मंत्री द्वय ने बैठक कर कार्यक्रम स्थल पहुचे
दमोह। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के 09 मई को प्रस्तावित बांदकपुर आगमन को लेकर आज संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी एवं पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री लखन पटेल की मौजूदगी में बांदकपुर त्र्यंबकेश्वर विश्राम भवन में बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बैठक के संबंध में मुख्यमंत्री जी के आगमन की प्रस्तावित योजना के संबंध में अवगत कराया। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर सीईओ जिला पंचायत प्रवीण फुलपगारे विशेष रूप से मौजूद थे।

संस्कृति राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह ने कहा बांदकपुर कॉरिडोर की बहुप्रतीक्षित मांग थी उसका पूरा फर्स्ट फेज का टेंडर लग गया है और फर्स्ट फेज के टेंडर के भूमि पूजन के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के आगमन की प्रस्तावित तिथि 09 मई हैं। मुख्यमंत्री जी बांदकपुर में भगवान भोलेनाथ की धरती पर पधारेगें। कॉरिडोर के भूमि पूजन उपंरात कॉरिडोर का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जायेगा। यह कोरिडोर बहुत दिव्य और भव्य रूप से लगभग 100 करोड़ की राशि से बनेगा। निश्चित रूप से बांदकपुर धाम भगवान भोलेनाथ का धामए जागेश्वर धाम अच्छी तरह से विकसित होगा।राज्यमंत्री श्री लोधी ने कहा बांदकपुर क्षेत्र यहाँ का सबसे बड़ा सिद्ध क्षेत्र भी है और यहाँ पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु लगातार आते हैंए यहां अच्छा और बड़ा काम प्रारंभ होगा। प्रथम चरण में पहले 10 करोड़ की लागत से कार्य प्रारंभ किया जायेगा। यहां गेट बनाने से लेकर गौशालाए रोडए पार्किंगए प्लाज़ा आदि कार्य प्रथम चरण में होंगे। उन्होंने कहा जल्दी ही प्रयास किया जायेगा जिससे द्वितीय चरण का टेंडर भी एक.दो महीने के अंदर लगवाया जायेगा ताकि द्वितीय चरण का कार्य भी प्रारंभ किया जा सकेगा। ल तो लगेंगे अगले चरण का काम तो जल्दी एक साल के अंदर करने का प्रयास किया जायेगा। पशुपालन राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा लगभग 100 करोड़ की लागत से
बांदकपुर जागेश्वर महादेव कॉरिडोर बनने वाला है। प्रदेश के मुख्यमंत्री
डॉण् मोहन यादव जी सम्भावित 09 मई को भूमि पूजन के लिए आ रहे हैं। कोरिडोर
का प्रथम चरण का टेंडर हो चुका है और उसमें बहुत सारे काम लिएए बाकी
अलग.अलग चरणों में कार्य पूरा करके दिव्य और भव्य कोरिडोर बनाने की योजना
हैं। इसके लिए राज्यमंत्री धर्मेंद्र लोधी जी का बहुत.बहुत धन्यवाद करता
हूँ कि उन्होंने बांदकपुर को चुना और 100 करोड़ की राशि विभाग से स्वीकृत
करायी। राज्यमंत्री श्री पटैल ने गौशाला के निर्माण में पशुपालन एवं डेयरी
विभाग यहां निराश्रित गौवंश के लिए गौशाला बना करके आसपास के गौवंश को यहां
रखने का कार्य करेगा।कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बताया प्रदेश के संस्कृति राज्यमंत्री जी और पशुपालन राज्यमंत्री जी के साथ सभी जनप्रतिनिधि आज यहाँ उपस्थित थे। प्रदेश के मुख्यमंत्री जी का 09 मई का संभावित भ्रमण के दौरान लगभग 100 करोड़ की लागत से बनने वाले बांदकपुर कॉरिडोर का भूमि पूजन किया जाना प्रस्तावित है। उन्हीं निर्माण कार्यो के संबंध में एक सुनियोजित कार्यक्रम के साथ एक भव्य कार्यक्रम संपन्न हो उसकी दृष्टि से रणनीति तैयार करने के लिए और जगह का निरीक्षण करने के लिए आज यह एक बैठक मंत्रीगणों द्वारा बुलाई गई थी। कलेक्टर श्री कोचर ने कहा कार्यक्रम से जुड़े हुए सभी पहलुओं पर चर्चा हुई है। कार्यक्रम का जो प्रस्तावित स्थल हैं उसका अवलोकन भी किया गया है। मंत्रीद्वय के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराएंगे। उन्होंने कहा सोमवार के दिन पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारीगण कमेटी के लोग हेलीपैड से लेकर के सारी चीजों की एक पूरी विजिट की जायेगी। कलेक्टर श्री कोचर ने कहा आज जो निर्देश मिले उनको जमीन पर उतारने का कार्य किया जायेगा।बैठक उपरांत संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी एवं पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री लखन पटेल सहित सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और मंत्री द्वय द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस मौके पर एडीशनल एसपी संदीप मिश्रा एसडीएम आरएल बागरी सिद्धार्थ मलैया पब्लिक ट्रस्ट श्री जागेश्वरनाथ मंदिर बांदकपुर के अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश मेहता एडवाकेट पंकजहर्ष श्रीवास्तव प्रबंधक कृपाल पाठक राघवेन्द्र परिहार राहुल जैन सरपंच सुनील डबुल्या मंदिर कमेटी के सदस्यगण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण.पुलिस अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
0 Comments