Ticker

6/recent/ticker-posts

दमोह में होली की रात नशे में गजब पागलपंती.. आरक्षक को त्रिशूल मारकर भागा पागल बाबा.. पुलिस कर्मी जबलपुर रैफर..

आरक्षक पर त्रिशूल से हमला करके भागा पागल बाबा

दमोह। होली की रात नशे में गजब घटनाक्रम सामने आया है। होलिका दहन के बाद घर जाने को बोलने पर से गुस्साए एक नशेड़ी बाबा ने ड्यूटी पर तैनात आरक्षक पर पीछे से त्रिशूल से हमला कर दिया तथा भाग गया। बाद में घायल आरक्षक को साथी सिपाही जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से प्राथमिक उपचार के दौरान सांस लेने में तकलीफ होने पर बेहतर इलाज के लिए जबलपुर रेफर कर दिया गया।

सोशल मीडिया पर वायरल जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली दमोह में पदस्थ आरक्षक राजेश पिता मेहरबान ठाकुर निवासी पुलिस लाइन दमोह पर ड्यूटी के दौरान पीछे से त्रिशूल मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिए जाने का घटनाक्रम सामने आया है.प्राप्त जानकारी के अनुसार मौके पर मौजूद आरक्षक और भी सहयोगियों द्वारा तत्काल ही आरक्षक को घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया. जिसका उपचार दमोह जिला अस्पताल में ड्यूटी रत डॉक्टर आरिफ खान द्वारा प्राथमिक उपचार कर तत्काल ही जबलपुर रेफर किया गया.आरक्षक राजेश मुंह से बोल न पाने के कारण कागज में लिखकर बताया कि पीछे से हमला किया है और सांस लेने में प्रॉब्लम जा रही है. जहां मौके पर मौजूद एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा, सीएसपी अभिषेक तिवारी, टीआई कोतवाली आनंद राज सहित पुलिस कर्मियों ने अस्पताल एंबुलेंस से जबलपुर मेट्रो अस्पताल रेफर कराया है. बताया जा रहा है कि होलिका दहन के बाद आरक्षक राजेश ठाकुर और आरक्षक रानू राय दोनों साथ में ड्यूटी कर रहे थे, इस दौरान होलिका दहन हो जाने के बाद सभी को घर जाने के लिए कह रहे थे. उसी समय पीछे से विक्षिप्त झुन्ना उर्फ़ सूरज नाम के व्यक्ति ने त्रिशूल से आरक्षक राजेश पर हमला कर दिया. जिससे आरक्षक राजेश को सिर में गंभीर चोट आई है. जिसे आरक्षक विष्णु व मनोज के साथ जबलपुर रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि त्रिशूल मारने वाले पर पहले से चोरी जैसे मुकदमे सिटी कोतवाली में दर्ज हैं, फिलहाल वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सिटी कोतवाली टीआई आनंद राज और पुलिस बल त्रिशूल मारने वाले की तलाश में जुट गए हैं.

Post a Comment

0 Comments