Ticker

6/recent/ticker-posts

नदी से निकलकर खेत में पहुंचे मगरमच्छ से पत्थरबाजी करते नजर आए ग्रामीण.. वीडियों वायरल होने के बाद रेंजर ने रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजा..

नदी से निकल खेत में पहुंचे मगरमच्छ से पत्थरबाजी

दमोह। तेजगढ़ क्षेत्र के ग्राम कलुआ दिनारी में नदी से निकाल कर खेत तक पहुंच गए एक मगरमच्छ के नजर आने के बाद ग्रामीण जन पत्थरबाजी करके उसे भगाने का प्रयास करते हुए नजर आए। वही मगरमच्छ भी पत्थरों से परेशान होकर खेत में भरे पानी के गड्ढे में घुसता हुआ नजर आया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार शाम दिनारी हाई स्कूल के पास पुलिया से निकल कर खेत में पहुच कर आराम फरमा रहे एक मगरमच्छ को देखने लोगों की भीड़ लग गई। लोगों की उपस्थिति के बाद भी मगरमच्छ ने जब कोई प्रतिक्रिया नहीं दी तो कुछ शरारती तत्वों ने उसके ऊपर पत्थर फेंकना शुरू कर दिए। इसके बाद मगरमच्छ वहां से आगे बढ़ता हुआ खेत में बने पानी के गड्ढे में चला गया। बाद में इसकी सूचना तेजगढ़ वन परिक्षेत्र अधिकारी तक पहुचने पर वन अमले को टीम को दिनारी गांव रवाना किया गया ।
ग्रामीणों का कहना है पास में ही ब्यारमा नदी होने के कारण यहां भारी भरकम मगरमच्छ हैं जो आए दिन आते रहते है। जिसको लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना रहता है। उल्लेखनीय है कि कोटखेड़ा तारादेही सर्रा झलौन तेजगढ़ इमलिया होते हुए निकली व्यारमा नदी में हजारों की संख्या में मगरमच्छों का बसेरा है यहां पर बड़ी संख्या में मगरमच्छों को देखा जा सकता है। इस संबंध में तेजगढ़ वन परिक्षेत्र अधिकारी नीरज पांडे ने बताया गया सूचना मिलते ही टीम को भेजा गया है मगरमच्छ का रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाएगा। विशाल रजक की खबर

Post a Comment

0 Comments