Ticker

6/recent/ticker-posts

ड्रिंक एण्ड ड्राईव मामले में कोर्ट ने लगाया 30,000 रु का जुर्माना.. पटवारियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन.. कर्क रेखा चिन्हांकन स्थल पर बोर्ड, सेल्फी प्वाइंट भी बनेंगे..

ड्रिंक एण्ड ड्राईव प्रकरणो में 30,000 का जुर्माना

दमोह।  ड्रिंक एण्ड ड्राईव के 03 प्रकरणो में वाहन चालको पर माननीय न्यायालय द्वारा 30,000/- रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इधर यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले 33 वाहन चालकों से 12,200/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया है।
एसपी श्री श्रुतकीर्ति सोमवंशी के निर्देशन में तथा एएसपी श्री संदीप मिश्रा के मार्गदर्शन में, यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक दलवीर सिंह मार्को द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिसके चलते ड्रिंक एण्ड ड्राईव के तहत 09 अप्रैल 2025 को ट्रक क्रमांक UP95T9777 एवं आईसर क्रमांक MP13GB4154 तथा 10 अप्रैल 2025 को ट्राला क्रमांक CG04 MD4700 को जप्त किया गया था।
जिसे 11 अप्रैल.2025 को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने पर प्रत्येक वाहन चालको पर दस दस हजार रुपये का जुर्माना 03 वाहनो पर कुल तीस हजार रुपये का लगाया गया। साथ ही मारुताल एवं मुक्तिधाम बाईपास पर वाहन चैकिग लगा कर यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले 33 वाहन चालको से 12,200/- रुपये समन शुल्क वसूला गया।
पटवारियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन.. दमोह। मप्र राजस्व कर्मचारी कल्याण संघ तहसील शाखा दमोह एवं दमयंती नगर द्वारा एक ज्ञापन एसडीएम महोदय दमोह को सौंपा गया उक्त जानकारी देते हुए विवके सिंह लोधी ने बताया कि तहसील के पटवारियो को स्वामित्व योजना में मिलने वाला मानदेय कार्य पूर्ण होने के उपरांत भी पिछले 1 वर्ष मे माननी कलेक्टर महोदय एवं राजस्व विभाग के सभी अधिकारियों को समय समय पर लिखित एवं मौखिक रूप से अवगत कराने। उपरांत भी आज दिनांक तक अप्राप्त है। तहसील के पटवारियों का नियमित मासिक वेतन लगभग 1 वर्ष से समय से प्राप्म नहीं हो रहा है, नियत तिथि पर कभी प्राप्तनहीं होता है कभी 10 दिन के बाद तो कभी एकमाह में कभी कभार दो-दो माह तक वेतन प्राप्त नहीं हो रहा है। वर्तमान में राशन ईकवाईसी करने हेतु पटवारियों की ब्यूटी लगाई गई है जबकि पटवारी के पास सीमांकन, कृषि संगण फार्मर आईडी, मीएम हेल्पलाइन जैसे महत्वपूर्ण विभागीय कार्य चल रहे हैं तथा पिछले एक वर्ष से राजस्व विभाग विभिन्न अभियान एवं विभिन्न योजनाओं में पटवारी से दिन-रात कार्य लिया जा रहा है उक्त कार्यों में पंचायत विभाग कृ विभाग एवं अन्य विभागों का आदेश होने के उपरांत भी कोई सहयोग नहीं किया गया है अन्य विभागों के कार्य एवं लॉ एं ऑर्डर, मंदिर, मस्जिद, तर्पण में तालाब घाटों में विभिन्न मेला, जुलूसों, शोभायात्राओं में पटवारी दिन-रात कार्यकर्ता है त विभागीय कार्य पिछड़ने पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा डांट भी खाता है एवं दंडित भी होता है।
उक्त समस्याओं के चलते हम तहसील के समस्त पटवारी अत्यधिक मानसिक प्रताड़ित, दुखी एवं हताश हैं अ निवेदन करते हैं कि हम समस्त पटवारी राशन की केवाईसी का कार्य करने में असमर्थ है तथा जब तक स्वामित्व योजना की प्राप्त नहीं होती पंचायत विभाग का कोई भी कार्य नहीं करेंगे अगर इसके बाद भी दबाव देकर कार्य करवाया जाता है तो मृ पदीय कार्यों जैसे सीमांकन, स्वामित्व, सीएम हेल्पलाइन, कृषि संगणना एवं अन्य कार्य इस दौरान नहीं कर पाएंगे।साथ। निवेदन है कि यदि समय पर वेतन नहीं दिया जाता है तो आगामी माह से वेतन न मिलने तक कार्य नहीं करेंगे पटवारी के से संबंधी कार्यों में विलंब एवं लंबित कार्य के लिए संबंधित बाबू एवं अधिकारियों की जिम्मेदारी सारी तय की जानी चाहिए। आदि मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा गया।
जिले के तीन स्थानों पर कर्क रेखा चिन्हांकन स्थल पर बोर्ड लगे.. दमोह। दमोह जिले के ग्राम बगदरी पिंडरई और दोनी में जहां कर्क रेखा का चिन्हांकन किया गया था वहां भारतीय सर्वेक्षण विभाग जबलपुर द्वारा बोर्ड लगाए गए हैं। इन बोर्ड में कर्क रेखा के बारे में जानकारी दी गई है जो बहुत ही महत्वपूर्ण है।
इसमें बताया गया है कि कर्क रेखा क्या है और किस प्रकार पृथ्वी पर परिवर्तित होती है। इन स्थानों से गुजरने वाले नागरिक और यात्री अब कर्क रेखा के बारे और जान सकेंगे। भविष्य में इन स्थानों पर व्यवस्थित सेल्फी प्वाइंट बनाए जाने पर विचार किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments