Ticker

6/recent/ticker-posts

बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134 वीं जयंती पर विविध आयोजन.. भाजपा ने सभी 24 मंडलों में मनाई जयंती.. कांग्रेस, बसपा, आप ने भी मनाई अंबेडकर जयंती..

बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं मिष्ठान वितरण

दमोह भारत रत्न महान विचारक, सामाजिक समरसता के शिल्पकार और राष्ट्र को एक बहुआयामी मौलिक संविधान देने वाले बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134 वीं जयंती पर जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार लखन पटेल एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर चौक पर बाबा साहेब जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया एवं भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया। जिले के सभी 24 मंडलों में मण्डल अध्यक्ष, जन प्रतिनिधि और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किए गए और मिठाई वितरित की गई।

जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे ने जयंती कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन करता हूं। यह उन्हीं की प्रेरणा है कि देश में केंद्र सरकार सामाजिक न्याय के सपने को साकार करने में समर्पित भाव से जुटी हुई है, उनके सिद्धांत एवं आदर्श आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण को मजबूती और गति देने वाले हैं। बाबा साहेब जी ज्ञान के प्रकाश पुंज थे। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार लखन पटेल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर कामधेनु योजना क्रियान्वित की है जिसमें उद्यमिता की शक्ति और समृद्धि आयेगी, 25 पशुओं की डेयरी इकाई लगाने वालों को सरकार पुरस्कृत करेगी। केबिनेट की बैठक में एक बड़ा निर्णय लिया है जिसमें पशुपालन विभाग से संबंधित योजना का नाम बाबा साहेब जी के नाम पर होगा। 
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम के जिला प्रभारी एवं जिला महामंत्री रामेश्वर चौधरी ने किया एवं आभार अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष गणेश जाटव ने  माना। इस अवसर पूर्व जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह, जिला महामंत्री सतीश तिवारी, रामेश्वर चौधरी, जिला मंत्री संजय यादव, जिला कोषाध्यक्ष सुरेश पटेल, जिला मीडिया प्रभारी राघवेन्द्र सिंह परिहार, जिला मीडिया सह प्रभारी महेन्द्र जैन, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष गणेश जाटव, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गौरव पटेल, महिला मोर्चा अध्यक्ष शिखा जैन, किसान मोर्चा अध्यक्ष हरिश्चंद पटेल, नगर मण्डल अध्यक्ष रामकांत बाजपेई, राजेन्द्र चौरसिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष कृष्णा राज, पवन तिवारी, महेश पटेल, अमर सिंह राजपूत, पार्षद रघु श्रीवास्तव, संगीता सतीश जैन सहित पार्टी के ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओ ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए नमन किया।

भाजपा कार्यालय में जिला अध्यक्ष ने किया प्याऊ का शुभारंभ.. डॉ अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य पर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा भाजपा कार्यालय परिसर में आम लोगों के लिए शीतल प्याऊ की स्थापना दमयंती नगर मण्डल के बूथ 132 में की गई, जिसका शुभारंभ जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे ने किया, प्याऊ को संचालित करने में जिला कार्यालय मंत्री राम लाल उपाध्याय, कोषाध्यक्ष सुरेश पटेल, जिला मंत्री संजय यादव, जिला मीडिया प्रभारी राघवेन्द्र सिंह परिहार, जिला मीडिया सह प्रभारी महेन्द्र जैन, पार्षद रघु श्रीवास्तव, मण्डल अध्यक्ष रमाकांत बाजपेई, सतीश जैन, भरत यादव, प्रमोद विश्वकर्मा, श्याम दुबे, विशाल शिवहरे, विधान, हिमांशु सहित पार्टी के कार्यकर्ताओ का सहयोग रहा।
कांग्रेसियों नें डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मनाई जयंती.. दमोहभारत रत्न डा भीमराव अम्बेडकर की 135 वीं जयंती पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला कांग्रेस कार्यालय में उनके चित्र पर पुष्पाहार करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रतनचंद जैन ने कहा कि बाबा साहेब का सम्पूर्ण जीवन प्रेरणादायी रहा है उन्होंने तमाम जातिगत भेदभाव सामाजिक अन्याय के खिलाफ संघर्ष किया है उनका संदेश था कि अपने आत्मसम्मान से समझौता गत करो।
मानक पटेल, संजय चौरसिया, रजनी ठाकुर, तिलक सींग, वीरेन्द्र राजपूत, नितिन मिश्रा, शाहिद नूर, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, शमीम कुरैशी, अरविन्द तिवारी, मदन सुमन डी.पी. पटेल, बबलू भटट, कमला निषाद, संध्या नायक, पी.एम. अहिरवार, उबेद गौरी, मुख्तार जाफरी, प्रशांत हजारी, रियाज खान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बाबा साहेब का संविधान तोड़ने मरोडने लगी है वर्तमान में बफ्फ बोर्ड की बात हो अथवा अन्य कानून हो उनके नेता मंत्री हो सभी नियम तोड़ने में लगे है इस अवसर बाबा साहेब को श्रद्धासुमन अर्पित करने बालो में गजराज सींग, अलीम ठेकेदार, राहुल जैन, एक.के.चिश्ती, वकील कुरैशी, मानक अहिरवार, हुकुमचंद अहिरवार,  अमित पटेल हेमराज पटेल, पार्षद शैलेन्द्र सींग, राजू बगीरा, गोपाल मास्टर सहित अनेको कांग्रेसजनों की उपस्थिति रही।
 
हमें जो भी मिला है बाबा साहब अंबेडकर से मिला है- बसपा.. दमोह। बहुजन समाज पार्टी ने 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती एवं बसपा स्थापना दिवस पर विचार संगोष्ठी समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सागर जोन प्रभारी सीएस बौद्व ने विस्तार से महापुरूषों के संघर्षो के साथ बाबा साहब अंबेडकर जी के जीवन संघर्ष, त्याग व संविधान निर्माण पर विचार रखे एवं बहुजन समाज पार्टी की रीति नीति उद्देश्य पर बात रखते हुए कहा कि बसपा व बसपा की अध्यक्ष बहिन मायावती जी ही देश में संविधान की मूल भावना समता स्वतंत्रता बंधुत्व एवं न्याय स्थापित कर सकती है।
मुख्य अतिथि बौद्व जी ने भाजपा की भ्रमित योजनाएं जैसे अंबेडकर कामधेनु योजना, डॉ.अंबेडकर अभ्यारण्य योजना मात्र दिखावा है। कार्यक्रम को जिला प्रभारी आशाराम चौधरी, कोमल अहिरवार, डीआर अहिरवार, केएल लारिया, भूपेन्द्र सोनी, जुगेन्द्र चौधरी, महाराज सिंह, भानु प्रताप सिंह लोधी आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन रविशंकर अहिरवार, प्रमोद दिनकर, वीरेश सेन, विकास, गया प्रसाद, जानवी, कंछेदी, हरप्रसाद, रविकुमार, निगम, जाहर, भूपेन्द्र बौद्व, गोहल, नरेन्द्र आदि का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम में सभी का आभार व कार्यक्रम समापन अध्यक्षीय वक्तत्य के साथ इंजी.गोवर्धन राज जिलाध्यक्ष बसपा दमोह ने किया।
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाई अंबेडकर जयंती.. दमोह। हमारे संविधान के जनक, भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती हैं। जिसे दमोह जिले में धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर में डॉ. अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। उनके विचारों और उनके संविधान निर्माण में दिए गए योगदान पर चर्चा की गई।
साथ ही, सामाजिक समानता और न्याय के उनके सिद्धांतों को जन-जन तक पहुँचाने के लिए संकल्प लिया गया। जुलूसों का स्वागत मिष्ठान, पानी एवं पुष्प वर्षा से किया गया। कार्यक्रम की व्यवस्था आम आदमी पार्टी के यूथ विंग अध्यक्ष प्रकाश लारिया ने की आम आदमी पार्टी जिला दमोह से श्री ब्रजेश चौबे जिला अध्यक्ष, श्री चंद्रमोहन गुरु, बसंत राय, रामलाल प्रणामी, सत्यम राजपूत, मुकेश रैकवार एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments