मत करो ना यार.मत करो ना यार गीत का लोकापर्ण
दमोह। प्रख्यात सिनेमैटोग्राफर हरीश पटैल ने दमोह के स्वच्छता अभियान को लेकर एक गीत मत करो ना यार का निर्माण किया है आज कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में गीत का लोकापर्ण किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी वन मण्डलाधिकारी ईश्वर जरांडे सीईओ जिला पंचायत प्रवीण फुलपगारे मौजूद थे।
इस अवसर पर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा यह गीत दमोह वासियों के द्वारा ही बनाया गया है दमोह वासियों के द्वारा ही लॉन्च किया गया है हरीश पटेल जो दमोह के प्रख्यात सिनेमैटोग्राफर है वह बम्बई में काम करते हैं और जब वह यहाँ पर आए थे पिछले पॉच महीने पहले । तब उन्होंने इस बात का बीड़ा उठाया था कि वह स्वच्छ शहर बनाने के लिए दमोह को स्वच्छ जिला बनाने के लिए वह अपनी तरफ से पूरा योगदान देगें। हरीश पटैल ने अपनी एक टीम खड़ी की उन्होंने गीत लिखा उसका पूरा कोरियोग्राफ सिनेमैटोग्राफी फोटोग्राफी खुद की और इसको निशुल्क किया। उन्होंने यह गीत नगरपालिका को और दमोह की जनता को समर्पित किया है। श्री कोचर ने हरीश पटैल को धन्यवाद और बधाई देते हुये कहा मुझे लगता है कि यह दमोह का थीम सॉन्ग साबित होगा। कल से हम इसको सभी कचरा गाड़ियों के साथ इसको इंट्रोड्यूस कर रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया चैनल्स पर आग्रह किया है कि वह भी अपने अपने स्तर पर इस गीत को चलाएं। स्वच्छ भारत सर्वेक्षण अब चल रहा है। हमारे जिले में भी प्रारंभ हो चुका है तो यह स्वच्छता गीत लोगों के मन में स्वच्छता का भाव जगाने में मील का पत्थर साबित।
सिनेमेटोग्राफर हरीश पटेल ने कहा हमारे शहर में गंदगी बहुत है अभी गंदगी है और 2015 का सर्वेक्षण अभियान हुआ था उसमें सबसे निचले पायदान पर थे। सभी लोगों ने प्रयास किया प्रयास करते.करते.करते हम लोग अब बहुत ऊंची पायदान पर आते हुए 100 में 100 के अंदर है । अब हम चाह रहे हैं की हमारा दमोह नंबर वन बने हमारे दमोहवासी भी चाहते हैं। इसको नंबर वॅन के पायदान पर पहुंचायें तो एक विनम्र अपील है लोगों से ष्मत करो ना यार.मत करो ना यार एक विनम्र भाव से ये है कि आप भी कचरा मत करो दूसरों को भी मत करने दो और अगर आप कहीं कचरा करते होए किसी को देख रहे हो तो उसको रोकें. टोकें उसी को लेकर अरे और उसी स्टाइल के साथ फिर हमने शहर को जो लोग समझते हैंए जैसे हम अपने घर को अपना समझ रहे हैंए लेकिन शहर में तो गंदगी नहीं। उसमें हमने कुछ शब्द लिखे हैं। हम अपने शहर को अगर हम घर जैसा समझेंगे तो हमें यह थीम लेकिन उम्मीद है कि सब लोग इसको पसंद करेंगे और पसंद करने के साथ जिस मकसद से गाना बनाया है उस मकसद में कामयाब होंगे। सीएम हेल्पलाईन में विभिन्न विभागों की 8170 शिकायतें लंबित.. दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने जिल के समस्त कार्यालय प्रमुखों से कहा है सीएम हेल्पलाईन में विभिन्न विभागों की 8170 शिकायतें लंबित है। आगामी समाधान ऑनलाईन कार्यक्रम में चयनित सीएम हेल्पलाईन में लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत दी जा रही सेवाओं व समाधान एक दिवस के विषयों की समीक्षा समाधान ऑनलाईन कार्यक्रम में की जायेगी।
कलेक्टर श्री कोचर ने कहा है महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रधानमंत्री मातृ बंदना योजना से संबंधित 1566 लंबित शिकायतें राजस्व विभाग की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के पंजीयन राशि के भुगतान से संबंधित ;राजस्व 587 लंबित शिकायतें लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी की हैण्डपंप के रखरखाव मरम्मत शेष खराबी का निराकरण न होने संबंधी 113 लंबित शिकायतें श्रम विभाग की मध्यप्रदेश असंगठित शहरी ग्रामीण कर्मकार कल्याण मण्डल संबल योजना से संबंधित 286 लंबित शिकायतें खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्त संरक्षण विभाग की राशन कार्ड उद्यतन करना;राशन कार्ड पात्रता पर्ची में नाम जुड़वाने कटवाने तथा हितग्राही का पता दुकान परिवर्तन पात्रता श्रेणी परिवर्तन आदि के संबंध में 211 लंबित शिकायतें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की सरपंच सचिव रोजगार सहायक अन्य द्वारा योजना का लाभ दिये जाने हेतु अनुसूचित राशि की मांग किये जाने संबंधी पंचायती राज 165 लंबित शिकायतें अनुसूचित जाति कल्याण शिष्यवृत्ति छात्रवृत्ति प्राप्त न होना विलम्ब से प्राप्त होना निर्धारित दर से प्राप्त न होने संबंधी 15 लंबित शिकायतें तथा समस्त विभागों की 100 दिवस से अधिक समय से 5197 लंबित शिकायतें शामिल है। कलेक्टर श्री कोचर ने कहा है संबंधित सीएम हेल्पलाईन से शिकायतों की समीक्षा कर संतुष्टिपूर्वक निराकरण किया जाये। समाधान ऑनलाईन कार्यक्रम में इन प्रकरणों की समीक्षा की जायेगी।
0 Comments