Ticker

6/recent/ticker-posts

शांति समिति की बैठक में अधिकारियों को दिये अहम् दिशा निर्देश.. टीबी मुक्त 41 ग्राम पंचायतों को किया गया सम्मानित.. एमएलबी स्कूल में विशाल पुस्तक मेला 27 मार्च से 31 मार्च तक..

 शांति समिति की बैठक में अधिकारियों को दिये अहम् दिशा निर्देश.. दमोह। मार्च से लेकर 30 अप्रैल तक लगभग एक महीना पूरा त्योहारों का है जिसमें सभी धर्मों के बड़े बड़े त्यौहार आ रहे हैं ईद से लेकर के रामनवमीं तक और गुड फ्राइडे से लेकर बैसाखी तक और हनुमान जयंती से लेकर महावीर जयंती तक चैती चांद सारे त्यौहार इस अवधि में है। उसी को लेकर के आज शांति समिति की बैठक में सभी सदस्यों द्वारा बहुत महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए उन सुझावों को नोट किया गया है। यह बात आज कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट  सुधीर कुमार कोचर ने कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित शांति समिति की बैठक में कही। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी सीईओ जिला पंचायत प्रवीण फुलपगारे अपर कलेक्टर मीना मसराम एसडीएम एवं शांति समिति के सम्मानीय सदस्यगण मौजूद थे।

जिला मजिस्ट्रेट श्री कोचर ने कहा त्यौहार में अच्छी व्यवस्थाएं दी जाए तो लोगों को खुशी मिलती है कल से एसडीएम सभी संबंधित अधिकारियों से साथ एक बार प्रमुख रास्तों को जा करके देखेगें और जो पॉइंट बताये गए है उनमें अगले एक हफ्ते में क्या क्या काम किये जाने हैए उसको चिन्हित करके काम शुरू किये जायेंगे। प्रयास होगा की सारे त्यौहार शांति और सद्भाव के साथ तो मने ही मने साथ में सुविधा भी पूरी रहे किसी प्रकार की श्रद्धालुओं को असुविधा का सामना ना करना पड़े इसी का प्रयास किया जायेगा और उसको सुनिश्चित करेंगे।

पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने कहा आज शांति समिति की बैठक का दूसरा पाठ सम्पन्न हुआ है। आने वाले 30 दिनों में नवरात्र से लेकर और जितने भी विशेष त्यौहार पड़ रहे हैंए उनके संबंध में चर्चा का विषय लगभग सभी सदस्यों ने अपने अपने पक्ष रखे हैंए इसमें सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में भी कुछ विषय पुलिस की तरफ से देखे गएए हम लोग इसमें अलग.अलग स्थानों पर अलग.अलग दिन के हिसाब से व्यवस्था लगा रहे हैं। नवरात्र के 9 दिन में सुबह अर्ली मॉर्निंग से लेकेए शाम तक महिलाएं और बच्चियां मंदिरों में जाती है तो उनके लिए अलग से शक्ति मोबाइल की व्यवस्था रखी जायेगी और कंट्रोल रूम का नंबर पहले भी उपलब्ध करा रखा हैं कही पर कोई दिक्कत आती हैं तो कंट्रोल रूम को सूचना दी जा सकती हैं।

इसके अलावा तमाम सुरक्षा की जहाँ जहाँ पर जरूरत होगी वह करवाई जायेगी । हर बार की तरह यही प्रयास रहेगा की शांतिपूर्वक सारे त्योहारों को मनाया जाये और जितनी भी अच्छी से अच्छी सुविधाएं दे सकते है वो दी जाए। बैठक में समिति सदस्यों ने भी त्यौहारों से संबंधित अपने.अपने विचार रखे जिस पर कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिये गये।

टीबी मुक्त 41 ग्राम पंचायतों को किया गया सम्मानित.. दमोह। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत 100 दिवसीय नि.क्षय अभियान के सफल समापन पर टीबी मुक्त पंचायतों का सम्मान समारोह जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति रंजीता गौरव पटेल की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। समारोह में 41 ग्राम पंचायत के सरपंच को टीबी मुक्त उपलब्धि के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा और प्रमाण पत्र देकर श्रीमति पटेल ने सम्मानित किया। इस सम्मान समारोह में 100 दिवसीय नि.क्षय अभियान के तहत टीबी रोगियों को गोद लेकर पोषण सहायता प्रदान कर टीबी मुक्त भारत में सहभागी बने नि.क्षय मित्रों व अभियान दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं सीएचओए एएनएमए लैब टैक्नीशियनए आशा कार्यकर्ता एवं क्षय इकाई के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति रंजीता गौरव पटेल ने कहा कि ग्राम पंचायतें जो टीबी से मुक्त हो चुकी है प्रयास करें कि वे टीण्बीण् मुक्त बनी रहें। क्षेत्र अंतर्गत टीबी के संभावित लक्षणों के बारे में आमजनों में जागरूकता बनाये रखें।मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रवीण फुलपगारे ने टीबी मुक्त 41 ग्राम पंचायतों की सराहना करते हुए सजग रहकर यथा स्थिति बनायें रखने की बात कही। विश्व क्षय दिवस के अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी किशुन लाल हुरा मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रवीण फुलपगारे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश जैन एवं जिला क्षय अधिकारी डॉ गौरव जैन विशेष रूप से मौजूद रहे। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जैन ने कहा कि 7 दिसम्बर से 100 दिवसीय नि.क्षय अभियान में 430 नि.क्षय मित्रों ने टीबी रोगियों को गोद लेकर पोषण सहायता प्रदान कर अमूल्य योगदान दिया है। टीबी मुक्त दमोह बनाने के लिए टीबी संवेदनशील क्षेत्रों में एकजुटता के साथ सतत् रूप से संयुक्त प्रयास जारी रखे जायें। सीएमएचओ डॉ जैन ने बताया टीबी मुक्त 41 ग्राम पंचायतों में 4 पंचायतों को 2 वर्ष तक टीबी मुक्त स्थिति बनाये रखने के लिए ग्राम पंचायत झागर खौजाखेड़ी केरबना एवं डिगसर पंचायत के सरपंच को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की चांदी की प्रतिमा से सम्मानित किया गया।  टीबी मुक्त होने की प्रथम वर्ष की उपलब्धि के लिए 37 पंचायतों को कांस्य प्रतिमा से सम्मानित किया गया।
जिसमें सर्वाधिक विकासखंड जबेरा की 13 पंचायतेंए  बटियागढ की 11ए तेन्दूखेड़ा हटा पटेरा की 03.03 एवं विकासखंड पथरिया दमोह की 02.02 पंचायतें शामिल है। देश में सर्वाधिक टीबी से प्रभावित 347 जिलों में  प्रदेश के 23 जिले में शामिल दमोह में टीबी को खत्म करने के लिए 100 दिवसीय नि.क्षय अभियान 7 दिसम्बर से चलाया गया। विशेष अभियान के तहत टीबी संवेदनशील क्षेत्रों में विभिन्न जागरूकता गतिविधियां की गई व स्थानीय आमजनों के सहयोग से स्क्रीनिंग शिविर सफलतापूर्वक आयोजित किये गये। जिले में 285139 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई। 17000 लोगों के एक्स.रे भी किये गये। 1024 नये टीबी मरीजों की पहचान की गई है।

एमएलबी स्कूल में विशाल पुस्तक मेला 27 से 31 मार्च तक दमोह।  कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा 27 मार्च से लेकर 31 मार्च तक स्थानीय एमएलबी स्कूल में एक विशाल पुस्तक मेला लग रहा है जो प्रातरू 11 बजे से शाम 08 बजे तक चलेगा। यह केवल पुस्तक मेला नहीं है। पुस्तकए स्टेशनरी और यूनिफॉर्म तीनो चीज़ें यहाँ पर मिलेंगी और इसमें बाहर से विक्रेतागण के अलावा प्रकाशक भी आ रहे हैं इसीलिए सभी से आग्रह है सभी अभिभावक गण विद्यार्थियों के माता.पिता बड़ी संख्या में मेला स्थल पर आएं और किताबें कॉपियां कॉम्पिटेटिव दरों पर प्राप्त करें ताकि उनको किसी एक पर्टिकुलर दुकान से कोई चीज़ खरीदने के लिए बाध्य ना होना पड़े। उन्होंने कहा वहाँ से वह सभी सामग्री खरीद सकते हैंए जो उनके बच्चों के पठन पाठन के लिए जरूरी है।

कलेक्टर श्री कोचर ने कहा हर स्कूल के लिए 12 ऑर्डर जारी किए हैंए मतलब यदि वह स्कूल पहली से बारहवीं तक का है तो उसके लिए 12 आदेशए यदि वह पहली से दसवीं तक का है तो उसके लिए 10 आदेश अलग.अलग कक्षा वार ऑर्डर जारी किए हैं। उसमें किताबें निर्धारित की गई है कि इस क्लास में यह वाली किताब चलेगी और यह जो पूरा निर्धारण स्कूल की सहमति से किया है। इसका मतलब यह है की स्कूल भी सहमत है की वह ये किताबें चलाने वाले है। इस बार स्कूल और प्रशासन दोनों ने पहले चर्चा करके और फिर उसके बाद ऑर्डर निकाला है यह आदेश एक तरफा नहीं निकले हैंए यह चर्चा के बाद ही निकले हैं और स्कूल की सहमति के बाद निकले हैं। इसलिए अब स्कूल भी और कोई किताब नहीं चलाने वाला है।
कलेक्टर श्री कोचर ने जिले के नागरिकों से आग्रह करते हुये कहा इस पुस्तक मेले का आप लाभ लें और किताबें यहीं से लें। इस मेले के बाद एक बार और अप्रैल के महीने में यह मेला लगाएंगे ताकि यदि कोई विद्यार्थी छूट जाते हैं यदि पुस्तकें कापियां नहीं ले पाते हैं तो फिर वह किताबें अप्रैल माह के मेले में भी ले सकते हैं। इस अवधि में मार्च से लेकर अप्रैल तक किसी भी प्रकार का दबाव अभिभावकों के ऊपर नहीं बनाया जाएगा स्कूलों के द्वारा की उनको इतने दिन के भीतर ही खरीदनी है। पूरे महीने में एक बार मार्च के अंत में और एक बार इसी तरह से अप्रैल के अंत में एक और मेला लगाएंगे ताकि विद्यार्थियों के अभिभावकों की पूरी जरूरत इससे पूरी हो जाए और विद्यार्थी व्यवस्थित रूप से पढ़ाई कर सकें।
उन्होंने कहा स्कूल शिक्षा विभाग इसकी पूरी तैयारियां कर रहा है और अभी लगातार पिछले दिनों में सारे स्कूल संचालकों की बैठक चार चरणों में ली हैए आज 25 मार्च को पुस्तक विक्रेताओं की स्टेशनरी विक्रेताओं की यूनिफॉर्म विक्रेताओं की सबकी बैठक भी रखी गई। सभी से चर्चा के बाद और सबसे बात करके यह व्यवस्थित रूप से आयोजित करने का प्रयास किया जायेगा।

Post a Comment

0 Comments