Ticker

6/recent/ticker-posts

दुर्ग से लालकुआँ के बीच 1 मई से समर स्पेशल ट्रेन.. कटनी दमोह सागर झांसी आगरा निजामुद्दीन गाजियाबाद मुरादाबाद रामपुर होकर चलेगी ट्रेन..

दुर्ग से लालकुआँ के बीच 1 से समर स्पेशल ट्रेन

रायपुर। दुर्ग से लालकुआँ के बीच 1 मई से दमोह सागर होकर साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन शुरू होने जा रही है। जो कुल अठारह फेरों के लिए चलाई जा रही है। इस स्पेशल ट्रेन में 02 एसएलआरडीए 03 जनरल 15 स्लीपर 02 एसी. सहित कुल 22 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी । गाड़ी संख्या 08771 दुर्ग लालकुआँ साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन दुर्ग से 9 फेरों के लिए चलेगी। 

यह गाड़ी 01 08 15 22 29 मई 05 12 19 26 जून 2025 को प्रत्येक गुरुवार को चलेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08772 लालकुआँ दुर्ग साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन लालकुआँ से 02 09 16 23 30 मई 06 13 20 27 जून 2025 को प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी। यह समर स्पेशल गाड़ी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के दुर्ग रायपुर उस्लापुर पेंड्रारोड अनूपपुर शहडोल एवं उमरिया स्टेशनों पर रूकते हुए पश्चिम मध्य रेल्वे के मुड़वारा कटनी दमोह सागर स्टशनों पर रूकते हुए वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी आगरा कैंट मथुरा निज़ामुद्दीन गाजियाबाद मुरादाबाद रामपुर रुद्रपुर सिटी स्टेशनों पर रुकते हुए लालकुआँ पहुचेगी।

08771 दुर्ग.लालकुआँ साप्ताहिक समर स्पेशल दुर्ग से प्रत्येक गुरुवार को 10.45 बजे रवाना होगी, रायपुर 11.20, उस्लापुर 13. 20 बजे, पेंड्रा रोड 14. 55 बजे, अनूपपुर 15.40 बजे, शहडोल 16.20 बजे, उमरिया 17 14 बजे, कटनी मुडवारा 19.50. दमोह 21.30, सागर 22.40, झांसी 2.10, आगरा 6.20, मथुरा 7.55, निजामु्दीन 11.25, गाजियावाद 12. 35, मुरादावाद 15. 25, रामपुर 16.03, रूद्रपुर 16.35 बजे, होते हए लाल कुआ शाम को 17. 50  बजे पहुचेगी।
इसी प्रकार 08772 लालकुआँ दुर्ग साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन लालकुआँ से प्रत्येक शुक्रवार को 20.20 बजे रवाना होगी तथा तथा मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुये दूसरे दिन उमरिया आगमन 19.46 बजे प्रस्थान 19.48 बजे शहडोल आगमन 21.20 बजे प्रस्थान 21.22 बजे अनूपपुर आगमन 22.05 बजे प्रस्थान 22.10 बजे पेंड्रारोड आगमन 23.00 बजे प्रस्थान 23.02 बजे तीसरे दिन उस्लापुर आगमन 01.15 बजे प्रस्थान 01.25 बजे रायपुर आगमन 03.00 बजे प्रस्थान 03.05 बजे तथा रविवार को 04.00 बजे दुर्ग पहुंचेगी।

Post a Comment

0 Comments