नगर पालिका परिषद की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह
दमोह। जिला
राजपूत क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष राकेश सिंह हजारी ने नगर पालिका परिषद
दमोह की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह अंकित कर मनमाने ढ़ंग से कार्य करने का
आरोप लगाया है, जिसमें तत्कालीन सांसद दमोह एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री जल
शक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सांसद
स्थानीय क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत वार्ड में कार्य राशि स्वीकृत अपने
पत्र क्रमांक 3127 दिनांक 30 सितम्बर 2023 के द्वारा मुख्य नगर पालिका
अधिकारी दमोह को लेख करते हुये बजरिया वार्ड नं. 6 दमोह में सामुदायकि भवन
में अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु रू. 7.00 लाख का प्राक्कलन स्वीकृति सहित
दिनांक 04-09-2023 तक जिला योजना कार्यालय दमोह को भेजने का लिखा गया था,
जिस पर जिला योजना एवं सांख्यकीय विभाग दमोह द्वारा अपने पत्र क्रं./ 388
दिनांक 20-02-2024 को उक्त कार्य की तकनीकि स्वीकृति कं./3301/ दिनांक
09-02-2024 के आधार पर प्रशासकीय स्वीकृति आदेश जारी की गई,..
0 Comments