गौ माता के गुनहगारों पर कोर्ट से जेल तक आक्रोश
लेकिन झकझोर देने वाले इस घटनाक्रम का कुछ ही घंटे बाद जिस तरह से आक्रोशित लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया तथा दमोह की जनता के साथ व्यापारी वर्ग ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर इस घटना का विरोध किया उसकी गूंज मीडिया के जरिए भोपाल से लेकर दिल्ली तक पूरे देश मे सुनाई दी।
करोड़ों रुपए की जमीन अतिक्रमण से मुक्त कराई गई
दमोह। प्रशासन के द्वारा एक बड़ी कार्यवाही करते हुए दमोह नगर के अंदर करोड़ों रुपए की जमीन अतिक्रमण से मुक्त कराई गई। लगभग तीन एकड़ से अधिक की यह भूमि अतिक्रमणकारियों ने अपने कब्जे में ले रखी थी। दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के निर्देशन में अतिक्रमण करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रशासन और पुलिस के साथ नगर पालिका के अमले ने बड़ी कार्यवाही की है। यह भूमि जो सीता बावड़ी और धरमपुरा क्षेत्र में थी इसकी कीमत करोड़ों में है। कार्यवाही के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मिश्राए अनुविभागीय दंडाधिकारी आरएल बागरी तहसीलदार मोहित जैन एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रदीप शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा ने कहा रूटीन में जो अतिक्रमण की कार्यवाही नगर पालिका करती है उसमें उनके द्वारा मदद मांगी गई थी जिसके तहत प्रशासन और पुलिस प्रशासन अतिक्रमण की कार्यवाही में साथ है। उन्होंने कहा गो.कशी के मामले में जो लीगल एक्शन होना था वह ले लिया गया था उसमें प्रकरण कायम किए गए हैं बाकी यह नगर पालिका अपने स्तर पर जो कार्रवाई कर रही है उसमें पुलिस प्रशासन मदद कर रहा है।
यह कार्यवाही नगर पालिका द्वारा की जा रही है प्रशासन के सभी अंग अपनी.अपनी ड्यूटी पर काम करते रहते हैं पुलिस प्रशासन अभी नगर पालिका की टीम की मदद के लिए है। मामला सीताबाबड़ी का था यह धरमपुरा है हम लोग लगातार कार्रवाई कर रहे हैं।एसडीएम आरएल बागरी ने कहा कल भी अतिक्रमण हटाया गया था नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण चिह्नित किया गया है प्रशासन लगातार नगर पालिका टीम के साथ है और कार्यवाहियां कर रही है। उन्होंने बताया आज 6 अतिक्रमण हटाए गए हैं और अभी भी कार्य चालू है।
यह लगातार चलने वाला कार्य है लगातार इसको करते रहेंगे। जमीन को नगर पालिका सीएमओ चिन्हित कर रहे हैं जितने भी अतिक्रमण कारी हैं । मप्र सरकार की जमीन पर किसी भी अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण नहीं करने दिया जाएगा। मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा ने कहा सीताबाबरी में लगभग 3 एकड़ जमीन है जो करोड़ों रुपए की है यहां पर जो अस्थाई अतिक्रमण थे वह सारे स्ट्रक्चर जो बने तोड़ दिये है। उन्होंने कहा जो लोग रह रहे हैं उन्हें नियम अनुसार नोटिस देकर खाली कराकर कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments