज,विधि सलाहकार: श्री एम.पी. बसोरे सम्मिलित हैं..  विशाल रजक की खबर

Post a Comment

0 Comments