Ticker

6/recent/ticker-posts

रीवा से दमोह नागपुर सिकंदराबाद द्वि- साप्ताहिक स्पेशल सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन.. शुभारंभ दिवस पर 3 घंटे 6 मिनट की देरी से दमोह स्टेशन पहुची..

रीवा से दमोह नागपुर सिकंदराबाद ट्रेन का शुभारंभ
दमोह दमोह रेलवे स्टेशन पर पहली बार दमोह से नागपुर और हैदराबाद जाने वाली 01704 रीवा-चर्लपल्ली समर स्पेशल (सिकंदराबाद) जाने वाली द्वि- साप्ताहिक स्पेशल सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का आगमन दमोह रेलवे स्टेशन पर अपने आने वाले तय समय से 3 घंटे 6 मिनट की देरी से 8:30 हुआ नागपुर,हैदराबाद ट्रेन के दमोह रेलवे स्टेशन पर पहली बार पहुंचने पर दमोह रेल संघर्ष समिति द्वारा ड्राईवर और गार्ड को माला पहना कर,मुंह मीठा कराकर स्वागत किया गया गया इस स्वागत के मौके पर आमजनता एवं रेल यात्रियों में हर्ष व्यक्त किया, आमजनता का कहना है, कि यह ट्रेन रैगुलर नंबर के साथ प्रतिदिन चले तो आमजनता को खासी राहत होगी
रोगी,बीमार,मरीजों के लिए राहत पहुंचाने के लिए, दमोह रेल संघर्ष समिति पिछले 20 वर्षों से लगातार प्रयासरत रही है,समिति ने इस ट्रेन को चलवाने के लिए प्रधानमंत्री ,रेल मंत्री, GM और DRM को अब सैकड़ों की संख्या में ज्ञापन सौंपकर संघर्ष किया है, समिति के सदस्यों ने इस ट्रेन को चलवाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,रेल मंत्री ,दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी का आभार और धन्यवाद व्यक्त किया, इस मौके पर समिति के सदस्य प्रांजल चौहान ने बताया कि इस ट्रेन को नियमित चलवाने के लिए प्रयास किए जायेगें,ट्रेन के स्वागत कार्यक्रम में लखन राय,संतोष रैकवार, शेख हबीब ,विजय सरीन, कैलाश आहूजा ,संजीव रजक, कमल लोधी,साहिल खान की विशेष उपस्थिति रही। रेल यात्री  वीरेंद्र चौरसिया बताया कि इस ट्रेन के चलना जैसे कि हमें संजीवनी बूटी मिलने जैसा है, हम भारत सरकार के आभारी है
रेलवे समय सारणी के अनुसार-  
गाड़ी संख्या 01704 रीवा–चर्लपल्ली विशेष ट्रेन 24 अप्रैल से हर गुरुवार और रविवार को रीवा से दोपहर 1 बजे रवाना होकर दमोह स्टेशन पर शाम (17:23) 05:23 बजे आएगी,दमोह में इसका स्टॉपेज केवल 2 मिनिट का होगा,सागर 06:30 पर पहुंचेगी, बीना जंक्शन शाम 07.50 बजे पहुंचेगी, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (भोपाल) पर रात 10:00 बजे पहुंचेगी, उसके बाद नागपुर सुबह 04:30 पर पहुंचेगी, नागपुर में इसका स्टॉपेज मात्र 2 मिनट का होगा, फिर नागपुर होते हुए चर्लपल्ली ( हैदराबाद) स्टेशन दूसरे दिन दोपहर 02:45 पर पहुंचेगी..
गाड़ी संख्या 01703 चर्लपल्ली–रीवा विशेष ट्रेन 25 अप्रैल से हर शुक्रवार और सोमवार को चर्लपल्ली(हैदराबाद) स्टेशन से शाम 04.55 बजे शुरू होकर नागपुर सुबह 06:20 पर पहुंचेगी,रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (भोपाल) में (15.40) दोपहर पर पहुंचेगी, जोकि बीना 18.15 पर पहुंचेगी, सागर (19:20) पर पहुंचकर दमोह में (20:38) पर पहुंचेगी, दमोह में 2 मिनट रोकर रीवा रात 03:30 पर पहुंचेगी..
रेलवे समय सारणी के अनुसार विशेष ट्रेन के स्टापेज इस प्रकार होंगे, रीवा से शुरू होकर सतना, मैहर, मुड़वारा(कटनी), दमोह, सागर, बीना जंक्शन, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (भोपाल), इटारसी जंक्शन, बैतूल, आमला जंक्शन, नागपुर जंक्शन, बल्लारशाह, कागजनगर, सिरपुर, बेलमपल्ली, मंचेराल, पेड्डापल्ली, काजीपेट जंक्शन, जनगांव,स्टॉपेज के बाद यह ट्रेन चर्लपल्ली (हैदराबाद ) पहुंचेगी,दमोह स्टेशन पर इस गाड़ी का स्टापेज 2 मिनट का रहेगा।

Post a Comment

0 Comments