भारत गौरव आईकॉनिक अवार्ड 2025 का आयोजन
नई दिल्ली। दादा साहेब फालके ऑइकान अवार्ड फिल्मस द्वारा नई दिल्ली के लोधी रोड़ स्थित आंध्र एसोसिएशन ऑडिटोरियम में भारत गौरव आईकॉनिक अवार्ड 2025 का शानदार आयोजन किया। समारोह में देश की जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। सम्मान समारोह में देश को गौरवान्वित करने वाली हस्तियों को असम, नागालैंड, मिजोरम और मणिपुर राज्य के पूर्व गवर्नर प्रोफेसर डाक्टर जगदीश मुखी, लोक सभा सदस्य व पूर्व मत्स्य पालन, पशुपालन डेरी मंत्री भारत सरकार पुरूषोत्तम रूपाला व राज्यसभा सांसद, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंड़िया के अध्यक्ष व सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री भारत सरकार रामदास बंडू आथवले द्वारा भारत गौरव आईकॉनिक अवार्ड 2025 से सम्मानित किया।
सम्मान समारोह में जिन प्रतिष्ठित हस्तियों का सम्मानित किया गया उनमें प्रतिष्ठित राजनेता, पूर्व सांसद लातूर और अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट व हाई कोर्ट व भाजपा राज्य कार्यकारिणी सदस्य महाराष्ट्र प्रोफेसर डाक्टर एड़वोकेट सुनील वत्सला बलिराम गायकवाड़, नगरपालिका यूपी के सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष डा प्रदीप दीक्षित, वरिष्ठ समाजसेवी और व्यवसायी गौतम पुरी, प्रतिष्ठित व्यवसायी अशोक बाली, अन्तर्राष्ट्रीय मॉडल और व्यवसाय उद्यमी अजत तलवार, प्रतिष्ठित निर्देशक असम फिल्म उद्योग भगवान दास,
डीपीआईएएफ की राष्ट्रीय प्रवक्ता और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिल्पा चौहान, युवा राजनीतिक नेता व सामाजिक कार्यकर्ता डाक्टर गौरव अनिल शाह, रेल मंत्रालय जेआरयूसीसी सदस्य सौम्या रंजन प्रधान, फिल्म निर्माता और सामाजिक कार्यकर्ता मदन दास, प्रतिष्ठित नृत्य कोरियोग्राफर परवेश राणा, सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठित अधिवक्ता प्रशांत भार्गव, प्रतिष्ठित अभिनेता और सामाजिक कार्यकर्ता मयंक गोला, रिपोर्टर विजय तोगा, एएनपीएम के सीईओ व नबद अल इमारात दुबई निदेशक मंडल के संस्थापक व सीईओ डाक्टर कबीर केवी, नबद अल इमारात दुबई के चेयरमैन डाक्टर खालिद एल बलूशी, दिल्ली पुलिस अपराध शाखा के सहायक पुलिस आयुक्त संदीप मल्होत्रा, एसीसीआई निदेशक मंड़ल और कार्यकारी अध्यक्ष कर्नाटक सरकार सूरी मिराडे, दिल्ली एनसीआर के वरिष्ठ पत्रकार और सोशल वर्कर विवेक जैन बागपत,
पत्रकार नवतेज टीवी रोहित तिवारी, सम्पादक गुनाह टाईम्स एमक्यू खान, सम्पादक परदेस न्यूज कशान तुमसिल हाशमी, सम्पादक राष्ट्रीय मानवाधिकार टाईम्स फैसल निसार अंसारी, बिजनसमैन पारस आहूजा, पंजाब बोर्ड एआईएमओ के अध्यक्ष सुनीर शर्मा, अन्तर्राष्ट्रीय अवार्डी, गोल्ड़ मेड़लिस्ट, राष्ट्रपति व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन बागपत, मुख्य संपादक राजनीति वार्ता चौधरी एएनशाह, न्यूजपेपर एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट के जनरल सेक्रेटरी डाक्टर विपिन गौर, प्ले बैक सिंगर एनके नरेश, करोल बाग नागरिक अधिकार मंच के अध्यक्ष परवीन कुराड़िया, बेस्ट आइकॉन ज्योतिषी गौतम आदि शामिल थे।
समारोह में भारत की समृद्ध संस्कृति और पर्यटन को प्रदर्षित किया गया। जिसमे युवाओं की भागीदारी और सकारात्मक बदलाव को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया। डीपीआईएएफ के संस्थापक कल्याणजी जाना ने भारत गौरव आईकॉनिक अवार्ड 2025 समारोह में आने वाले सभी लोगों व समारोह को सफल बनाने वाले सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
बागपत के विपुल जैन को भी द ग्रेट इंड़ियन अवार्ड 2025
नई दिल्ली के पश्चिम विहार स्थित 5 स्टार होटल में द ग्रेट इंड़ियन अवार्ड समारोह 2025 का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें देभभर की जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। अवार्ड समारोह में अन्तर्राष्ट्रीय अवार्डी व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन को हिमाचल प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक डीजीपी व नेशनल डिजास्टर रेस्पांस फोर्स एनडीआरएफ के डीजी सीनियर आईपीएस ऑफिसर संजय कुमार द्वारा द ग्रेट इंड़ियन अवार्ड 2025 से पुरस्कृत किया गया। विपुल जैन को यह पुरस्कार उनके समाजसेवी कार्याे, अपने प्रोफेशन के माध्यम से समाज में छुपी हुई प्रतिभाओं को देश व दुनिया के सामने लाने, जरूरतमंदों की मद्द करने, लोगों को न्याय दिलाने व साम्प्रदायिक सौहार्द में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के लिए प्रदान किया गया।
विपुल जैन ने पत्रकारिता की शुरूआत वर्ष 2002 में की। वर्ष 2014 में उनको समाजहितैषी व पत्रकारिता क्षेत्र में किये गये सराहनीय कार्यो के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित किया गया। वर्ष 2015 में विपुल जैन को महामहिम राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी द्वारा नई दिल्ली में सम्मानित किया गया। विपुल जैन को उनके जनहितकारी कार्यो के लिए देश-विदेश की अनेकों संस्थाओं द्वारा नेशनल व इंटरनेशनल अवार्डो से पुरस्कृत व सम्मनित किया जा चुका है। विपुल जैन वर्तमान में अनेकों प्रतिष्ठित मीड़िया संस्थानों के लिए स्वतंत्र पत्रकार के रूप में कार्य कर रहे है और पूर्व में दैनिक हिन्दुस्तान, दैनिक राष्ट्रीय सहारा जैसे अनेकों प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के लिए कार्य कर चुके है। विपुल जैन ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, गुरूओं, शुभचिंतकों व सहयोगियों को दिया है।
0 Comments