Ticker

6/recent/ticker-posts

सांसद राहुल सिंह ने लौह पुरुष की मूर्ति का किया अनावरण.. जनसुनवाई में 185 आवेदनों पर सुनवाई.. नरवाई में आग, 27 किसानों को नोटिस.. पानी विवाद के बाद बोर खनन शुरू, शिक्षकों की समस्याओं का ज्ञापन

सांसद ने लौह पुरुष की मूर्ति का किया अनावरण

दमोह। देश की एकता के सूत्रधार लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम में शासकीय सरदार पटेल उ.मा.विद्यालय, दमोह में सम्मिलित हुए। राष्ट्र की एकता और संप्रभुता की रक्षा उनके जीवन की सर्वोच्च प्राथमिकता थी। उनका व्यक्तित्व और कृतित्व देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्री रमाकांत वाजपेयी, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति मंजू राय, कांग्रेस नेत्री निधी श्रीवास्तव, वैश्य समाज से राकेश अग्रवाल, मांझी समाज से मोंटी रैकवार, राजेन्द्र चौरसिया, अमर सिंह राजपूत स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारीगण, विद्यालय स्टाफ की उपस्थिति रही।

जनसुनवाई में 185 आवेदनों पर सुनवाई.. दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने जिले भर से आये नागरिकों की आज जनसुनवाई में समस्याएं सुनी। इस दौरान सामान्य जनसुवाई में 185 आवेदनों पर सुनवाई करते हुये संबंधित अधिकारियों को समय.सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये।

जनसुनवाई के दौरान 130 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ 30 आधार कार्ड सम्बन्धी कार्य किये गए। इस दौरान सहायक कलेक्टर ऋषिकेश विजय ठाकरे अपर कलेक्टर मीना मसराम संयुक्त कलेक्टर अविनाश रावत लोकसेवा प्रबन्धक चक्रेश पटेल सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

आज आयोजित जनसुनवाई का सहायक कलेक्टर ऋषिकेश विजय ठाकरे ने जनसुनवाई व्यवस्था का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने स्वंय का स्वास्थ्य परीक्षण भी करवाया।
25 पंचायतों में हुई जन सुनवाई.. आज 25 पंचायतों में चौथे सप्ताह जनसुनवाई में कुल 90 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें 68 का निराकृत एवं 23 आवेदन लंबित हैं। इसमें बांदकपुर कुम्हारी रनेह मड़ियादो सहित चिन्हित 25 जनपद पंचायत स्तर पर जन सुनवाई की गई।
नरवाई में आग लगाने पर 27 किसानों को नोटिस.. दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के अंतर्गत दमोह जिले की राजस्व सीमा में नरवाई फसल अवशेष में आग लगाने की घटनाओं पर प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है जिसके परिपालन में कृषि विस्तार अधिकारी पटवारी एवं कोटवार द्वारा प्रस्तुत पंचनामा के आधार पर तहसीलदार पथरिया द्वारा 27 किसानों को नोटिस जारी किये गये है। कृषि विभाग और राजस्व विभाग द्वारा निरंतर चलाए जा रहे जागरुकता अभियान के वाबजूद भी नरवाई जलाने की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ रही है जिससे पशुओं का चारा नष्ट हो रहा है फसलों में सहायक जीव जंतु नष्ट भी नष्ट हो रहे हैंए वातावरण प्रदूषित और तापमान बढ़ रहा है मिट्टी के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है खेत में फसल अवशेषध्नरवाई जलाने से मृदा के लाभ.दायक सूक्ष्म जीव किसान के मित्र कहे जाने वाले केंचुए एवं जैविक कार्बन जलकर नष्ट हो जाता है जिससे मृदा सख्त एवं कठोर होकर बंजर हो जाती है
आदेश के उल्लंघन करने पर.. कृषक जिनके पास 02 एकड़ से कम जमीन हैए उन्हें 2500. रूपये प्रति घटना पर्यावरण क्षति पूर्ति अर्थदण्ड देय होगा। कृषक जिनके पास 02 एकड़ से अधिक एवं 05 एकड़ से कम जमीन है उन्हे 5000. रूपये प्रति घटना अर्थदण्ड देय होगा। कृषक जिनके पास 05 एकड़ से अधिक जमीन है उन्हे 15000 रूपये प्रति घटना अर्थदण्ड देय होगा। आदेश का उल्लंघन भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 के तहत दण्डनीय है।

पानी को लेकर विवाद के बाद बोर खनन कार्य शुरू.. दमोह के बटियागढ़ ब्लॉक के बरतलाई गांव में उत्पन्न हुई पेयजल समस्या और उससे जुड़े विवाद का निपटारा करने के लिए तहसीलदार योगेन्द्र चौधरी ने त्वरित कार्रवाई की। उन्होंने पीएचई विभाग के अधिकारियों और राजस्व विभाग के कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। तहसीलदार श्री चौधरी ने दोनों पक्षों को आपसी सहमति और समझाइश से विवाद सुलझाया। ग्रामीणों की पेयजल की आवश्यकता और जल संकट की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने तत्काल शासकीय भूमि पर बोरवेल खनन की कार्यवाही शुरू कराई।

ग्रामीण लंबे समय से जल संकट से जूझ रहे थे और प्रशासन से बोरवेल खनन की मांग कर रहे थे। तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर हस्तक्षेप किया और आपसी समन्वय स्थापित करते हुए शासकीय खसरा भूमि पर खनन कार्य शुरू करवाया ताकि ग्रामीणों को जल संकट का सामना न करना पड़े।  इस दौरान इंजीनियर देवाशीष गर्ग और हल्का पटवारी आकांक्षा चतुर्वेदी सहित अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे। 

शिक्षकों की समस्याओं के समाधान हेतु सौंपा ज्ञापन.. दमोह। मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के आवाहन पर राज्य कर्मचारी संघ, आजाद अध्यापक संघ, अजाक्स संघ, एवं समस्त शिक्षकों के हितार्थ कार्य करने वाले संगठनो ने एकजुट होकर शिक्षकों की समस्याओं के समाधान हेतु बिंदुवार ज्ञापन विकासखंड शिक्षा अधिकारी नितेश पांडे को सोपा एवं अपनी मांगों को पूरी करने हेतु अपनी बात रखी विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने समस्त मांगों को समय सीमा में पूर्ण करने का आश्वासन दिया। मांगो में मुख्य रूप से परामर्शदात्री समिति की बैठक, संघो के पत्रों का जबाब, अर्जित एवजश का लाभ, सेवापुस्तिका की द्वितीय प्रति, एनपीएस पासबुक एवं मिसिंग कटौती, फिक्सेशन, ग्रीन कार्ड राशि बसूली,एईओ प्रणाली में शालाओं का सही निर्धारण आदि बिन्दुओ को शामिल किया गया।
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से म. प्र.राज्य कर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष गुड्डा सिंह ठाकुर, दिलीप द्विवेदी शिक्षक संघ से तहसील अध्यक्ष अशोक साहू, ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र बागवार, आजाद अध्यापक संघ से ऋषि शर्मा, अजाक्स संघ से परम लाल अहिरवार के साथ-साथरघुराज सिंह ठाकुर प्राचार्य, परसोत्तम सिंह, तेजीसिंह, भारत यादव, जिला उपाध्यक्ष दौलत सिंह, मुंशी सिंह,राजेश शर्मा, भारत साहू, नरेश सिंह, गनेश राज, अमित भारतद्वाज, सत्येंद्र जैन, नरेंद्र सिंह, गुलाब सिंह, बहादुर सिंह, रामकुमार परस्ते, हिम्मत सिंह, सतेंद्र जैन, गुड्डा पाल, रवि सिंह, देविशंकर यादव, शैलेन्द्र यादव, कुंदन उपाध्याय, काशीराम अहिरवार, मातृशक्ति शिक्षिकाओं में सीमा दुबे, संगीता सरैया, अनुराधा तिवारी, ऋतुरानी नामदेव आदि शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही। समस्त संगठन की कार्यकारिणी पदाधिकारी सदस्य गण एवं समस्त शिक्षकों ने अपनी एकजुटता का परिचय देते हुए ज्ञापन सौंपने मैं सहभागिता की मध्य प्रदेश शिक्षक संघ इकाई ब्लॉक अध्यक्ष जितेन्द्र बागवार द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

Post a Comment

0 Comments