Ticker

6/recent/ticker-posts

मिशन अस्पताल की सात करोड़ की मशीन वाली कैथ लैब सील होने से हड़कंप.. सात मरीजो की मौत मामले में फर्जी डॉक्टर ने इसी लैब में की थी हार्ट सर्जरी. !

 मिशन अस्पताल के कैथ लैब सील होना चर्चाओं में

मोह। मिशन अस्पताल में सात मौतों के मामले में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीम ने अस्पताल की कैथ लैब को सील कर दिया है. बताया जा रहा है यह वही लैब है जहां फर्जी डॉक्टर द्वारा मरीजों की हार्ट सर्जरी की जाती थी तथा इससे सात मरीजों की जान चली गई थी। इस लैब में स्थित मशीनों की कीमत करीब 7 करोड रुपए बताई जा रही है। लैब की सील हो जाने से इसका टेंपरेचर मेंटेनेंस नहीं होने पर 7 करोड़ की मशीन के खराब होने की आशंका भी अब अस्पताल प्रबंधन द्वारा जताई जा रही है।

दमोह में सन अस्पताल मामले में मानव अधिकार आयोग की टीम दो दिन की जांच के बाद बुधवार को जहां दिल्ली वापस लौट चुकी है वही इस मामले में आरोपी डॉ नरेंद्र यादव उर्फ नरेंद्र जॉन केम पांच दिन की पुलिस रिमांड पर है, जिससे पुलिस के द्वारा पूछताछ की जा रही है. बुधवार को आरोपी नरेंद्र की तबीयत बिगड़ने से डॉक्टरों की टीम ने पहुंचकर उपचार भी किया। पूछताछ के दौरान उसके द्वारा फर्जी डिग्री के संदर्भ में अनेक खुलासे किए जाने की जानकारी सामने आई है। इधर गुरुवार शाम स्वास्थ्य विभाग की टीम मिशन अस्पताल पहुंची जहां के द्वारा कैथकैब को सील करने की कार्रवाई की गई।

टीम में डॉ विक्रांत चौहान,डॉ राजेश नामदेव, प्रशांत सोनी, प्रहलाद पटेल, सीएमएचओ आफिस से दीपक जैन और नायब तहसीलदार रघुनंदन चतुर्वेदी, कोतवाली से सब इंस्पेक्टर सियाराम, महेंद्र, राघवेंद्र, मनोज पाण्डेय आदि शामिल रहे। टीम के द्वारा ब्लड बैंक और डायलिसिस यूनिट का निरीक्षण किया. उसके बाद कैथ लैब की जांच करने पहुंचे। कैथ लैब को डॉक्टर विक्रांत चौहान, डॉ राजेश नामदेव और नायब तहसीलदार रघुनंदन चतुर्वेदी के हस्ताक्षर से सील किया गया है। डॉ प्रहलाद पटेल और डॉ प्रशांत सोनी ने मिशन अस्पताल की ब्लड बैंक का निरीक्षण किया है। इस दौरान ब्लड बैंक प्रभारी डॉ पीसी स्वर्णकार नहीं मिले। 

वहीं कैथ लैब सील होने पर मिशन अस्पताल की प्रबंधक पुष्पा खरे का कहना है कि लैब को सील कर देने से टेंपरेचर मेंटेन नहीं होगा, तो करीब 7 करोड़ कीमत की मशीन खराब हो सकती है.बता दें जिस कैथ लैब को सील किया है यह वही लैब है जहां आरोपी डॉक्टर ने मरीजों की हार्ट सर्जरी की थी.आरोपी की गिरफ्तारी के बाद मिशन अस्पताल पर पहली कार्रबवाई की शुरुआत हो गई है. आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस टीम अब उन स्थानों पर रवाना हो रही है, जहां से आरोपी ने अपनी डाक्टरी की डिग्री करना बताया है। 

Post a Comment

0 Comments