उन्होंने बताया 01 एंबुलेंस को टेक्स बकाया और 03 एंबुलेंस का फिटनस ना होने के कारण जब्त किया गया हैं। परिवहन अधिकारी ने बताया एंबुलेंस से बकाया टेक्स और चालानी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा यह कार्यवाहियां आगे भी जारी रहेगी।
राज्यमंत्री श्री धर्मेन्द्र सिंह ने किया 3 सामुदायिक भवनों का भूमिपूजन.. दमोह। पहले समुदायिक भवन 5 लाख 10 लाख के बनते थेए लेकिन अब छोटा समुदायिक भवन नहीं बनाएंगे 25 लाख का बड़ा समुदायिक भवन बनाएंगे और उसमें इतना बड़ा एक हाल रहेगा जिसमें ढाई से 300 लोग बैठ पाएंगे। दो तीन कमरे भी रहेंगे लेट बाथरूम अटैच रहेगा और उसमें किचन भी रहेगा यह सामुदायिक भवन 25 लाख की राशि से बनकर तैयार होगा इसका लाभ गांव के सारे लोग ले पाएंगे। जल्द ही इसका काम शुरू होगा। दो 3 दिन के अंदर काम शुरू होगा। सामुदायिक भवन बनने से निश्चित रूप से गांव के लोगों को लाभ मिलेगा।
इस आशय के विचार प्रदेश के संस्कृति पर्यटन धर्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने जबेरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम विजय सागर में 15 लाख धाना मैली एवं जलेहरी में 25.25 लाख रूपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवनों का भूमिपूजन करते हुये व्यक्त किये। श्री लोधी ने कहा सामुदायिक भवनों का कार्य गुणवत्ता पूर्व तरीके से किये जायें। इतना पक्का बने कि भविष्य में एक मंजिल और बना पायें। आप लोगों के कारण आज हम विधानसभा में फिर से विधायक बने और फिर मंत्री बने..राज्यमंत्री श्री धर्मेन्द्र सिंह ने कहा सतधरू से जैसे हर गांव में पीने का पानी आ रहा है वैसे ही किसान की सिंचाई के लिए किसान के खेत में पाइप लाइन के द्वारा पानी पहुंचेगा। जब किसान समृद्ध होंगेए कई फसलें लेंगे तो निश्चित रूप से प्रदेश में समृद्धि बढ़ेगी। किसानों को 3 से 4 फसलों का पानी मिलेगा। केन.वेतबा नदी को व्यारमा नदी से जोड़ा जा रहा है। घटेरा के आगे एक बड़ा बांध बनेगा जिससे किसान के लिये सिंचाई के लिये पानी पहुचाया जायेगा। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री जी कहते हैं किसान भाई अपनी जमीन नहीं बेचें आने वाला समय किसानों का है। उन्होंने कहा बांध बनने से कोई गांव नहीं डूबेगा। कुछ लोग तो इस प्रकार की भ्रम फैला रहे हैं कि घटेरा के आसपास के गांव डूब जाएंगे तो कोई गांव डूबने वाला नहीं है।हर घर में पीने का पानी पाइप लाइन के द्वारा 50.60 किलोमीटर दूर से आपके गांव में पानी पहुँच रहा है। माताओं बहनों को कहीं पानी भरने बाहर नहीं जाना पड़ रहा है। कितनी अच्छी व्यवस्था सरकार कर रही है। सरकार निरंतर लाड़ली बहनों की भी चिंता कर रही है और हर गरीब को पक्के मकान बनाकर देने का सरकार का संकल्प है। अभी सर्वे चल रहा है जिन लोगों के नाम छूट गए थे उन सब के नाम जोड़े जा रहे हैं।भजन सम्राट अनूप जलोटा करेंगे सत्येंद्र साहू की किताब ने करो 6 का विमोचन.. दमोह :दमोह के सत्येंद्र साहू के द्वारा लिखित किताब ने करो ~6 भजन सम्राट अनूप जलोटा 6अप्रेल को विमोचन करेंगे. सत्येंद्र साहू ने बताया कि नकरात्मक से सकरात्मक की ऒर विचारों को लिखकर अलख जगाने की कोशिश कर रहा हूं कलम उठाकर फर्ज निभाने की कोशिश कर "ने करो" प्रथम संस्करण , एवं "ने करो" द्वितीय, "ने करो" 3, संस्करण,"ने करो"4,संस्करण,"ने करो" 5संस्करण प्रकाशित हों चुके है. ने करो छटवाँ संस्करण के लेखक सत्येंद्र साहू और डा नवीन सोनी दमोह के सौजन्य से प्रकाशित हुआ है आप सभी को जरुर पसंद आएगा।
0 Comments