जनसुनवाई में 160 आवेदनों पर हुई सुनवाई
दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने जिले भर से आये नागरिकों की आज जनसुनवाई में समस्याएं सुनी। इस दौरान सामान्य जनसुवाई में 160 आवेदनों पर सुनवाई करते हुये संबंधित अधिकारियों को समय.सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये। जन सुनवाई के दौरान 108 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही पी एम सम्मान निधि के 02 तथा पुनरावृत्ति के 06 आवदेन प्राप्त हुए। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर ब्रजेश सिंहए लोकसेवा प्रबंधक चक्रेश पटेल सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
25 पंचायत मुख्यालयों पर जनसुनवाई में 86 में से 51 आवेदनों का निराकरण.. दमोह। मुझे लगता है जन सुनवाई एक ऐसी चीज़ है जो कि मुख्य रूप से यह जनतंत्र का एक बड़ा उत्सव है और इसमें कई तरह के नई पहल की जा सकती हैए जो कि जनता को लाभ देती है। इसी उद्देश्य से कि क्यों ना अब जनसुनवाई को पंचायत लेवल पर किया जाए। इस सबंध में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा एक आदेश भी निकाला हुआ है कि मंगलवार के दिन पटवारी पंचायत सचिव सब अपने मुख्यालय पर रहेंगे। उन्होंने कहा सामान्य तौर पर ये होता है कि लोग इधर उधर चले जाते हैं। वो मुख्यालय पर रहते नहीं तो उन सबको मुख्यालय पर रखने का एक अच्छा तरीका यह था कि हम जन सुनवाई करें उस दिन।
कलेक्टर श्री कोचर ने कहा जन सुनवाई करते हुए सभी कृषि विभाग के अधिकारी पंचायत सचिव ग्राम रोजगार सहायक पटवारी आशा कार्यकर्ताए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सभी लोग एक ही जगह पर रहेगें। इन सभी लोगों को हमने एक आदेश जारी करके कहा कि मंगलवार को प्रातः 11 से दोपहर 02 बजे तक आपको वहीं रहना है और हमने इसमें भी केवल 25 ग्राम पंचायत जो सबसे बड़ी ग्राम पंचायत है हमारे जिनकी जनसंख्या काफी अधिक है तो उनको चुनकर के हमने अभी इसको शुरू किया है और अभी इसको लंबे समय तक 25 पंचायतों पर ही रखेंगे। हम एकदम से नहीं बढ़ाएंगे। कलेक्टर श्री कोचर ने कहा सभी जगह 2 दिन पहले से मुनादी कराई गई और लोगों को प्रचार प्रसार किया गया कि आपको आना है और उसी का परिणाम है कि अभी तक जो भी डेटा प्रारंभिक आया है 86 से भी अधिक आवेदन इसमें आए हैं इसमें से लगभग 51 निराकृत भी हुए हैं। उन्होंने कहा लोगों की समस्याएं उनके घर के पास ही निराकृत हो जाए उनको जिला लेवल तक या उप. संभाग स्तर पर ना आना पड़े। ये हमारा प्रयास था ।
जनपद पंचायत दमोह की ग्राम पंचायत बांसा तारखेडा बांदकपुर एवं अभानाए जनपद पंचायत पटेरा की ग्राम पंचायत कुम्हारी एवं लुहारी जनपद पंचायत हटा की ग्राम पंचायत मड़ियादो रनेह बर्धा भैंसा एवं गैसाबाद जनपद पंचायत जबेरा की ग्राम पंचायत नोहटा सिंग्रामपुर एवं बनवार जनपद पंचायत तेंदूखेड़ा की ग्राम पंचायत तारादेही पतलोनी तेजगढ एवं झलौन जनपद पंचायत पथरिया की ग्राम पंचायत बांसाकला बोतराई नरसिंहगढ एवं सीतानगर जनपद पंचायत बटियागढ़ की ग्राम पंचायत फुटेराकलॉ खडेरी मगरोन एवं फतेहपुर आदि ग्राम पंचायतों में जनसुनवाई की गई।हटा के बर्धा मड़ियादो और बटियागढ़ के फुटेरा में जनसुनवाई.. दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर द्वारा दिये गए निर्देशों के तहत जिले की सभी चिन्हित ग्राम पंचायतों में जन सुनवाई का आयोजन किया गया।
हटा ब्लाक की ग्राम पंचायत बर्धा और ग्राम पंचायत मड़ियादो में ग्राम पंचायत आंगनबाड़ी राजस्व महिला बाल विकास स्वास्थ्य खाद्य आदि विभाग के कर्मचारियों की मौजूदगी में प्रातः 11 बजे से ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई। समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करने का प्रयास किया गया।इसी प्रकार बटियागढ़ ब्लॉक के फुटेराकला में तहसीलदार योगेंद्र चौधरी ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। जिले में 25 पंचायत मुख्यालयों पर जनसुनवाई का आयोजन किया गया।
0 Comments