कथा वाचक सुरेश तिवारी का इलाज के दौरान निधन
दमोह।
तेंदूखेड़ा जनपद के छोटे से गांव बैलवाडा में जन्म लेकर पूरे प्रदेश में
विख्यात सरस कथा वाचक के रूप में गौरव पाने वाले पंडित सुरेश तिवारी का 56
वर्ष की आयु में एक्सीडेंट में घायल हो जाने पर जबलपुर के एक निजी अस्पताल
में मंगलवार सुबह 7 बजे निधन हो गया। निधन की खबर लगते ही नगर में शोक
व्याप्त हो गया। अंतिम संस्कार गृह ग्राम बैलवाड़ा में शाम 5 बजे किया गया।
इस दौरान बडी संख्या में राजनेता, नगर के गणमान्य नागरिक एवं श्री तिवारी
के षिष्यों ने पहुंचकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त कर श्रद्धांजली दी। श्री
तिवारी अपने पीछे 2 बेटा, पत्नि एवं 3 बेटियों को छोड़कर चले गए हैं। ज्ञात
हो कि 14 मार्च को शाम 5.30 बजे अजीतपुर खमरिया से तेंदूखेड़ा आ रहे सुरेष
तिवारी को अन्य मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मार दी थी। गंभीर रूप से घायल
होने पर जबलपुर रिफर किया गया था। लेकिन मंगलवार की सुबह उन्होनें अंतिम
सांस ली।
तहसील कार्यालय में पदस्थ कृष्ण तिवारी का निधन
तेंदूखेड़ा के तहसील कार्यालय में पदस्थ कृष्ण कुमार तिवारी (पिंटू बाबू) का 55 वर्ष की आयु में मंगलवार सुबह 5.30 बजे बीमारी के चलते निधन हो गया। श्री तिवारी ने सहायक ग्रेड 03 तहसील कार्यालय तेंदूखेड़ा में अपनी सेवाएं तहसीलदार रीडर, कानून गो, नायब नाजिर जैसे कई महत्वपूर्ण पदों पर 26 वर्ष की सेवाएं दी हैं।
निवास पर तहसीलदार विवेक व्यास, नायब तहसीलदार चंद्रषेखर षिल्पी, आरआई करन सिंह ठाकुर, समस्त पटवारियों एवं नगर के गणमान्य नागरिकों ने पहुंचकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त कर श्रद्धांजली दी। अंतिम संस्कार गृह नगर दमोह में दोपहर 01 बजे हृदयपुर मुक्तिधाम में किया गया। श्री तिवारी अपने पीछे पत्नि एवं एक बेटे को छोड़ गए हैं।
जनसुनवाई में 249 आवेदनों पर हुई सुनवाई.. दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने जिले भर से आये नागरिकों की आज जनसुनवाई में समस्याएं सुनी। इस दौरान सामान्य जनसुवाई में 249 आवेदनों पर सुनवाई करते हुये संबंधित अधिकारियों को समय.सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई के दौरान 40 आधार कार्ड अपडेशन एवं 143 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही विशेष जनसुवाई के तहत छात्रवृत्ति के संबंध में 07 आवेदन प्राप्त हुये।कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा आज जनसनुवाई में लगभग 18.19 महिलाएं आई थी उनका कहना था की पिछले 15 दिनों से इमलाई सहित अन्य दो गांव में पानी लगातार नहीं आ रहा है। कलेक्टर ने सीईओ जनपद पंचायत और जल निगम के अधिकारियों को आज अपरान्ह 4 बजे वहाँ भिजवाया है। जो मुख्य समस्या निकल कर आ रही है वो पानी की प्रॉब्लम नहीं है जो बताया जा रहा है वह यह है कि वहां वॉल्व ऑपरेटर को मानदेय नहीं मिल रहा है इस कारण से वह ढंग से वॉल्व को ऑपरेट नहीं कर रहा है पानी की कोई समस्या वहां पर नहीं है। कलेक्टर श्री कोचर ने कहा दोनों अधिकारियों को वहां भेजा है और कहा है की आज इसको किसी हालत में सॉर्ट आउट किया जाये। यदि मानदेय का कोई इश्यू हो तो उसका निराकरण किया जाये या कनेक्शन का कोई इश्यू है तो उसका निराकरण किया जाये। इस दौरान अपर कलेक्टर मीना मसराम संयुक्त कलेक्टर अविनाश रावत एवं लोक सेवा प्रबंधक चक्रेश पटैल सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
एम.वाय.एल.ऑर्गेनिक संस्था की आठवीं वर्षगांठ पर आयोजन.. दमोह।
एम.वाय.एल.ऑर्गेनिक संस्था की आठवीं वर्षगांठ पर सिद्धि विनायक प्लेस में
चीफ गेस्ट इंटर प्यूनियर ट्रैनर, मोटिवेशनल स्पीकर इंजी.अभिनीत साहू सर
जी की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया। केक काटकर मीठा मुंह कर सभी
को बधाई दी गई। श्री साहू जी ने बताया कि
एम.वाय.एल. ऑर्गेनिक संस्था के आज आठ वर्ष सफलता पूर्ण हो जाने एवं संस्था
निरंतर अपने कार्य क्षेत्र में विस्तार कर रही है, संस्था का उद्वेश्य हर
घर शिक्षा, हर घर स्वास्थ्य, समृद्ध, सशक्त बनाने के विजन को लेकर पूरे देश
में कार्य कर रही है। शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों के लोगों को स्वास्थ्य
एवं शिक्षा के प्रति जागरूक कर आर्गेनिक को अपनाने तथा साथ ही डिजिटल तरीके
से डायरेक्ट सेलिंग प्रोफेशन के माध्यम से स्व रोजगार प्रदाय करने का काम
कर रही है ।
जिसमें आज हम ओर हमारे देश की सरकार बेरोजगारी से निपटने के
लिए इस क्षेत्र में बड़े बदलाव, कानून ला चुकी है जिसमें प्रत्येक व्यक्ति
अपना कैरियर बना सकता है अभी हाल ही में भारत सरकार ने स्वस्थ सक्षम भारत
योजना स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की एक डिजिटल शिक्षा पहल है,
जिसका उद्देश्य देश भर में स्वास्थ्य पेशेवरों और चिकित्सा शिक्षा के लिए
ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान करना है। यह एक व्यापक
डिजिटल शिक्षा मंच है जो स्वास्थ्य पेशेवरों को ऑनलाइन प्रशिक्षण और
स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान करता है. कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को स्किल
डेवलपमेंट कैरियर काउंसलिंग गाइडेंस एवं हेल्थ वेलनेस के साथ ही फाइनेंशियल
शिक्षा टेक्निकल शिक्षा की जानकारी दी, बेरोजगार युवाओं के पास अनेक
डिग्री, डिप्लोमा, विशेष योग्यता होने के बाद भी रोजगार नहीं है, 21वीं सदी
का उभरता हुआ व्यवसाय डायरेक्ट सेलिंग, ई.कॉमर्स ,जैसे प्रोफेशन में
हजारों लोग अपना कैरियर बना रहे है, सही गाइडेंस न मिलने से स्टूडेंट अपना
बहुमूल्य समय सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक व्हाट शॉप,
इंस्टा,यूट्यूब,रील आदि में बर्बाद कर रहे है, और गलत आदतें अपने अंदर डाल
रहे है, जिससे उनके मनोस्थिति में अचानक बदलाव आ रहा है.. चिड़चिड़ापन
डिप्रेशन के शिकार हो रहे है कम उम्र में अनेक बीमारियां लोगो को घेर रही
है। जिले में हेल्थ वेलनेश के माध्यम से छोटी छोटी संगोष्ठी कर स्वास्थ्य
के प्रति लोगों को अवेयरनेस किया जा रहा है, आर्गेनिक न्यूट्रीशन एवं योगा
के माध्यम से अनेक बीमारियों को ठीक किया जा सकता है। कार्यक्रम
में हेल्थ कोच श्री जागेश्वर सिंह लोधी सतीश पवार, छत्रपाल सिंह
लोधी, सानू गुप्ता,नारायण अहिरवार, राजीव पांडे ,कृष्णा साहू, जिया ठाकुर,
रोशनी अहिरवार, आकांक्षा गुप्ता, राजीव पांडे कृष्णा साहू, मनीषा मुस्कान
गुप्ता जालम सिंह सुनीता, भारती अनिमेश गोविंदा अहिरवार सत्यम अहिरवार पूजा
सहित अनेक स्टूडेंट्स वा हेल्थ कोच की उपस्थिति रही।
अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण की सहायता राशि समय पर दी जाये -अजाक्स.. दमोह।
अजाक्स संघ जिला द्वारा पुलिस महानिदेशक मप्र के नाम ज्ञापन पुलिस
अधीक्षक को सोपा गया,डॉ मोहन सिंह आदर्श जिलाध्यक्ष द्वारा बताया गया
कि, दमोह जिला अंतर्गत अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के साथ अत्याचार की
संख्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही हैं 2018-19 में जिला स्तरीय अनुसूचित जाति,
जनजाति अत्याचार निवारण समिति की बैठक में लंवित प्रकरणो की संख्या 881 थीं
जो वर्तमान में लगभग 1130 हैं..
इन प्रकरणों के प्रस्ताव पुलिस थानों
द्वारा समय पर जनजातीय कार्य विभाग कलेक्टर कार्यालय नहीं भेजें जाते
जिसके कारण पीढ़ित व्यक्ति शासन से मिलने बाले लाभ से वंचित रह जाते हैं इस
सम्बन्ध में पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश के नाम ज्ञापन पुलिस अधीक्षक दमोह
को दिया गया हैं कि, शीघ्र लंवित प्रकरणों के प्रस्ताव अविलम्ब भेजें जाबे
जिससे पीढितो को लाभ मिल सके। इस अवसर पर जिला
संरक्षक नारायण सिंह ठाकुर (पूर्व अपर कलेक्टर),बी एल रोहित राष्ट्पति
द्वारा सम्मानित शिक्षक, मुन्नी लाल अहिरवार शिक्षक, नारायण मराबी जिला
महासचिव अजाक्स, एच एल अहिरवार कार्यकारी सदस्य अजाक्स, रेवाराम अहिरवार
कार्यकारी सदस्य अजाक्स आदि उपस्थित रहें..
0 Comments