Ticker

6/recent/ticker-posts

बूदाबहू मंदिर ट्रस्ट कमेटी में जिला न्यायालय द्वारा रिसीवर नियुक्त.. ट्रस्ट को किया गया भंग, दमयंती नगर तहसीलदार होंगे ट्रस्ट कमेटी के रिसीवर..

 मंदिर संघर्ष समिति ने पत्रकार वार्ता में दी जानकारी 

दमोह। नगर के हृदय स्थल घंटाघर के समीप स्थित प्रसिद्ध बंदा बहू मंदिर में ट्रस्ट कमेटी द्वारा की गई आर्थिक अनियमितताओ सहित करोड़ों रुपए के घोटाले की  गई जांच के उपरांत एस डी एम के प्रतिवेदन के उपरांत जिला न्यायालय द्वारा इस मामले में आदेश करते हुए मंदिर ट्रस्ट कमेटी में रिसीवर नियुक्त करने के आदेश जारी किये जाने के बाद बूंदाबहू मंदिर संघर्ष समिति ने देर शाम मंदिर में आरती ढ़ोल नगाड़े की धुन पर आरती कर, मंदिर के पूर्व पुजारी स्वर्गीय श्री गोविंद पुजारी जी कि फोटो लेकर घंटाघर गये जहां पर जमकर आतिशबाजी की गई। 

उसके तदोपरांत बूंदाबहू मंदिर संघर्ष समिति की पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें नगर पुरोहित पंडित  चंद्र गोपाल पौराणिक ने जानकारी देते हुए बताया कि पंडित चंद्र गोपाल पौराणिक व अन्य के द्वारा शिकायत किए जाने पर कलेक्टर ने अनुबिभागीय अधिकारी दमोह को जांच किए जाने के निर्देश दिए थे जिसमें लाखों रुपए की आर्थिक अनिमितताओं को किए जाने की जांच प्रमाणित पाए जाने पर एसडीएम ने जिला न्यायाधीश को इस मामले में बूंदाबहू मंदिर में रिसीवर नियुक्त करने हेतु प्रतिवेदन प्रस्तुत किया था। 

बूंदाबहू मंदिर संघर्ष समिति के सदस्य पंडित सुनील गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला न्यायाधीश ने लगातार ही इस मामले में सभी तथ्यों पर दोनों पक्षों के तर्क वितर्क सुनने के उपरांत पाया गया कि तहसीलदार दमोह द्वारा जो जांच की गई थी और उस जांच को अनुबिभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा प्रतिवेदन सहित जिला न्यायाधीश के समक्ष प्रस्तुत किया था।

 इस प्रारंभिक जांच में वित्तीय अनियमितता पाई गई थी और इस मामले में तहसीलदार दमयंती नगर को मंदिर की व्यवस्था हेतु रिसीवर नियुक्त करने हेतु प्रतिवेदन प्रस्तुत किया था। प्रकरण के विचारण में समय लगने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता जिसमें प्रारंभिक रूप से एवं प्रथम दृष्टिया जांच में यह पाया गया कि श्री देव जानकी रमन बूदाबहू मंदिर ट्रस्ट कमेटी दमोह में आर्थिक अनियमिताएं हुई हैं। 

इस मामले में जांच लगने में समय भी लग सकता है। इस कारण से इस मंदिर में इस प्रकरण के निराकरण होने तक रिसीवर के रूप में दमयंती नगर तहसीलदार को रिसीवर नियुक्त करने की अनुमति प्रदान जिला न्यायाधीश आनंद कुमार तिवारी ने एसडीएम दमोह को दी है। इस दौरान पंडित चंद्र गोपाल पौराणिक, नीलमणि दीक्षित, पप्पू  महाराज, कैलाश पाठक, अजय गर्ग,आशीष कटारे, रामकृपाल शास्त्री, रामेश्वर शर्मा,मोनू पाठक, वैभव अयाची, एडवोकेट अजय बाजपेई अनिल मिश्रा, सुनील गौतम, संजय सरवरिया, किशोर अग्रवाल, मनोज सोनी, संजय यादव, मोंटी रैकवार, सचिन असाटी की विशेष रूप से मौजूदगी रही।

बूंदाबहू मंदिर संघर्ष समिति की पत्रकार वार्ता का सफ़ल संचालन युवा सकल हिन्दू समाज जिला अध्यक्ष मोंटी रैकवार व आभार जिला सहकारी संघ के पूर्व अध्यक्ष पंडित अनिल मिश्रा के द्वारा व्यक्त किया गया।

Post a Comment

0 Comments