पिकअप की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत
दमोह।
कुंडलपुर मार्ग पर हिंडोरिया थाना अंतर्गत मंगलवार रात तेज रफ्तार पिकअप
के द्वारा बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मारे जाने का घटनाक्रम सामने आया
है। हादसे में गंभीर दोनो युवको के सिर से ज्यादा रक्त स्त्राव हो
जाने से जिला अस्पताल में एक को मृत घोषित कर दिया गया। वही दूसरे को गंभीर हालत में बलपुर रेफर किया गया था। लेकिन रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई।
हिंडोरिया थाना
क्षेत्र अंतर्गत लुहर्रा के पास मंगलवार रात तेज रफ्तार पिकअप क्रमांक
एमपी 17 जी 1582 ने बाइक क्रमांक एमपी 34 एमओ 9930 को जोरदार टक्कर मार दी।
जिससे बाइक सवार दोनों युवक सड़क से उछल कर दूर जा गिरे। और सर से अधिक रक्त स्राव हो जाने की वजह से काफी देर तक
मौके पर पड़े रहे। बाद में गंभीर हालत में घायल प्रदीप अठ्या एवं मलखान ठाकुर निवासी भदोली को हिंडोरिया अस्पताल ले जाया गया।
जहां प्रदीप को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि दूसरे युवक को जिला अस्पताल से बेहद गंभीर हालत में जबलपुर रेफर किया गया था। लेकिन रास्ते में जबेेरा के पास उसकी भी मौत हो गई। जिस पर उसे भी देर रात जिला अस्पताल वापस ले आया गया। बुधवार को सुबह पोस्टमार्टम कार्रवाई के बाद दोनों की शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।
इधर टक्कर मारने वाली पिकअप गाड़ी में भारी मात्रा में शराब भरी हुई थी जो किसी ठेकेदार की बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने टक्कर मारने वाली पिकअप को जप्त कर लिया है। इधर घटना की खबर से दोनों परिवारों के साथ भदौली गांव में मातम पसारा हुआ है।
पथरिया रोड पर बुलेरो की टक्कर से बाइक सवार एक की मौत, दो बच्चे गंभीर.. दमोह
जिले के पथरिया में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई,
जबकि दो स्कूली बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं। घटना देर रात की है जब
पिपरोधा गांव के स्कूली बच्चे परीक्षा समाप्त कर भोपाल से दमोह लौटे थे।
इन्हें लेने उनके अभिभावक स्टेशन पहुंचे थे। इसी दौरान बबलू पटेल अपनी बेटी
और गांव की एक लड़के को बाइक पर बैठाकर घर जा रहे थे कि पथरिया विरागोदयजैन मंदिर
के पास तेज रफ्तार बुलेरो वाहन क्रमांक MP 04 CG 8882 ने टक्कर मार दी और
मौके से फरार हो गई।
पीछे आ रहे ग्रामीणों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया,
जहां इलाज के दौरान बबलू पटेल की मौत हो गई, जबकि दोनों बच्चों की हालत
गंभीर बनी हुई है। इस घटना के बाद पथरिया पुलिस ने बुलेरो वाहन को अपने
कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त गाड़ी में कई लोग
सवार थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है और वाहन चालक की तलाश जारी है।
निगरानी शुदा 16 बदमाशों को वाउंड ओवर किया गया.. दमोह।
थाना कोतवाली द्वारा आगामी त्यौहारों के शांतिपूर्ण मनाए जाने हेतु आदतन
अपराधियों, निगरानी/ गुंडा बदमाशों को थाना कोतवाली में शिविर लगाकर वाउण्ड
ओवर किया गया। जिला दण्डाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक
दमोह द्वारा आगामी दिवसों में पड़ने वाले त्योहारों के शांतिपूर्ण तरीके
से मनाए जाने हेतु ज़िला दमोह के आदतन अपराधियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक
कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के पालन में आज
दिनांक 11.03.2025 को थाना कोतवाली में तहसीलदार दमयंतीनगर एवं थाना
प्रभारी कोतवाली निरीक्षक आनंद राज की उपस्थिति में शिविर लगाया गया। शिविर
में 02 प्रकरण में 04 अपराधियो के विरुद्ध धारा 170 BNSS एवं 14 प्रकरणों
में 14 अपराधियों के विरुद्ध धारा 126/135 BNSS के तहत प्रतिबंधात्मक
कार्यवाही की गई ।सभी अपराधियों को 50,000-50,000 रुपए की राशि से एक वर्ष
की अवधि के लिए वाउण्ड ओवर किया गया।
0 Comments