Ticker

तत्कालीन केन्द्रीय मंत्री की सांसद निधि का उपयोग नहीं, प्रभारी मंत्री के निर्देशों का पालन नहीं.. जिला राजपूत क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष ने नगर पालिका परिषद की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए..

नगर पालिका परिषद की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह
दमोह।
जिला राजपूत क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष राकेश सिंह हजारी ने नगर पालिका परिषद दमोह की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह अंकित कर मनमाने ढ़ंग से कार्य करने का आरोप लगाया है, जिसमें तत्कालीन सांसद दमोह एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री जल शक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत वार्ड में कार्य राशि स्वीकृत अपने पत्र क्रमांक 3127 दिनांक 30 सितम्बर 2023 के द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी दमोह को लेख करते हुये बजरिया वार्ड नं. 6 दमोह में सामुदायकि भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु रू. 7.00 लाख का प्राक्कलन स्वीकृति सहित दिनांक 04-09-2023 तक जिला योजना कार्यालय दमोह को भेजने का लिखा गया था, जिस पर जिला योजना एवं सांख्यकीय विभाग दमोह द्वारा अपने पत्र क्रं./ 388 दिनांक 20-02-2024 को उक्त कार्य की तकनीकि स्वीकृति कं./3301/ दिनांक 09-02-2024 के आधार पर प्रशासकीय स्वीकृति आदेश जारी की गई,..

इसके साथ ही समय-समय पर एवं दिनांक 26-12-2024 को भी मुख्यनगर पालिका अधिकारी नगर पालिका दमोह से समाज का प्रतिनिधि मंण्डल सांसद निधि का कार्य प्रारंभ ना होने के संबंध में पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया, जिस पर पूर्ण आश्वासन के बाद भी अभी तक निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं कराया, जिससे सांसद निधि का उपयोग नहीं हो सका है साथ ही तत्कालीन परिवहन मंत्री म.प्र. शासन् मान. गोंवद सिंह राजपूत द्वारा महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन के लोकार्पण के समय तत्कालीन मुख्यनगर पालिका अधिकारी को निर्देशित किया गया था कि बरसात के समय जटाशंकर पहाड़ का पानी आने से यहॉं पर दलदल जैसी स्थिति निर्मित ना हो इस पर बड़ा नाला निर्माण कराने के निर्देश दिये गये किन्तु वहॉं पर बड़ा नाला ना बनाकर छोटी एवं सकरी नाली बनाई गई जिस पर समाज द्वारा उक्त निर्माण पर रोक लगाई जाकर बड़ा नाला बनाये जाने का पत्र द्वारा अवगत कराया गया साथ ही निर्माण कार्य का भुगतान ना किये जाने के संबंध में मुख्यनगर पालिका अधिकारी को पत्र लिखा गया इसके साथ ही शहर में स्थापित जो भी महापुरूषों की मूर्ति स्थापित की गई है, उस पर मिट्टी एवं धूल से मूर्तियॉं खराब हो रही है, जिस पर सप्ताह में कम से कम दो बार सभी मूर्तियों को प्रेशर मशीन से धुलाई की जाना आवश्यक है, किन्तु इस ओर नगर पालिका कोई ध्यान नहीं दे रही है, साथ ही जबलपुर नाका महाराणा प्रताप चौक पर रात्रि के समय घोर अंधकार रहता है, मूर्ति पर लाइटिंग की पूर्ण व्यवस्था एवं सप्ताह में दो बार साफ-सफाई किये जाने के संबंध में कई बार नगर पालिका अधिकारी एवं जिला प्रशासन् से भी समाज द्वारा व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क कर स्थिति से अवगत कराया गया किन्तु अभी तक कोई पहल नहीं किया जाना अपने आप में शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने की पहल नहीं की जा रही है, जिला राजपूत क्षत्रिय महासभा, युवा राजपूत क्षत्रिय सभा एवं नगर क्षत्रिय सभा द्वारा  जिला प्रशासन् एवं नगर पालिका अधिकारी से आपेक्षा की गई है, कि उक्त बिन्दुओं का शीघ्र निराकरण करने की अपील की गई है।

Post a Comment

0 Comments