अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
दमोह। तेन्दूखेड़ा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं
जहां हादसों में लोगों की मौत हो रही है तो दर्जनों लोग घायल भी हो रहे हैं
लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा इस और कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं जिससे इन
हादसों को रोका जा सके शुक्रवार भी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले धनेटा
झलौन मार्ग पर एक बाइक सवार को अज्ञात टक्कर मारकर मौके से भाग निकला है
और बाइक सवार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो जाने का घटनाक्रम सामने आया
है। घटना की सूचना मिलने के 2 घंटे बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे जहां
दोपहर 12 बजे हुए हादसे में पांच बजे युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए
तेन्दूखेड़ा लाया गया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर
जांच में लिया गया है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार सुम्मेर सींग
पिता गंगाधर गौड़ उम्र 50 वर्ष निवासी फुलर थाना तारादेही का जो
रिश्तेदारी में शामिल होने के लिए बांदकपुर के पास किसी गांव गया था जहां
से वापस आते समय धनेटा और हरदुआ चौराहा के समीप किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर
मार दी और मौके से भाग निकला। हादसे में घायल बाइक सवार घटनास्थल पर ही
घायल अवस्था में पड़ा रहा है जहां कुछ ही घंटों में बाइक सवार की समय पर
इलाज नहीं मिलने से मौत हो गई। घटना की सूचना राहगीरों द्वारा वाहन 108 और
डायल 100 को दी गई जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली में
रखवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां
शाम साढ़े बजे पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया गया और
शव परिजनों के सुपुर्द किया। मामला जांच में लिया पुलिस द्वारा अज्ञात वाहन
की तलाश की जा रही है। आपको बता दें गुरुवार को भी तारादेही मार्ग पर बाइक
सवार दो लोगों को अज्ञात वाहन टक्कर मारकर भाग निकला था जहां दोनों बाइक
सवारों को गंभीर हालत में तेन्दूखेड़ा से जबलपुर रेफर किया गया था।
बटियागढ़ रोड पर वाहन चैंकिग के दौरान 73500 रूपये की चालानी कार्यवाही.. दमोह। जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गये निर्देशों के तहत जिले में परिवहन विभाग एवं यातायात विभाग लगातार कार्यवाही कर रहा हैं। इसी क्रम में दमोह.बटियागढ़ रोड पर परिवहन अधिकारी द्वारा वाहनों की चैंकिग की गई। जिला परिवहन अधिकारी श्री सोनी ने बताया इस दौरान 73500 रूपये की चालानी कार्यवाही की गई। इसमें बस में किराया सूची न होना बीमा पीयूसी ओवरलोड आदि पर कार्रवाही की गई।
0 Comments