महावीर जयंती पर धूमधाम से निकली शोभा यात्रा.. दमोह।
नगर में परंपरानुसार जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के
जन्म कल्याण महोत्सव के अवसर पर जैन समाज के द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली
गई। शोभायात्रा सिटी नल से प्रारंभ होकर परंपरागत मार्ग से होते हुए कार्यक्रम स्थल जैन स्कूल के समीप नसिया जी पहुंची तथा श्री जी के अभिषेक शांति धारा पूजन उपरांत परंपरागत मार्ग से वापस सिटी नल पहुंचकर संपन्न हुई।
रास्ते में जगह-जगह रंगोली सजाकर तोरण द्वार लगाकर शोभा यात्रा की अगवानी की गई। शोभायात्रा में शामिल लोगों का चंदन तिलक लगाकर स्वागत किया गया। चांदी के विमान में विराजमान श्रीजी की आरती करके अगवानी की गई। घंटाघर पर सांसद राहुल सिंह के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे, उपाध्यक्ष अमित बजाज गोलू सहित अन्य पदाधिकारीयो एवं सकल हिंदू समाज के संयोजक कपिल सोनी, युवा अध्यक्ष मोंटी रैकवार एवं उनकी टीम के द्वारा शोभा यात्रा का स्वागत करते हुए आचार्य श्री विद्यासागर जी के चरण चिन्हों को नमन वंदन किया गया।इस अवसर पर कुंडलपुर कमेटी के अध्यक्ष चंद्र कुमार सराफ, महामंत्री आरके जैन, जैन पंचायत के अध्यक्ष सुधीर सिंघई, महामंत्री पदम खली, विमान कमेटी के अध्यक्ष महेश दिगंबर, जैन मिलन से दिलेश चौधरी, औषधालय समिति के अध्यक्ष मनोज जैन मीनू, गौशाला समिति के अध्यक्ष नरेंद्र जैन शक्ति, त्यागी व्रती आहारशाला के अध्यक्ष रूपचंद जैन, जिला कांग्रेस के अध्यक्ष रतन चंद्र जैन, सेवा दल के पूर्व अध्यक्ष सतीश जैन, पूर्व सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बजाज के साथ समाज के विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी की भी मौजूदगी रही। शोभायात्रा में
विभिन्न महिला मंडल को अपनी विशेष वेशभूषा में आमंत्रित किया गया था जो कि
भगवान के भक्ति गीत गा रहे थे दमोह नगर के विभिन्न मंदिरों की समितियां
जुलूस में झांकी के रूप में श्रीजी को पालना में झुलाकर अपने साथियों के
साथ सम्मिलित थी युवा वर्ग जुलूस नृत्य गान करते हुए आगे बढ़ रहे थे, महिला मंडलों द्वारा असी, मसी और कृषि का संदेश देती जीवंत प्रस्तुतिया आकर्षण का केंद्र रही।
वहीं विभिन्न पाठशालाओं के बच्चों द्वारा बालक वर्धमान के जन्म अवसर की भव्य झांकियां भी सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रही।इस बार
छोटे-छोटे बच्चे बाद यंत्रों पर ढोल नगाड़े बज रहे थे जो की विशेष आकर्षण
का केंद्र था। शोभायात्रा के मार्ग को तोरण द्वारों बैनर झंडा आदि से आकर्षक
ढंग से सजाया गया था। शोभायात्रा में ढोल नगाड़ा डीजे आदि के अलावा बड़ी संख्या में रथ
पर श्रावक श्रेष्ष्टि आकर्षक वेशभूषा में सवार थे। घंटाघर पर भगवान महावीर की आदम कद स्टैचू के साथ
विशेष रूप से सजाया गया था। शोभायात्रा के नसिया जी मंदिर परिसर पहुचने पर श्रावक श्रेष्ठीजनों के द्वारा 64 रिद्धि कलश से श्रीजी का अभिषेक पूजन किया गया। श्रीजी की
शांति धारा करने का सौभाग्य अभय बनगांव परिवार एवं विजय आयरन परिवार को
प्राप्त हुआ। भगवान की आरती करने का सौभाग्य महेश दिगंबर परिवार को प्राप्त
हुआ। शांति धारा के पूर्व अनेक भक्तगनों ने विभिन्न कार्यो हेतु दान राशि की घोषणा की तथा अनेक लोगों ने अपनी पूर्व घोषित दान राशि गौशाला समिति को प्रदान की। संचालन सुनील वेजीटेरियन पंडित आशीष जैन एवं नवीन निराला ने
किया। नसिया मंदिर में अभिषेक एवं
पूजन उपरांत पुन शोभायात्रा राय चौराहा घंटाघर से धकट चौराहा चौधरी मंदिर
बड़ा मंदिर से होती हुई सिटी नल पहुंची चांदी के रथ में विराजमान श्री जी
की अनेक स्थानों पर श्रद्धालुओं ने अपने घर के सामने आरती उतारी एवं श्रीफल
अर्पित किए।
महावीर जयंती पर जैन मिलन वरिष्ठ शाखा द्वारा सेवा कार्य किया.. दमोह।
भगवान महावीर जयंती के भव्य और ऐतिहासिक शोभायात्रा के दौरान भारतीय जैन
मिलन क्षेत्र क्रमांक 10 के अंतर्गत जैन मिलन वरिष्ठ शाखा ने तीन स्थानों
पर पंडाल लगाकर शोभा यात्रा का आत्मीय स्वागत किया एवं इस अवसर पर भक्त
जनों के लिए शीतल जल और पेय पदार्थ की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम स्थल पर
श्री संजय जैन डयुल्या के सौजन्य से जैन मिलन वरिष्ठ शाखा तथा युवा जैन संघ
के पंडाल में लगभग 2000 भक्तगणों को सुगंधित शीतल पेय पिलाया गया।
शोभायात्रा की वापसी पर मिलन के वरिष्ठ सदस्य वीर ललित सराफ ने अपनी दुकान
के बाहर पंडाल लगाकर शोभा यात्रा के साथ चल रहे महिला, पुरुष और बच्चों को
शीतल जल पिलाया। उपरोक्त अवसर पर जैन मिलन वरिष्ठ शाखा के अध्यक्ष वीर
संतोष जैन हीरापुर, मंत्री वीर एम. एल. जैन, कोषाध्यक्ष वीर मोदी संदीप
सराफ सहित इंजी. वीर आर. के. जैन, वीर पदमचंद जैन खली, वीर नेम कुमार सराफ,
वीर डॉक्टर एल.सी. जैन, वीर पंडित अखिलेश जैन, वीर के.पी. जैन, वीर ऋषभ
जैन स्टेशन मास्टर, वीर पारस कुमार जैन, वीर मोतीलाल गोयल, वीर सुनील जैन
बीमा, वीर राजीव जैन, वीर के. सी. जैन कुंडलपुर, वीर राजकुमार जैन, वीर
राकेश जैन, वीर यू.सी. जैन आदि ने स्वयं काउंटर पर लगातार खड़े रहकर अपनी
सेवाएं दी मिलन सदस्यों ने श्रीजी की आरती उतार कर पुण्य लाभ अर्जित किया। कुण्डलपुर में भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर निकली शोभायात्रा.. सुप्रसिद्ध सिद्धक्षेत्र कुण्डलपुर में जैनधर्म के चौबीसवें तीर्थंकर,
वर्तमान शासन नायक, जन जन के आराध्य, अहिंसा धर्म के प्रणेता, विश्ववंदनीय
भगवान श्री महावीर स्वामी जी का जन्म कल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया
।इस अवसर पर प्रातः प्रभात फेरी निकाली गई जो कुंडलपुर कार्यालय से पूज्य
बड़े बाबा मंदिर पहुंची। भक्तामर महामंडल विधान ,पूज्य बड़े बाबा का
अभिषेक, शांतिधारा, महावीर पूजन, विधान हुआ। श्रीजी का पालना झुलाया गया।
दोपहर में शिखर मंदिर से गाजे बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो
नगर भ्रमण करते हुए विद्याभवन पहुंची जहां अभिषेक शांतिधारा पूजन आदि
धार्मिक कार्यक्रम संपन्न हुआ । इस अवसर पर अभिषेक ,शांतिधारा, रिद्धि कलश
करने का सौभाग्य संजय अशोक देवेंद्र बिजनौर ,अक्षय तन्मय सांगली ,आशीष
विकास शाहपुरा भिटोनी ,संजय आयुष जबलपुर ,महेंद्र पंकज टोंक ,विजय अमित
मुंगावली ,राजकुमार मनोज टीकमगढ़, शंभू दयाल महेश टोंक, विनोद कुमार झांसी,
कुंदनलाल छोटेलाल भोपाल आदि को प्राप्त हुआ।सायंकाल भक्तामर दीप अर्चना
एवं पूज्य बड़े बाबा की संगीतमय महाआरती हुई। बांदकपुर में भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया.. बुंदेलखंड के प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र बांदकपुर धाम में आज जैन धर्म के 24
में तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याण बड़ी धूमधाम के साथ भक्ति
भाव से स्थानीय दिगंबर जैन समाज के द्वारा मनाया गया इस अवसर पर सुबह
पाठशाला के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई मंदिर जी में नित्य नियम
पूजन अभिषेक के पश्चात भगवान महावीर स्वामी की पूजन की गई इसके बाद दिगंबर
जैन मंदिर परस धाम से एक भव्य शोभा यात्रा प्रारंभ हुई जो नगर के प्रमुख
मार्ग से भ्रमण करती हुई वापस मंदिर जी में आई शोभायात्रा में सुंदर विमान
में भगवान महावीर स्वामी जी को विराजमान कर नगर भ्रमण कराया गया.. जैन धर्म
के समाज जनों के दरवाजे पर सुंदर रंगोली सजाई गई भगवान की आरती उतार कर
भगवान काो नमन किया गया मंदिर मैं पहुंच कर भगवान का अभिषेक पूजन कर जन्म
कल्याण का महोत्सव का समापन किया गया रात्रि में भगवान का पालन झूलने का
कार्यक्रम हुआ इस अवसर पर समाज अध्यक्ष सुनील डबुल्या प्रकाश जैन निपुण
जैन अनुज सिंघाई श्रीपाल जैन अनुराग जैन इंद्र कुमार जैन पंडित आकाश
शास्त्री राजकुमार जैन सन्मति भैया शरण जैन नीरज जैन प्रदीप डबुल्या रजनीश
से लट दिनेश जैन रही सोनल जैन संगीतकार राहुल राहुल जैन ऋषभ जैन लालू जैन
दिनेश जैन अमित जैन सहित सकल दिगंबर जैन समाज की माता बहाने वालों को
उपस्थित रहे। सिग्रामपुर में महावीर जयंती पर निकाली भव्य शोभायात्रा.. सिंग्रामपुर में जैन समुदाय द्वारा गुरुवार को भगवान महावीर जयंती ग्राम में धूमधाम से मनाई गई। सुबह प्रभात फेरी निकाली गई 8 बजे शोभा यात्रा श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर से
गाजे बाजे भक्ति उत्साह के माहौल में निकाली गई घर-घर में भगवान महावीर की
भक्ति उत्साह माहौल के बीच घर घर-घर रंगोली सजाई गई.. मंदिर प्रांगण में श्री
जी का अभिषेक शांतिधारा पूजन पाठ का भव्य कार्यक्रम संपन्न हुआ पाठशाला
की बहनों द्वारा बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए वह शाम को मंदिर जी मैं
आरती प्रवचन बच्चों द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियों को
लेकर अभी से तैयारियां शुरू हो गई हैं समाज के लोगों ने भगवान महावीर की
प्रतिमा को सजाकर शहर में शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में झांकियां
लोगों के आकर्षण का केंद्र रही। तेंदूखेड़ा में महावीर भगवान की भव्य शोभा यात्रा में जगह जगह उतारी गई आरती.. तेंदूखेड़ा में गुरूवार को 24 वें तीर्थंकर भगवान श्री महावीर स्वामी
का जन्मोत्सव बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। सुबह से सकल जैन समाज के लोग नगर
के भगवान पाषवनाथ जिनालय एवं भगवान शांतिनाथ जिनालय में भगवान महावीर जी
की शांतिधारा, अभिषेक, पूजन-अर्चन किया गया। इसके बादं भगवान श्रीजी की
पालकी सजा कर बड़ी धूम धाम से बैंड बाजों, डीजें के साथ भगवान महावीर जी की
शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में माताएं, बहिने, बच्चे, बूढ़े सभी
भगवान महावीर के जयकारे लगाते हुए चल रहे थें। साथ ही जगह जगह जैन परिवारो
के द्वारा अपने अपने घरों के सामने रंगोलिया सजा कर भगवान महावीर स्वामी की
आरती उतार कर पूजन अर्चन किया। शोभायात्रा मुख्य मार्गों से होते हुए
शांतिनाथ जैन मंदिर पहुची जहां पर विधिवत पूजन किया गया। इसके बाद पुनः
शोभा यात्रा मंदिर जी पहुंची जहां पर अभिषेक पूजन हुआ। संध्या काल में दीपो
से भगवान महावीर जी की महा आरती की गई। भगवान का पालना भी झुलाया गया। साथ
ही अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। मृत्यु से मृत्युजय का सफर ही से ही महापुरुष मृत्युंजयी बन जाते है- मुनिश्री अभयसागर
पथरिया सुख,दुख स्वर्ग और नर्क हमारे पुरुषार्थ पर निर्भर करता है। एक
पुरुषार्थी पुरुष अपने परिणामों को समता रूपी जल से सिंचित करता रहता हैं।
जो अपनी आंखों से अपनी मौत का स्वागत करता है, मृत्यु से मृत्युजय का सफर
ही से ही महापुरुष मृत्युंजयी बन जाते है। उपरोक्त उदगार निर्यापक मुनिश्री
अभयसागर जी मुनिमहाराज ने महावीर स्वामी जी जन्म जयंती महोत्सवों पर कहें ।निर्यापक
मुनिश्री ने कहा कि बीज से पेड़ और फिर उसके मरण की यात्रा, प्रकृति का एक
स्वाभाविक और अनादि चक्र है, जो निरंतर चलता रहता है प्रकृति में बीज से पेड़ और फिर उसके मरण की यात्रा एक निरंतर चलने वाला चक्र है, जो अनादि काल से विद्यमान है। जीवन और मृत्यु का संबंध यह चक्र जीवन और मृत्यु के बीच के संबंध को दर्शाता है, जहाँ मृत्यु एक नया जीवन का बीज बन जाती है। जैन
धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक दिवस को को
सकल दिगंबर जैन समाज में धूमधाम से मनाया गया। निर्यापक मुनिश्री अभयसागर
जी मुनिमहाराज के सानिध्य शोभायात्रा निकाली गई है। शोभायात्रा सुवह
पार्श्वनाथ दिगंबर जैन बड़े मंदिर जैन प्रारंभ होकर नगर प्रमुख मार्गों
झंडा चौक, संजय चौराहा, बंडा तिराहे होते हुए वड़े मंदिर जी पहुंची वहां
श्रीजी को विराजमान कर जन्माभिषेक किया गया। दैनिक पूजा पाठ औके साथ ही भगवान महावीर की प्रतिमाओं पर अभिषेक, शांतिधारा व विशेष पूजा अर्चना की गई। अजय
सराफ ने बताया कि सुबह साढ़े 6.30 बजे श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मन्दिर,
लम्बी गली से प्रभात फैरी का आयोजन किया गया। वहीं दोपहर 4 बजे से
पार्श्वनाथ दिगंबर जैन बड़े मन्दिर में श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान का
मुनिश्री अभयसागर महाराज समस्त क्रियाये सम्पन्न होगी। निर्यापक
मुनिश्री अभयसागर जी मुनि महाराज के समक्ष राहुल चौधरी, कमलेश चौधरी,
प्रकाश सराफ, पवन बांसा, महेंद्र जैन केवलारी ने गऊ वाला के लिए श्रीफल भेंट
किए।
0 Comments