Ticker

6/recent/ticker-posts

सिग्रामपुर में बाइकों की भिड़ंत में तीन घायल जबलपुर रेफर.. इधर जहरीले पदार्थ के सेवन से गंभीर महिला तथा किशोरी तेंदूखेड़ा से जबलपुर रेफर..

बाइकों की भिड़ंत में तीन घायल जबलपुर रेफर

दमोह। जबलपुर स्टेट हाईवे पर सिंग्रामपुर में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें निजी वाहन से जबलपुर इलाज के लिए पहुंचाया गया है। हादसा सिंग्रामपुर के सोनकर मोहल्ला के पास हुआ, जहां दो बाइक आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। 
घायलों में से एक बाइक पर दो लोग सवार थे, जबकि दूसरी बाइक पर एक व्यक्ति सवार था। सभी घायलों को सिर में गंभीर चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को निजी वाहन से जबलपुर इलाज के लिए पहुंचाया गया है।
टू व्हीलर वाहन चालक मझौली निवासी बताए जा रहे हैं आरटीओ में रजिस्टर्ड गाड़ी नंबर से परिजनों को सूचित किया गया है सिग्रामपुर पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है
निवेश जैन की खबर

तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक महिला एवं नाबालिंग ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश, दोनों जबलपुर रेफर.. रविवार को तेन्दूखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो अलग अलग  ग्रामों से जहरीले पदार्थ खाने के मामले सामने आए हैं जिसमें पहला मामला थाना क्षेत्र के ग्राम दोनी में एक महिला एवं एक नाबालिंग बच्ची ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है ग्राम दोनाी की मनीषा पिता गनेश अहिरवार उम्र 25 ने घर में बच्चे के साथ मारपीट के मामले को लेकर जहरीला पदार्थ खा लिया था जिसे आनन-फानन में 108 वाहन की मदद से इलाज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर महिला का इलाज किया जा रहा है।
 वहीं दूसरी घटना ग्राम बम्होरी की 17 वर्षीय बालिका ने दोपहर में अज्ञात कारण के चलते जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की गई। जिसे भी इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था लेकिन हालत गंभीर होने के चलते बालिका को तत्काल 108 की मदद से मेडीकल कालेज जबलपुर रेफर कर दिया गया दोनो ही मामलो में अस्पताल की सूचना पर पुलिस मामले की जाॅच कर रही है
बड़ी खेरमाई मंदिर में श्रीमद् देवी भागवत कथा के दूसरे दिन उमड़ी भक्तों की भीड़..  तेंदूखेड़ा नगर के गौरैया नदी के तट पर स्थित बड़ी खेरमाई मंदिर में चल रही श्रीमद् देवी भागवत कथा के दूसरे दिन आचार्य पंडित गोपाल शास्त्री ने यजमानों के द्वारा देवताओं का आवाहन किया गया इसके पश्चात आवाहित देवी देवताओं का पूजन पाठ अभिषेक किया गया साथ ही ग्रामाचार्य देवकरण तिवारी, रोहित पाठक और शिवकुमार पांडेय के द्वारा मंत्रोचारण किया गया। 

दोपहर तीन बजे से श्रीमद् देवी भागवत कथा में बृंदावन से पधारे राष्ट्रीय कथा प्रवक्ता रामनयन महाराज ने मां दुर्गा की महिमा और उनके विविध रूपों से जुड़े प्रसंगों को बड़े ही रोचक और भावनात्मक रूप से कथा का बाचन किया। कथा में देवी भागवत पुराण के उन अध्यायों पर प्रकाश डाला गया, जो नारी शक्ति, धर्म और अध्यात्म की गहराई को उजागर करते हैं। कथावाचक ने श्रद्धालुओं को बताया कि यह कथा न केवल भक्ति का मार्ग प्रशस्त करती है, बल्कि जीवन में सत्य, धैर्य और समर्पण का महत्व भी सिखाती है। कथा के दौरान मां खेरमाई के चमत्कारों और उनकी कृपा से जुड़ी स्थानीय लोक कथाओं का भी जिक्र हुआ, कथावाचन के बीच-बीच में भक्ति भजनों की प्रस्तुति ने माहौल को और भी आध्यात्मिक बना दिया। “जय माता दी” और “खेरमाई माता की जय” के उद्घोष से पूरा मंदिर परिसर का पंडाल गूंजायमान रहा। दूसरे दिन कथा सुनने के लिए न केवल तेंदूखेड़ा बल्कि आसपास के गांवों और क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे वैसे तो नव रात्रि में सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों का तांता लगा रहता है मगर इस वर्ष कथा के इस आयोजन से अधिक संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।

 दोपहर में महिलाएं, पुरुष और बच्चे कथा के आयोजन का हिस्सा बने। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि कथा श्रोताओं और श्रद्धालुओं सभी को सुविधा प्रदान करने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। मंदिर परिसर में बैठने की व्यवस्था के साथ-साथ पेयजल और छाया के लिए विशेष पंडाल टेंट की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, सुरक्षा के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन का सहयोग भी लिया जा रहा है, ताकि किसी भी तरह की असुविधा न हो। कथा में शामिल होने आए श्रद्धालुओं ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि यह आयोजन उनके लिए एक आध्यात्मिक अनुभव है। तेंदूखेड़ा की रहने वाली दीपाली ने कहा, “मां खेरमाई की कृपा से नगर वासियों का जीवन धन्य है। इस कथा को सुनने से मन को शांति मिलती है और जीवन की परेशानियां दूर होती हैं।” वहीं, पास के गांव से आए एक श्रद्धालु ने कहा नवरात्रि के पावन पर्व और भारतीय नव वर्ष पर यह आयोजन हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है यह कथा हमें मां की महिमा और धर्म के मार्ग को समझाती है।” 

बड़ी खेरमाई मंदिर तेंदूखेड़ा का एक प्रमुख धार्मिक स्थल है, जो मां दुर्गा के रूप खेरमाई को समर्पित है। यह मंदिर अपनी प्राचीनता और चमत्कारों के लिए प्रसिद्ध है। स्थानीय मान्यताओं के अनुसार, मां खेरमाई भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण करती हैं। हर साल यहां क्वांर और चैत्र की नवरात्रि में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुंचते हैं और नौ दिन का व्रत रख कर अपनी मनो कामनाएं भगवती को प्रेषित करते हैं जिससे उनकी मनोकामनाएं भी फलीभूत होती हैं। आयोजन समिति के राजू नामदेव, चंद्रशेखर हजारी, राजेश शर्मा, गोपाल सिंह ठाकुर, संतोष सिंह ठाकुर, कमलेश शर्मा, जितेन्द्र नामदेव, राकेश शर्मा सहित सभी सदस्य प्रतिदिन अपनी सेवाएँ दे रहे है कार्यक्रम में वर्णित यजमान भूपत यादव पंचायत सचिव, शोभाराम नामदेव, सुधीर पटेरिया, उदयराम राय, बाला साहू, सुदामा साहू, हल्ले भाई यादव, बती बाई लोधी, अयोध्या बाई, कुसुम रानी साहू सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। विशाल रजक की खबर

Post a Comment

0 Comments