Ticker

6/recent/ticker-posts

पिंक मून के साथ अनेक शुभ संयोग में मनेगी हनुमान जयंती..12 अप्रैल को कन्या राशि का चंद्रमा पिंक माइक्रोमून नजर आएगा– सारिका .

पिंक मून के साथ हनुमान जयंती 12 अप्रैल को सारिका

शनिवार हनुमान जयंती को शाम उदित हुआ चंद्रमा इस साल के लिये पूर्णिमा पर दिखने वाला माइक्रोमून होगा । इस बारे में बताते हुये नेशनल अवार्ड प्राप्‍त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने कहा कि पृथ्‍वी से यह लगभग 4  लाख 5 हजार किमी से कुछ अधिक दूरी पर होगा । दूर होने के कारण यह सुपरमून की तुलना में अपेक्षाकृ‍त छोटा महसूस होगा । जब पूर्णिमा पर चंद्रमा लगभग 3 लाख 60 हजार किमी के आसपास होता है तो पास होने से सुपरमून के रूप में दिखता है ।

सारिका ने बताया कि पश्चिमी देशो में खिलने वाले पिंक फूलों के कारण इसका नाम पिंक मून दिया गया है । चंद्रमा शाम कन्‍या तारामंडल में  हस्‍त नक्षत्र तारे में उदित होकर सुबह सबेरे तक दिखेगा । अस्‍त होते समय भारतीय समय अनुसार प्रात: 5 बजकर 52 मिनिट पर यह ठीक माइक्रोमून की स्थिति में होगा ।

तो मनाईये हनुमान जयंती साल के इस खास पिंक मून की चांदनी में । -सारिका घारू

Post a Comment

0 Comments