Ticker

6/recent/ticker-posts

मंगल को अमंगल अप्रैल के पहले दिन लहू से लाल हुई भूमि.. सनकी युवक ने लूट के बाद महिला को मौत के घाट उतारा बचाने आए युवकों पर भी किया हमला..

सनकी युवक ने महिला को मौत के घाट उतारा

दमोह। जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर तारादेही थाने के बांसी गांव में एक सनसनी खेज घटनाक्रम में एक युवक ने लूट के बाद महिला की पत्थर पटक कर हत्या कर दी वहीं महिला को बचाने पहुंचे दो युवकों पर हमला करके युवक भाग खड़ा हुआ। बाद में ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सूचना दी। मंगल को अमंगल अप्रैल के पहले दिन लहू से भूमि लाल करने वाला आरोपी मुकेश यादव मानसिक रूप से कमजोर सनकी युवक बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह तारादेही थाने के बांसी गांव में मुकेश यादव नाम के युवक ने पड़ोस में रहने वाली मुलाबाई नाम की बुजुर्ग महिला के गले से ताबीज तथा नाक की नथ खींच ली। जिसका विरोध करने पर महिला को घर के बाहर निकाल कर पत्थर पटक कर हत्या कर दी। इस दौरान मौके पर पहुंचे बृजेश और पप्पू बेन पर भी हमला करके आरोपी मुकेश भाग खड़ा हुआ। घटना के बाद मौके पर एकत्रित ग्रामीणों की भीड़ ने पीछा करके मुकेश को पकड़ के रस्सी से बांधकर बंधक बना लिया तथा तारादेही पुलिस को सूचना दी। 
करीब दो घंटे बाद तारादेही थाना पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में तेंदूखेड़ा एसडीओपी तथा एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची। पंचनामा कार्रवाई करके सबको पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया इधर हमले में घायल दोनों युवकों को तेंदूखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। घटना के बाद परिजनों के साथ बड़ी संख्या में समाज जनों की भीड़ लगी रही तथा उनके बीच आक्रोश का माहौल बना रहा। जिसे देखकर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात रही
बताया जा रहा है कि आप युवक सन की प्रवृत्ति का होने की वजह से पूर्व में भी मारपीट की घटनाओं को अंजाम दे चुका है तथा इस घटना के बाद भी वह चिल्ला चिल्ला कर लोगों को चुनौती देता नजर आया था। फिलहाल तारादेही थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके आरोपी को हिरासत में लेते हुए जांच कार्यवाही शुरू कर दी। वही पोस्टमार्टम कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंपते हुए मामले में कठोर कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया है।

Post a Comment

0 Comments