Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला चिकित्सालय में प्रसुताओं की मामले में किसान कांग्रेस का ज्ञापन.. पीड़ित परिवारों को 20-20 लाख रुपए की सहायता राशि, घटना की जांच की मांग..

जिला चिकित्सालय में प्रसुताओं की मामले में ज्ञापन
दमोह
जिला चिकित्सालय में प्रसुताओं की मृत्यु की घटनाओं से आक्रोशित कांग्रेस जनो ने जिला कांग्रेस कमेटी के मार्गदर्शन में जिला किसान कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कलेक्टर के नाम कार्रवाई हेतु ज्ञापन सोपा ज्ञापन के पूर्व कांग्रेस जन जिला चिकित्सालय पहुंचे और वहां सिविल सर्जन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  कार्यालय के समक्ष नारेबाजी करते हुए अपनी मांगे रखी ज्ञापन में प्रमुख रूप से उल्लेख किया गया है कि दमोह जिले में स्वास्थ्य सुविधा के लिए जिला चिकित्सालय दमोह में संपूर्ण जिले के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र से भी लोग इलाज हेतु आते हैं परंतु जिला चिकित्सालय में मूलभूत सुविधाओं के अभाव के कारण आमजन को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही अतः निम्न बिंदुओं पर आपका ध्यान आकर्षण कर कांग्रेस कमेटी कार्रवाई की मांग करती है। 

विगत दिनों जिला चिकित्सालय में प्रसुताओं कि प्रसव के दौरान असमय मृत्यु की घटनाएं सामने आई थी जिसमें 5 महिलाओं की मृत्यु हुई थी जिसमें प्रशासन द्वारा जांच करवाई कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था कांग्रेस पार्टी मांग करती है की उक्त संबंध में की गई जांच सार्वजनिक की जाए तथा दोषियों पर कार्रवाई की जाए। साथ-साथ पीड़ित परिवारों को 20-20 लाख रुपए की सहायता राशि हेतु शासन को पत्र लेख किया जाए। नई घटना 2 दिन पूर्व जिला चिकित्सालय में हुई जिसमें दो प्रसूताओं की मृत्यु हो गई एवं दो बच्चों की मृत्यु हुई इस घटना की जांच की जाए क्योंकि जिला चिकित्सालय में इस तरह से हो रही घटनाएं निश्चित रूप से दुखद है और  इस तरीके की घटना होना यह अंकित करता है की व्यवस्था में सुधार की अति आवश्यकता है साथ ही साथ इस तरीके की घटनाएं आमजन मानस में चिकित्सालय की व्यवस्थाओं को लेकर प्रश्न चिन्ह खड़ा करती है कांग्रेस पार्टी मांग करती है की इस संबंध में भी जांच  कर एक सप्ताह में जांच कार्रवाई पूरी की जाए और परिवार को उचित मुआवजा राशि दिलाई जाए। जिला चिकित्सालय में कर्मचारियों के कार्य व्यवहार की निगरानी हेतु एक कमेटी का गठन किया जाए जो यहां आने वाले मरीज के साथ कर्मचारियों द्वारा होने वाली व्यवहार की निगरानी कर सके। अस्पताल में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारी को नियमित भुगतान किया जाए। ताकि वह सुचारू रूप से अपना कार्य कर सके। जिला चिकित्सालय में लंबे समय से चिकित्सकों टेक्नीशियन के पद रिक्त है जिनकी पद पूर्ति हेतु  शीघ्र कार्रवाई की जाए। 
सुबह-सुबह पर जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कराया जाए ताकि व्यवस्थाओं में सुधार हो सके। ज्ञापन सौंपते हुए मांग कि है कि जिला चिकित्सालय की व्यवस्था में सुधार कराया जाए। जिला रोगी कल्याण समिति की बैठक प्रतिमा आयोजित की जाए जिले की प्राथमिक स्वास्थ्य केदो में स्टाफ की भर्ती की जाए अन्यथा की स्थिति में कांग्रेस संपूर्ण जिले में आंदोलन करेगी उक्त ज्ञापन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं दमोह नायाब  तहसीलदार की उपस्थिति में सौपा गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रतन चंद्र जैन पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पंडित मनु मिश्रा सेवादल के अध्यक्ष संजय चौरसिया महिला कांग्रेस अध्यक्ष रजनी ठाकुर प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी मानक पटेल परम यादव संगठन प्रभारी आशीष पटेल तिलक सिंह राजेश तिवारी वीरेंद्र ठाकुर धर्मवीर राय रियाज खान अमर सिंह बबलू भट्ट शमीम कुरैशी अजय जाटव पप्पू कुशवाहा पुरुषोत्तम कुशवाहा केके अग्रवाल कमला निषाद गीता लोधी जमील खान वसन्त कुशवाहा पार्षद विक्रम ठाकुर  मिक्की चंदेल जीशान पठान हेमराज भइया अमर सिंह शैलेंद्र सिंह संजय सेठ गौरव राय मदन सुमन खिलान सिंह ठाकुर अरूण दुबे मुकेश रोहित अमित नामदेव वीरेंद्र ब्ीवनइमल चंदन ताम्रकार भूपेंद्र अजमानी मुकेश सेन मुकेश रोहितास अनुज ठाकुर प्रमेश सिराथिया अमित बुधौलिया ए के चिश्ती डालचंद कुशवाहा सौरव आयाची राजेंद्र चौहान जावेद खान सहित कोंग्रेस जन उपस्थित रहे। ज्ञापन का वाचन कार्यक्रम आयोजक जिला किसान कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नितिन मिश्रा ने करते हुए जिला प्रशासन से इन बिन्दुओं पर जल्द कार्रवाई की मांग की।

Post a Comment

0 Comments