Ticker

6/recent/ticker-posts

8 एकड वन भूमि से जेसीबी से हटाया गया कब्जा.. तेंदूखेड़ा में सड़क पर अनलोडिंग, जाम से हलकान लोग.. नरवाई में आग अधिवक्ताओं की जल गई कालीन.. मछली मारने गए युवक की करंट से मौत..

8 एकड वन भूमि से जेसीबी से हटाया गया कब्जा..दमोह। तेंदूखेड़ा रेंज के अंतर्गत ग्राम पिंडरई पाजी के पास तेंदूखेड़ा बीट के 103 पीएफ क्रमाक में लगभग 3 हेक्टेयर भूमि का वन अमला के द्वारा जेसीबी मषीन से कब्जा हटाया गया है। कब्जाधारियों के द्वारा टपरियां बनाकर वन विभाग की जमीन पर उडद की फसल बोनी की गई थी।

जिसे वन अमला ने हटाया दिया है साथ कुल्हाडी, हसियां सहित अन्य हथयारो के अलावा सिचाई के पाईप भी जप्त किए गए है।  हालाकि वन विभाग के द्वारा पहले से अतिक्रमण का मामला दर्ज किया गया था। लेकिन कब्जाधारियों के द्वारा फिर से कब्जा कर खेती की जा रही थी।
तेंदूखेड़ा रेंजर मेघा पटैल ने बताया है कि रज्जू खटीक कब्जाधारी के उपर पहले से मामला दर्ज है लेकिन इनके द्वारा फिर से कब्जा कर खेती की जा रही थी, जिसे जेसीबी मषीन से वेदखली की कार्यवाही की गई है। जिससे पुनः कब्जा न किया जा सके। साथ ही प्रकरण न्यायालय में पेष किया गया है।
 
तेंदूखेड़ा में सड़क पर अनलोडिंग का तांडव: जाम से हलकान लोग.. तेंदूखेड़ा नगर की सड़कों पर एक बार फिर अराजकता और लापरवाही का नंगा नाच देखने को मिला, जब बीच सड़क पर वाहनों को खड़ा कर घंटों तक सामान उतारा गया। इस बेहूदगी ने न सिर्फ यातायात को ठप कर दिया, बल्कि आम लोगों को घंटों तक जाम के दलदल में फंसने के लिए मजबूर कर दिया। यह नजारा अब नगर की शक्ल बन चुका है, जहाँ नियम-कानून हवा में उड़ते हैं और प्रशासन अपनी नाकामी छिपाने के लिए बहानों की ढाल ढूंढता है।
गुरुवार की दोपहर को शहर के सबसे व्यस्त बाजार और मुख्य मार्ग में उस वक्त कोहराम मच गया, जब एक विशालकाय ट्रक को सड़क के ठीक बीच में खड़ा कर सामान उतारने का सिलसिला शुरू हुआ। घंटों तक चले इस तमाशे ने सड़क को वाहनों की कब्रगाह में तब्दील कर दिया। कारें, बाइक और ऑटो रिक्शा जाम में फंसे हॉर्न की कर्कश आवाजों के बीच बेबस नजर आए। एक गुस्साए नागरिक, दीपेश ने फटकार लगाते हुए कहा, “यह हर दिन का दस्तूर बन गया है। सड़क पर ट्रक खड़ा कर ये लोग हमें बंधक बना लेते हैं। जाम का असर सिर्फ सड़क तक सीमित नहीं रहा। आए दिन स्कूल से लौट रहे बच्चों को घंटों इंतजार करना पड़ता है, मरीज अस्पताल पहुँचने से पहले ही हिम्मत हार जातेहैं, और दफ्तर जाने वाले लोग देर से पहुँचकर बॉस की डांट खाने को मजबूर होते हैं पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ तक छिन गया, क्योंकि वहाँ भी सामान और वाहन बेशर्मी से कब्जा जमाए बैठे थे। जब इस बेशर्मी के पीछे की वजह तलाशी गई, तो व्यापारियों ने अपनी मजबूरी का रोना रोया। एक दुकानदार, ने बेपरवाही से कहा, “हमें सामान उतारने के लिए जगह कहाँ है? ट्रक सड़क पर न रुके तो क्या आसमान में लटकाए ? लेकिन यह बहाना हास्यास्पद लगता है, जब देखा जाए कि ये लोग न तो नियमों की परवाह करते हैं और न ही दूसरों की तकलीफ की। यह लापरवाही नहीं, बल्कि ढिठाई है, जिसे प्रशासन की शह मिली हुई है।  पुलिस की मौजूदगी इस दौरान एक मजाक से ज्यादा कुछ नहीं थी। सड़क पर हंगामा मचा रहा, लेकिन कोई सिपाही हालात संभालने को तैयार नहीं यह उस व्यवस्था की पोल खोलता है, जो कागजों पर तो नियम बनाती है, लेकिन सड़क पर उसकी हकीकत शून्य है। नगर परिषद और  प्रशासन की चुप्पी भी कम गुनाहगार नहीं। आखिर कब तक पार्किंग और लोडिंग-अनलोडिंग की जगह न होने का बहाना चलता रहेगा?
नरवाई में आग अधिवक्ताओं की जल गई कालीन- गुरुवार को तेंदूखेड़ा तहसील के पीछे लगे खेतों की नरवाई में किसी ने आग लगा दी जो कुछ ही समय में चारों ओर फैल गई आग लगाने से कई तरह के नुकसान हुऐ  जानकारी लगते ही तेंदूखेड़ा एस डी एम सौरभ गंधर्व नायब तहसीलदार चंद्र शेखर शिल्पी मौके पर पहुंचे एसडीएम ने अधिवक्ताओं से चर्चा की और बाद में पूरा निरीक्षण करने के बाद तेंदुखेडा आरआई करनसीग ठाकुर को निर्देश दिए कि आग से जो नुकसान हुआ है उसका पूरा पंचनामा बनाए साथ ही नायब तहसीलदार को निर्देश दिए कि जिन किसानों की खेती है उन सभी को नोटिस काटकर जवाब लिया जाये..
तहसील परिषद के पीछे खेती लगी हुई है उपज की कटाई के बाद खेतों में नरवाई लगी थी जो निजी किसानों की हैं किसी ने आज सुबह दस बजे के करीब उसमें आग लगा दी आग लगाने के बाद आनंद सोनी की निजी भूमि पर बनी दुकान के चारों और आग फैल गई उनके द्वारा लगाये गये दर्जनों पौधों आग की तेज लाफ्टो में जलकर राख हो गये इसी तरह तहसील के पीछे बैठने वाले अधिवक्ता धूप से बचने हरे रंग की कालीन लगाए थे आग की लपटों में वह जल गई  जानकारी लगने पर कुछ अधिवक्ता पहुंचे उन्होंने अपनी सामग्री को दूर करके बचाया आग लगाने के बाद तहसील की सीमा में पौधा रोपण हुआ था वह भी जलकर राख हो गये कुछ मवेशी भी आग की चपेट में आ गये जब एसडीएम ने आग लगने की जांच पड़ताल कर रहे थे उसी समय कुछ पक्षी भी उनको जले दिखे जिसपर एसडीएम ने नाराजगी व्यक्त की और उन लोगों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश नायब तहसीलदार को दिए जिनके दुबारा नरवाई में आग लगाई गई है
 गेहूं के फसल में लगी आग.. तेंदुखेडा तहसील के अधीन पौड़ी ग्राम आता है यह बुधवार को भारत गौड़ किसान के खेत में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई जिस समय आग लगी किसान की पूरी फसल खेत में लगी थी आग की लपेट देख किसान परिवार के सदस्यों के साथ खेत पहुंचा लेकिन उससे पहले काफी फसल आग की चपेट में आ चुकी थी आग कैसे लगी क्या कारण था इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है मगर आग लगने से किसानों को लाखों का नुक्सान हो गया है
ग्रामीणों ने बताया भारत गौड़ के खेत में जब आग लगी उस समय ग्रामीणों ने खुदके पानी ओर झाड़ियों के सहारे आग पर काबू किया क्योंकि फायर ब्रिगेड वाहन दूसरी जगह व्यस्त था जिस समय तेंदुखेडा एसडीएम उस स्थान पर पहुंचे जहां आग लगी थी तो कुछ लोगों ने बताया आग शार्ट सर्किट से लगी है जिस पर तत्काल एसडीएम ने विद्युत विभाग के जे ई को फोन लगाया और जांच पड़ताल कराई बाद में विद्युत विभाग के जे ई ने जांच उपरात बताया आग शार्ट सर्किट से नहीं बल्कि किसी के द्वारा लगाई है अधिवक्ता लेखराम साहू ने बताया जब हमलोग आये तो आग तेज जल रही थी अधिवक्ताओं के पीछे बैठने बाली कालीन जल गई तेज लॉफ्ट के कारण हमलोग दूर हो गये थे कृष्णा नामदेव राजा तिवारी दिनेश नामदेव ने बताया आग कैसे लगी ये तो नहीं पता मगर यदि हमलोगो सही समय पर नहीं आते तो हमलोगो की रखी कुर्सी टेबिल भी जल जाती  तेंदुखेडा एसडीएम सौरभ गंधर्व ने बताया आग कैसे लगी किसने लगाई इसकी पुष्टि जांच नायब तहसीलदार दुबारा कराई जा रही है जिन किसानों की खेती है उनको नोटिस काटकर जवाब मांगा जायेगा क्योंकि आग लगने से पौधे जल गये है अधिवक्ताओं के बैठने की जगह भी नुक्सान हुआ है शासकीय पौधा रोपण भी जल गया है ये पूरी तरह गलत है नरवाई में आग लगाने पर पूर्ण प्रतिबंध है उसके बाद किसानों द्वारा ये हरकत की गई है इसका पता चलाया जायेगा और उस पर कार्यवाही भी होगी
मछली मारने के दौरान करंट लगने से युवक की मौत.. बुधवार को तारादेही थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बिलतरा गांव के एक युवक की करंट लगने से मौत हो जाने का घटनाक्रम सामने आया है घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार बहादुर पिता रामदास गौड़ उम्र 44  वर्ष निवासी बिलतरा थाना तारादेही जो कि बुधवार को ग्राम के बाहर से निकली व्यारमा नदी में मछली मारने गया था जहां पर नदी किनारे फैली डोरी की चपेट में आने से युवक को करंट लग गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई घटना की सूचना अन्य लोगों द्वारा परिजनों और तारादेही पुलिस को दी गई जहां मौके पुलिस की मौजूदगी में मृतक का पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम कराया गया और शव परिजनों के सुपुर्द किया गया पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही.. तेंदूखेड़ा से विशाल रजक की खबर

Post a Comment

0 Comments