Ticker

6/recent/ticker-posts

तेज रफ्तार ट्रेक्टर ने बाइक को टक्कर मारी, पिता की आंखों के सामने बेटे की मौत, दादा व नाती जबलपुर रैफर.. इधर पारिवारिक विवाद में जहरीले पदार्थ का सेवन करने वाले दंपति की 100 डायल ने जान बचाई..

ट्रेक्टर की टक्कर से बाइक सवार बेटे की दर्दनाक मौत

दमोह। जिले में रफ्तार का कहर लगातार जारी है वही बाइक सवार दो से अधिक सवारी बैठाने के साथ हेलमेट लगाने में कोताही बरतने से नही चूकते है। जिससे हादसा होने पर सड़क पर गिरते ही सर में गंभीर चोट आने से मौत हो जाने जैसे हालात बनते देर नही लगती हैं।
ऐसे ही कुछ हालातो के बीच रविवार रात पटेरा थाना अंतर्गत हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार बेटे की अपने पिता तथा मासूम बेटे की नजरों के सामने देखते ही देखते मौत हो जाने का दुखद घटनाक्रम सामने आया है।  प्राप्त जानकारी के अनुसार पटेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत राजाबंदी के पास रनेह गांव से लौटते समय हिंडोरिया निवासी दिलीप पिता ओंकार शर्मा उम्र 38 वर्ष तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर लगने से सड़क पर गिरने के बाद दोबारा नहीं उठ सके।
उनके पीछे बाइक पर बैठे पिता ओमकार शर्मा 65 वर्ष और पुत्र पियूष पिता दिलीप शर्मा 6 वर्ष निवासी हिंडोरिया की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल से 108  एंबुलेंस से जबलपुर रेफर किया गया है। इधर ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया पुलिस आरोपी की तलाश और घटना की जांच में जुटी हुई है।
पारिवारिक विवाद में दंपत्ति ने खाया जहरीला पदार्थ.. दमोह। जिले के थाना मडियादो क्षेत्र में पारिवारिक कारणों से पति-पत्नी ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है. पुलिस सहायता की आवश्यकता है।सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में  एक मार्च को दोपहर 03:36 बजे प्राप्त हुई। जिस  पर तत्काल मडियादो थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। स्टाफ आरक्षक निशांत कुमार व पायलेट नीरज अहिरवार ने मौके पर पहुंचकर बताया कि पारिवारिक कारणों से पति पत्नी ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था.जिन्हें तत्काल डायल-112/100 जवानों ने एफ़ आर व्ही वाहन से ले जाकर शासकीय अस्पताल हटा में भर्ती करवाया.जहां पीड़ित पति -पत्नी का उपचार किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments