Ticker

6/recent/ticker-posts

लापरवाही पड़ गई भारी.. ट्रैक्टर ट्राली में भरी गेहूं की 50 हजार की लाक जलकर खाक.. बड़ी खेर माई मंदिर में कलशारोहण पंचमी पर.. जामा मस्जिद में अदा की ईद उल फितर की नमाज..

ट्रैक्टर ट्राली में भरी गेहूं की लाक जलकर खाक

दमोह। गर्मी आते ही आगजनी की घटनाएं घटित होने लगती है बीत एक महीने में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर आगजनी की घटनाएं घटित हो चुकी है और साथ ही तेन्दूखेड़ा उप वनमंडल के चारों वन परिक्षेत्रों के जंगलों में भी कई हेक्टेयर जंगल जलकर खाक हो चुके हैं साथ ही खेत खलिहानों में भी आगजनी की घटनाएं हो रही है सोमवार को भी तेंदूखेड़ा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम  मोहड़ में सुबह करीब 11 बजे एक किसान की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
किसान राकेश सेन खेत से गेहूं की कटाई के बाद फसल को ट्राली में भरकर घर ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में एक ट्रांसफॉर्मर के पास बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट हुआ इससे निकली चिंगारी ट्राली में भरी फसल पर गिर गई  कुछ ही देर में फसल से धुआं निकलने लगा। आसपास मौजूद लोगों ने ट्रैक्टर चालक को सूचना दी गांव के लोगों ने कुप्पों में पानी भरकर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था। ट्रैक्टर चालक महेंद्र लोधी ने तत्काल सूझबूझ दिखाते हुए ट्राली को एक स्थान पर ले जाकर फसल को पलट दिया। इससे आग का गांव तक फैलना रुक गया किसान राकेश सेन के अनुसार, इस हादसे में उनकी करीब 50 हजार रुपए से अधिक की फसल जलकर नष्ट हो गई ट्रैक्टर चालक लोधी की सतर्कता से कोई जनहानि नहीं हुई और गांव में आग नहीं फैल पाई।
क्षेत्र में हर साल बिजली के तार के शार्ट सर्किट या फिर फाल्ट या फिर अन्य वजह से फसलों में आग लगने के मामले हर साल सामने आते हैं इससे किसानों को पांच महीने की मेहनत पलभर में आगजनी में राख हो जाती है अब फिर से किसानों में आगजनी की घटनाओं को देखते हुए चिंतित नजर आने लगे हैं किसानों का कहना है कि खेतों में इस समय फसल पककर तैयारी खड़ी है तो कहीं कहीं कटाई भी हो चुकी है तो कहीं कहीं अभी कटाई होना बाकी है एक चिंगारी बड़ी आग का कारण बन सकती है इससे वह चिंतित भी नजर आ रहे हैं पिछले साल ही तेन्दूखेड़ा ब्लॉक में 20 से अधिक जगहों पर फसल में आग लगने की घटनाएं सामने आई थी किसानों का कहना है कि बिजली विभाग के अधिकारियों को जिस जगह बिजली के तार झूल रहे हैं उनकी मरम्मत करना चाहिए जिससे कि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सकें।

कथा का श्रवण न केवल पापों से मुक्ति दिलाता है- रामनयन जी महाराज.. चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर तेंदूखेड़ा के गौरैया घाट स्थित बड़ी खेर माई मंदिर में नौ दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत कथा का आज तृतीय दिवस भक्ति और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस धार्मिक अनुष्ठान में आज अन्नाधिवास की प्रक्रिया पूरी की गई, जबकि कल पंचमी तिथि को कलशारोहण कार्यक्रम संपन्न होगा। जिस को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है।
श्रीमद् देवी भागवत का शुभारंभ सुबह मंगलाचरण और पूजन के साथ हुआ। आचार्य पंडित गोपाल शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चारण (पद्धति) से इसके बाद अन्नाधिवास का विधान संपन्न किया गया, जिसमें अनाज को पवित्र जल से अभिषिक्त कर मंडप में स्थापित किया गया। यह प्रक्रिया अनुष्ठान की पवित्रता और समृद्धि का प्रतीक मानी जाती है। इस दौरान मंदिर परिसर में वैदिक मंत्रोच्चार और भक्ति भजनों से वातावरण गुंजायमान रहा। आचार्य पंडित गोपाल शास्त्री ने अन्नाधिवास के महत्व को विस्तार से समझाते हुए कहा, “अन्न जीवन का आधार है और अन्नाधिवास के माध्यम से हम मां भगवती से समृद्धि और सुख-शांति की कामना करते हैं। 
तृतीय दिवस की कथा में पंडित राष्ट्रीय प्रवक्ता रामनयन जी महाराज ने श्रीमद् देवी भागवत पुराण के उन प्रसंगों का वर्णन किया, जो मां दुर्गा की उत्पत्ति और उनकी अलौकिक शक्तियों को दर्शाते हैं। उन्होंने बताया कि कैसे मां भगवती ने देवताओं की प्रार्थना पर महिषासुर का संहार कर धर्म की स्थापना की। कथा के दौरान श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के जयकारों के साथ अपनी भक्ति प्रकट की। कथावाचक ने यह भी कहा कि “श्रीमद् देवी भागवत कथा का श्रवण न केवल पापों से मुक्ति दिलाता है, बल्कि जीवन में धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष की प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त करता है।”
अनुष्ठान में वर्णित यजमान भूपत यादव पंचायत सचिव, शोभाराम नामदेव,(मदन भैया) सुधीर पटेरिया, उदयराम राय, बाला साहू, सुदामा साहू, हल्ले भाई यादव, बती बाई लोधी, अयोध्या बाई, कुसुम रानी साहू  ने कहा, “यह आयोजन हमारी सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत को संजोने का एक प्रयास है। हर दिन सैकड़ों लोग कथा सुनने और मां के दर्शन के लिए आ रहे हैं।” स्थानीय निवासी अंजनेय शर्मा (बिट्टू)ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “इस कथा से मन को शांति मिलती है और मां भगवती के प्रति श्रद्धा और गहरी होती है।
जामा मस्जिद में अदा की ईद उल फितर की नमाज.. तेंदूखेड़ा में रमजान के आखिरी रोज को चाँद दिखते सव्वाल का माह प्रारम्भ होता हैं सव्वाल कि पहली तारीख को मनाई जाती है ईद उल फितर इसी सिलसिले में जब आसमान पर चाँद नज़र आया तो सभी ने ईद के चाँद की एक दूसरे को मुबारक बाद दी और सोमवार के दिन सुबह 10 बजे सभी मुस्लिम भाइयों ने ईद की नमाज अदा की।
नगर में प्रतिवर्षानुसार की तरह इस वर्ष भी ईदुल फितर का त्यौहार बड़ी ही खुशहाली के साथ मनाई गई जिसमे सभी समुदाय के लोगो ने ईद के मौके पर गले मिलकर भाईचारे के साथ एक दूसरे को मुबारक बाद दी और अमन चैन की और खुशहाली की दुआ मांगी जिसमे पेसिमाम साहब खालिद रजा मुस्लिम समाज के अध्यक्ष मो, समी खान (नत्थू भाईजान) उपाध्यक्ष हाजी डॉ अब्दुल अजीज साहब अब्दुल सलाम खान अब्दुल खलील खान अब्दुल कलाम (सोनू खान) एंजी. साविर खान शोएब खान इदरीश खान हैदर हुसैन जाफरी रहीश खान भूरा खान सलीम बेग एवं सभी समुदाय के लोग मौजूद रहे।  विशाल रजक की खबर

Post a Comment

0 Comments