Ticker

6/recent/ticker-posts

आखिर छतरपुर कोतवाली टीआई ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को क्यों शूट किया..? टीआई अरविंद कुजूर की मौत की गुत्थी सुलझाने सागर भोपाल से बड़े अधिकारी मौके पर जांच में जुटे..

 टीआई सुसाइड केस से बना सनसनी का माहौल..

छतरपुर। छतरपुर सिटी कोतवाली थाने में पदस्थ एक टीआई के खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर लेने के घटना क्रम ने सभी को सकते में डाल दिया। किसी को समझ में नहीं आ रहा आखिर एक योग्य बहादुर पुलिस अधिकारी ने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया..? घटना की खबर से जहां पूरे छतरपुर शहर में सनसनी फैल गई वहीं सागर से लेकर भोपाल तक पुलिस विभाग में हड़कंप के साथ गमगीन माहौल बनते देर नहीं लगी।

छतरपुर के सिटी कोतवाली टीआई अरविंद कुजूर ने गुरुवार को खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। टीआई अरविंद कुजूर शहर के पेप्टेक टाउन में रहते थे। बताया जा रहा है कि टीआई अरविंद कुजूर दिनभर से थाने नहीं आए थे और शाम को उनके खुदकुशी करने की सूचना मिली। घटना का पता चलते ही एसपी अगम जैन व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विधायक ललिता यादव भी मौके पर पहुंची। 

  बताया जा रहा है कि टीआई अरविंद कुजूर जहा छतरपुर में पदस्थ थे वही उनकी फैमली सागर में रहती थी। घटना की बात जैसे ही सागर खबर पहुंची पत्नी बेटा बेटी तत्काल छतरपुर रवाना हो गए। इधर डीआईजी सहित पुलिस के अन्य अधिकारी भी सागर से छतरपुर पहुंचे तथा घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुटे रहे। फिलहाल मकान के उसे कमरे को सील कर दिया गया है। शुक्रवार को पोस्टमार्टम उपरांत सब परिजनों को सौपा जाएगा। इस दुखद घटना से परिजन सदमे में है। किसी को समझ में नहीं आ रहा आखिर ऐसा क्या हुआ जो उन्होंने खुद को सूट कर लिया।

Post a Comment

0 Comments