Ticker

6/recent/ticker-posts

उज्जैन लोकायुक्त ने 20 हजार की रिश्वत लेते सरपंच को पकड़ा.. इधर भोपाल लोकायुक्त ने 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते BRC कोऑर्डिनेटर को पकड़ा..

उज्जैन तथा भोपाल लोकायुक्त की अलग अलग कार्यवाही

मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच रिश्वतखोरी का दंश उफान पर है। आए दिन लोकायुक्त कार्रवाई के बावजूद भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारी रिश्वत लेने के मामले में कोई सर्व संकोच नहीं कर रहे हैं। कुछ घंटे के अंतराल में उज्जैन तथा भोपाल लोगों का आयुक्त के द्वारा दो रिश्वतखोरों पर रंगे हाथों पकड़ने की बात कार्यवाही किए जाने का घटनाक्रम सामने आया है। 

नर्मदापुरम में बीआरसी कोऑर्डिनेटर को जहां रिश्वत लेते पकड़ा गया है वही रतलाम में एक सरपंच को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है।

रतलाम  में 20 हजार कि रिश्वत लेते सरपंच पकड़ाया

उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने रतलाम जिले के ईटावाखुर्द सरपंच घनश्याम कुमावत आज 20000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा है। पीएम आवास कि दूसरी किश्त जारी करने के लिए यह रिश्वत ली जा रही थी। इसी दौरान लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने रंग में भांग डालते हुए सरपंच महोदय के मंसूबो पर पानी फेर दिया।  

डीएसपी लोकायुक्त उज्जैन दिनेश पटेल ने बताया कि यह रिश्वत गांव के ही विनोद डाबी से पीएम आवास की दूसरी किस्त जारी करने के लिए मांगी थी। जिसकी शिकायत फरियादी ने उज्जैन लोकायुक्त  पुलिस ने की थी ।


 जिस पर लोकायुक्त पुलिस ने आज ट्रैप अरेंज कर आरोपी सरपंच को रंगे हाथों पकड़ा है। पड़ोस में शादी होने की वजह से पुलिस, आरोपी को सीधे लेकर रतलाम सर्किट हाउस लेकर पहुंची थी जहां कार्रवाई पूरी की गई। कार्रवाई करने वाले अधिकारियों की माने तो जरूरत पड़ने पर सरपंच की संपत्ति की भी जांच की जाएगी।

BRC कोऑर्डिनेटर 5000 रुपए लेते पकड़ा गया

नर्मदा पुरम जिले के जिले के केसला में भोपाल लोकायुक्त की टीम ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई की। विकास खंड स्रोत समन्वयक (BRC) कृष्णकुमार शर्मा को 5000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है। महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। शिकायतकर्ता देवेंद्र पटेल प्राथमिक शाला सोमुखेड़ा में शिक्षक हैं। 

आरोपी कृष्णकुमार शर्मा मध्याह्न भोजन और कांटिंजेंसी फंड के ऑडिट के नाम पर शिकायतकर्ता के स्कूल से 3000 रुपए मांग रहे थे। साथ ही सर्किल के 4 अन्य स्कूलों से भी 3000-3000 रुपए, कुल 15000 रुपए की रिश्वत मांग कर रहे थे। पीड़ित शिक्षक की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार राठौर ने कार्रवाई की। 17 अप्रैल को लोकायुक्त की टीम ने आरोपी को उसके कार्यालय में ही पकड़ा। 

आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है। कार्रवाई में निरीक्षक रजनी तिवारी, प्रधान आरक्षक रामदास कुर्मी, मुकेश पटेल, आरक्षक मुकेश परमार और चैतन्य प्रताप सिंह शामिल थे।लोकायुक्त निरीक्षक रजनी तिवारी के अनुसार, कृष्णकुमार से 500-500 के 10 नोट जब्त किए गए। आरोपी ने रिश्वत का पैसा पीने के पानी की बोतल के बैग में छिपाया था। केसला ब्लॉक में 165 स्कूल संचालित होते हैं। डीसीपी डॉ राजेश जायसवाल ने बताया कि आरोपी BRC पर निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments