Ticker

6/recent/ticker-posts

गौ माता के गुनहगारों पर कोर्ट से जेल तक आक्रोश.. स्लॉटर हाउस तो दूर पशुओं पर अत्याचार भी अब बर्दाश्त नहीं करेंगी दमोह की जनता.. करोड़ों रुपए की जमीन अतिक्रमण से मुक्त हुई..

गौ माता के गुनहगारों पर कोर्ट से जेल तक आक्रोश

दमोह।  दमोह में स्लाटर हाउस की परमिशन नही देने के मामले में नगर पालिका के पक्ष विपक्ष के नेता भले ही गंभीरता नही दिखा पाए हो लेकिन पशु बध जैसे संवेदनशील मामले को लेकर शहर की जनता कितनी जागरूक हो चुकी है इसका अंदाजा सीता बावली क्षेत्र में गर्भवती गाय की नृसंश हत्या के बाद उपजे आक्रोश से सहज ही लगाया जा सकता है। वहीं पहली बार जिस तरह से पुलिस प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों ने जन भावनाओं को समझ कर सख्ती के साथ कार्रवाई की है उससे गौवध से जुड़े तत्वों के भी होश उड़ गए हैं।

मप्र के पशुपालन एवं डेयरी विकास राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार लखन पटेल के गृह जिले में जिस समय दिल को झकझोर देने वाला यह घटनाक्रम हुआ उसे दौरान वह गोवा में एक शादी समारोह में थे। उनकी ही तरह प्रदेश के कद्दाबर मंत्री और दमोह के पूर्व सांसद प्रहलाद पटेल भी गोवा में ही थे। दमोह जिले के जबेरा से विधायक तथा प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी जर्मनी में थे। सांसद राहुल सिंह भी दमोह में नहीं थे।

लेकिन झकझोर देने वाले इस घटनाक्रम का कुछ ही घंटे बाद जिस तरह से आक्रोशित लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया तथा दमोह की जनता के साथ व्यापारी वर्ग ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर इस घटना का विरोध किया उसकी गूंज मीडिया के जरिए भोपाल से लेकर दिल्ली तक पूरे देश मे सुनाई दी।  

नतीजन दमोह से दूर बैठे नेताओं जनप्रतिनिधियों के निंदा के ट्वीट के साथ गृह मंत्रालय द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर सख्त से सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए। जिसके बाद एक्शन में आए प्रशासन ने गोकशी के ठिकानों पर बुलडोजर कार्रवाई करने में देर नहीं की। कलेक्टर एसपी निर्देशन में मातहत अन्य अधिकारियों ने फील्ड पर उतरकर मौके पर पहुंचकर तवा तोड़ कार्यवाही करके त्योहार के मौके पर बड़े तनावपूर्ण माहौल से शहर को निकालने का काम किया है।

 शनिवार को सुबह फिर से बुलडोजर करवाई और फिर शाम को घटना के आरोपियों को पकड़कर उनकी आव भगत करने के साथ गाय हमारी माता है और पुलिस हमारी बाप है जैसे नारे भी जुलूस के साथ सड़कों पर सुनाई दिए। जिला अस्पताल से मुलाइजे के बाद कोर्ट पहुंचने और फिर यहां से जेल जाने के पहले कुछ वकीलों ने जिस तरह से जोर आजमाइश की उससे साफ हो गया था कि जेल में भी इनकी जमकर आव भगत होती रहेगी।

इस घटना के बाद जिस तरह का जन आक्रोश उभर कर सामने आया है उसे एक बात तो साफ हो गई है कि नगरपालिका सलटर हाउस मामले में परमिशन दिया था बना दे अब दमोह की जनता से पशु वध गृह तो दूर पशु अत्याचार जैसी घटना को भी बर्दाश्त नहीं करेगी। दमोह की जनता शक्ल हिंदू समाज और संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं की सक्रियता के साथ-साथ पुलिस प्रशासन के उन सभी अधिकारी कर्मचारियो को हृदय से साधु बाद देकर आभार जाता रही है जिन्होंने 36 घंटे के अंदर आरोपियों को उनकी औकात का एहसास करा कर सही जगह पर पहुंचा दिया।

करोड़ों रुपए की जमीन अतिक्रमण से मुक्त कराई गई
दमोह।  प्रशासन के द्वारा एक बड़ी कार्यवाही करते हुए दमोह नगर के अंदर करोड़ों रुपए की जमीन अतिक्रमण से मुक्त कराई गई। लगभग तीन एकड़ से अधिक की यह भूमि अतिक्रमणकारियों ने अपने कब्जे में ले रखी थी। दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के निर्देशन में अतिक्रमण करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रशासन और पुलिस के साथ नगर पालिका के अमले ने बड़ी कार्यवाही की है। 
यह भूमि जो सीता बावड़ी और धरमपुरा क्षेत्र में थी इसकी कीमत करोड़ों में है। कार्यवाही के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मिश्राए अनुविभागीय दंडाधिकारी आरएल बागरी तहसीलदार मोहित जैन एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रदीप शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। 

 एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा ने कहा रूटीन में जो अतिक्रमण की कार्यवाही नगर पालिका करती है उसमें उनके द्वारा मदद मांगी गई थी जिसके तहत प्रशासन और पुलिस प्रशासन अतिक्रमण की कार्यवाही में साथ है। उन्होंने कहा गो.कशी के मामले में जो लीगल एक्शन होना था वह ले लिया गया था उसमें प्रकरण कायम किए गए हैं बाकी यह नगर पालिका अपने स्तर पर जो कार्रवाई कर रही है उसमें पुलिस प्रशासन मदद कर रहा है।


 यह कार्यवाही नगर पालिका द्वारा की जा रही है प्रशासन के सभी अंग अपनी.अपनी ड्यूटी पर काम करते रहते हैं पुलिस प्रशासन अभी नगर पालिका की टीम की मदद के लिए है। मामला सीताबाबड़ी का था यह धरमपुरा है हम लोग लगातार कार्रवाई कर रहे हैं।एसडीएम आरएल बागरी ने कहा कल भी अतिक्रमण हटाया गया था नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण चिह्नित किया गया है प्रशासन लगातार नगर पालिका टीम के साथ है और कार्यवाहियां कर रही है। उन्होंने बताया आज 6 अतिक्रमण हटाए गए हैं और अभी भी कार्य चालू है।

 यह लगातार चलने वाला कार्य है लगातार इसको करते रहेंगे। जमीन को नगर पालिका सीएमओ चिन्हित कर रहे हैं जितने भी अतिक्रमण कारी हैं । मप्र सरकार की जमीन पर किसी भी अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण नहीं करने दिया जाएगा। मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा ने कहा सीताबाबरी में लगभग 3 एकड़ जमीन है जो करोड़ों रुपए की है यहां पर जो अस्थाई अतिक्रमण थे वह सारे स्ट्रक्चर जो बने तोड़ दिये है। उन्होंने कहा जो लोग रह रहे हैं उन्हें नियम अनुसार नोटिस देकर खाली कराकर कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments