Ticker

6/recent/ticker-posts

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार मासूम की मौत गुस्साए लोगों ने लगाया जाम.. बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलटा 407 वाहन.. आटों की टक्कर से घायल जबलपुर रेफर..

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार मासूम की मौत..

दमोह। बटियागढ़ थाना अंतर्गत चैनपुरा में बाइक चालक को ट्रक ने मारी टक्कर 8 वर्ष के मासूम की मौके पर मौत एक युवक घायल परिजनों ने सड़क पर शव रखकर लगाया जाम मौके पर पहुंची पुलिस एवं बटियागढ़ तहसीलदार मृतक के परिजन घटना करने वाले ट्रक को पकड़ने की मांग कर रहे हैं, मौके पर पहुंचे तहसीलदार मृतक के परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देते हुए मृतक का पंचनामा कार्रवाई की जा रही है मृतक के पिता राजू अहिरवार निवासी फुटेरा ने बताया की वह बाइक से अपने भतीजे विनोद एवं पत्नी के साथ फुटेरा से जोरतला अपनी ससुराल जा रहा था इसी बीच चैनपुरा गांव के समीप ब्रेकर पर उसने अपनी बाइक की गति धीमी करके ब्रेकर पहुंच ही था इसी बीच पीछे से तेज गति से आ रहे अज्ञात ट्रक ने उसे पीछे से टक्कर मार दी..

जिससे वह बाइक समेत उछलकर सड़क किनारे गिर गया और टक्कर में उसके पुत्र दिनेश पिता राजू अहिरवार उम्र 8 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई वहीं भतीजा विनोद बुरी तरह घायल हो गया जिससे जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा है घटना के बाद दमोह छतरपुर सड़क पर 100 रखकर जाम लगा दिया गया इस बीच एंबुलेंस वहां एवं पुलिस वाहन निकाल दिए गए तथा दोनों तरफ लंबी-लंबी वाहनों की कतारें लग गई, मृतक के परिजन अज्ञात ट्रक को पकड़ने की मांग कर रहे थे इस संबंध में घटना की जानकारी देने की बजाय बटियागढ़ पुलिस कार्यवाही का बहाना करते हुए कैमरे से बचते नजर आए। शकील मुहम्मद की खबर

 बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलटा 407 वाहन.. दमोह। मंगलवार को तेन्दूखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सैलवाड़ा  तेन्दूखेड़ा मार्ग पर एक 407 वाहन  बाइक को बचाने के चक्कर में अंधी मोड़ पर अनियंत्रित होकर सड़क छोड़कर खेत में जा पलटा इस हादसे में सभी सुरक्षित है घटना के संबंध में मिली जानकारी 27 मील और महगवा खुर्द के बीच यह हादसा हुआ है

सैलवाडा निवासी छुट्टन यादव अपनी 407 से तेन्दूखेड़ा मंडी अनाज लेकर आया था जहां वापिस घर जाते समय अंधा मोड़ पर सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में 407 वाहन अनियंत्रित हो गया और सड़क छोड़ खेत में जाकर पलट गया घटना में किसी को चोट नहीं आई वाहन चालक ने बताया कि सामने से आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में वाहन पलट गया घटना में सवार किसी को कोई चोट नहीं आई मगर वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।

आटों की टक्कर से घायल बाइक सवार जबलपुर रेफर.. मंगलवार को तेन्दूखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत तारादेही मार्ग पर धनगौर के समीप एक तेज रफ्तार आटों वाहन के चालक ने लापरवाही से आटों चलाते हुए एक बाइक को टक्कर मार दी है इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप घायल हो गए हैं जिन्हें राहगीरों द्वारा इलाज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जहां से एक युवक को जबलपुर रेफर किया गया है घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार अर्जुन पिता टीकाराम यादव उम्र 25 वर्ष निवासी शिवलाल खमरिया हल्ले पिता देवराम यादल उम्र 28 वर्ष निवासी शिवलाल खमरिया थाना तारादेही के निवासी हैं जो तेन्दूखेड़ा से वापस अपने घर शिवलाल खमरिया जा रहे थे लेकिन सामने से आ रहे आटों चालक ने टक्कर मार दी हादसे में गंभीर रूप से घायल अर्जुन पिता टीकाराम यादव को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

बाइक की भिड़ंत में चार घायल दो जबलपुर रेफर.. तेन्दूखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दमोह तेन्दूखेड़ा मार्ग पर एक सड़क हादसे में चार लोगों के घायल होने का घटनाक्रम सामने आया है हादसे का कारण एक बाइक सवार घर के सामने खड़ा था तो दूसरा दमोह तरफ से तेजगति से आ रहा जिसने सड़क किनारे खड़े बाइक सवार को टक्कर मार दी इस हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें 108 की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जहां से दो लोगों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है..

घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार  रवि पिता रामजी आदिवासी उम्र 28 वर्ष प्रकाश पिता डाल सींग यादव उम्र 45 वर्ष राजा पिता प्रकाश यादव उम्र 25 वर्ष है और तीनों बुंदेला गांव के निवासी थाना तेन्दूखेड़ा जो अपनी बाइक से दमोह से वापस आ रहे थे लेकिन बम्हौरी ग्राम में अपने मामा के घर आए हरीश पिता राजा सींग लोधी उम्र 20 वर्ष निवासी करौंदी पड़रिया थाना तेजगढ़ को टक्कर मार दी इस हादसे में चारों लोग घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़े रहे घटना की सूचना मिलते ही 108 से डॉ संदीप सिंह लोधी पायलट सुखदेव बेन मौके पर पहुंचे और घायलों को उठाकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हरीश पिता राजा सींग लोधी करौंदी पड़रिया और प्रकाश पिता डाल सींग यादव उम्र 45 वर्ष निवासी बुढेला को गंभीर चोटें आने के चलते जबलपुर रेफर किया गया है। विशाल रजक की खबर

Post a Comment

0 Comments