बिजली के स्मार्ट मीटर से छेड़खानी महंगी पड़ी
दमोह।
तेंदूखेड़ा नगर में स्मार्ट मीटर से छेड़खानी करने वालों पर कार्यवाही की
गई, कैसे छेड़खानी करने वाले 4 उपभोक्ताओं पर 1 लाख 25 हजार की बसूली निकल
गयी है, मीटर से छेदछाड और मीटर बाईपास के संदेश प्राप्त होने पर यह
कार्रवाई की गई है, ज्ञात हो कि विद्युत वितरण कंपनी द्वारा 11 जनवरी से
नगर में स्मार्ट मीटर लगने शुरूआत हो गई हैं नगर के साथ यह ग्रामीण अंचलों
में भी लगना शुरू हो गए थे स्मार्ट मीटर से सबसे बड़ा उपभोक्ता को यह फायदा
मिलेगा की प्रत्येक माह है ऑटोमेटिक रीडिंग हो जाया करेगी रीडिंग करने
वालों की समस्या भी समाप्त होगी और लोगों को गलत रीडिंग भी नहीं होगी इसके
अलावा किसी भी प्रकार से उपभोक्ता द्वारा मीटर से छेड़छाड़ करने पर तत्काल
इसका मैसेज सीधे विभाग के पास पहुंचना शुरू हो गए हैं..
केंद्र सरकार की
आर.डी.एस.एस. योजना में विद्युत वितरण कंपनी ने अब स्मार्ट मीटर लगाये जा
रहे हैं कंपनी की ओर से नगर में लगभग कुल 5 हजार स्मार्ट मीटर लगना है अब
तक लगभग नगर में 35 सौ से 38 सौ बदले जा चुके हैं स्मार्ट मीटरों से
कृषि श्रेणी के अलावा समस्त उपभोक्ताओं के मीटर बदले जाने हैं। मामले
में विद्युत कंपनी के सहायक अभियंता एम एफ अंसारी ने बताया कि नगर में
लगभग 35 सौ से 38 सौ स्मार्ट मीटर लग चुके हैं स्मार्ट मीटर से छेड़खानी
करने वाले 4 उपभोक्ताओं पर 1 लाख 25 हजार की रिकवरी निकल गयी है, मीटर से
छेदछाड और मीटर बाईपास के संदेश प्राप्त होने पर कार्यवाही की गई है,
उन्होंने सभी सम्मानीय उपभोक्ताओं से अपील की है कि मीटर एवं सर्विस लाइन
से छेड़छाड़ नहीं करें, अगर सर्विस लाइन में कट है तो वितरण केंद्र में
आवेदन दे कर अपनी सर्विस लाइन बदलवा लें तथा समय से बिल का भुगतान करें और
असुविधा से बचे ।
नवरात्रि पर श्रीमद्देवी भावंगवत महापुराण ज्ञानयज्ञ एवं भव्य कलशारोहण समारोह 29 से..
तेंदूखेड़ा में भी 29 मार्च से नवरात्रि शुरू हो रही है इसी को
लेकर देवी मंदिरों की साफ सफाई का कार्य शुरू हो गया है इस अवसर पर नगर में
पावन चैत्र नवरात्रि पर्व पर बड़ी खेरमाई धाम में नौ दिवसीय संगीतमय
श्रीमद्देवी भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ एवं विशाल कलशारोहण समारोह सम्पन्न
होने जा रहा है।
जिसमें कथा व्यास एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता परम पूज्य पं.
श्री रामनयन जी महाराज श्रीधाम पधार रहे खेर माता मंदिर में भव्य कलशारोहण
कार्यक्रम 02 अप्रैल समय- प्रात: 07.44 से प्रात: 09.17 तक रखा गया है नौ
दिवसीय भागवत कथा का समय दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक का है
कार्यक्रम के
अनुसार 29 मार्च को कलश यात्रा, श्री गणेशपूजन, श्री मद्देवी भागवत
महात्म्य कथा, 30 मार्च सत्यवती एवं व्यासजी महाराज के जन्म की कथा , 31
मार्च राजा जन्मेजय एवं श्री कृष्ण जी की कथा एवं श्री कृष्ण भगवान से
प्रश्न पूछना, 01 अप्रैल महिषासुर उद्धार की कथा एवं महात्म्य , 02
अप्रैल लक्ष्मी पुत्र एक वीर का जन्म, च्यवन मुनि का विवाह त्रिशंकु की
कथा, राजा हरिश्चन्द्र का आख्यान , 03 अप्रैल श्री विश्वामित्र जी की कथा
,04 अप्रैल भगवान सूर्यदेव की कथा , 05 अप्रैल श्री तुलसी जी के विवाह की
कथा, 06 अप्रैल श्री रुद्राक्ष का महात्म्य एवं कथा विश्राम ,07 अप्रैल
हवन पूर्णाहुति, कन्या भोजन एवं विशाल भंडारा का भव्य आयोजन किया गया है
कार्यक्रम के आयोजक समस्त नगरवासी एवं धर्मप्रेमी बन्धु है कार्यक्रम के
निवेदक मां बड़ी खेरमाई मंदिर समिति ने सभी स्वजन एवं कुटुम्बीजन
इष्टमित्रों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर आयोजन को
भव्य बनाने में सहयोग प्रदान करें तथा पुण्यलाभ अर्जित करें। विशाल रजक की खबर
0 Comments